Ad

Tag: PMJanDhanYoujna

सुश्री मायावती ने तो ४० हजार करोड़ के पार्क बनवा दिए फिर उस तरफ देखा भी नहीं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

बसपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाड़ी बहन सुश्री मायावती जी चौथी बार बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा चुन ली गई हैं और उन्होंने तत्काल नरेंद्र मोदी की जन धन योजना की ऐसी की तैसी कर दीओये बहन मायावती जी ने फरमाया है कि पी एम जन धन योजना एक छलावा मात्र ही है |बीमा राशि का लाभ भी बरसों दौड़ भाग करने के बाद ही मिलेगा|ओये गरीबों को पैसा सीधे दिया जाना चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण सुश्री मायावती ने तो पैसा जनता को सीधे देने के बजाय ४० हजार करोड़ के पार्क बनवा दिए थे |
अध्यक्ष पद की दौड़ में एक मात्र बहन जी ही थीं सो निर्विरोध चुने जाने की औपचारिकता निभानी ही थी |जहाँ तक सवाल सीधे पैसे देने की बात है तो आप जी की बहन जी जब मुख्य मंत्री थी तब उन्होंने उत्तर प्रदेश के गरीबों को सीधे पैसा देने के बजाय ४० हजार करोड़ रुपयों के स्टेचू पार्क बनवा दिए|सरकार छिन जाने के बाद पार्कों की तरफ देखा भी नहीं|

पी एम जनधन योजना को एक साथ ७७ हजार लोकेशंस पर लागू करके कई रिकॉर्ड बने

[नई दिल्ली]पी एम जनधन योजना को एक साथ ७७ हजार लोकेशंस पर लागू करके कई रिकॉर्ड बने
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ५ दम्पत्तियों को रुपे डेबिट कार्ड [ RuPay debit card ]+बैंक किट सौंप कर अपनी महत्वकांक्षी जन धन योजना से अनेकों रिकॉर्ड स्थापित किये |पहले दिन डेढ़ लाख अकाउंट खोले गए इस विशाल योजना के अंतर्गत १.५ करोड़ बैंक अकाउंट खोलने का लक्ष्य रखा गया है|एक दिन में इतने लोगों को बीमा कवरेज दिया गया|एक साथ ७७००० लोकेशंस पर योजना को लागू किया गया | इसका मुख्य उद्देश्य देश से फाइनेंसियल अनटचेबिलिटी को समाप्त करना है |
राज्यों की राजधानियों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रमुख शहरों व सभी जिला मुख्यालयों से एक साथ शुरू की गई इस योजना के पहले दिन ही १.5करोड़ खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है।
पी एम श्री मोदी ने कहा कि यह अभियान गरीबी मिटाने के लिए है। इससे गरीबी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बैंक खाता अर्थव्यवस्था से जुड़ने को लेकर पहला कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त को इसकी घोषणा की और 15 दिनों के अंदर इसकी शुरुआत करवा दी। 26 जनवरी तक लक्ष्य प्राप्त करना है
जनता का पैसा सीधे जनता के खाते में डालने के लिए खोले जा रहे इस अकाउंट से हर परिवार को बैंकिंग और कर्ज की सुविधाएं सुलभ हो जाएंगी। इससे उन्हें साहूकारों के चंगुल से निकलने+आपात जरूरतों के चलते पैदा होने वाले वित्तीय संकटों से खुद को दूर रखने +वित्तीय उत्पादों से लाभान्वित होने का अवसर मिलेगा। खाताधारक को डेबिट कार्ड और दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। आगे चलकर उन्हें बीमा और पेंशन उत्पादों के दायरे में लाया जा सकेगा
गौरतलब है कि इस योजना का नाम देने के लिए जिन्हें इनाम मिला वे ज़्यादातर ग़ैर हिंदी भाषी हैं जिसे पी एम ने राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi launching the ‘Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)’, in New Delhi on August 28, 2014.