Ad

Tag: PMNarendraModi

पीएम मोदी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर विदेश से कांग्रेस पर करारा प्रहार किया

[सैन जोस,कैलिफोर्निया,यूंएसऐ] भारत के पीएम मोदी ने एक बार फिर विदेश से भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर करार प्रहार किया
,मोदी ने अमेरिका से कांग्रेस पर परोक्ष निशाना साधा|
संप्रग सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार और कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद रॉर्बट वाड्रा का नाम लिये बिना उन पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में भ्रष्टाचार के चलन की निंदा की और दावा किया कि उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है।
अपने उपर कोई आरोप नहीं लगने को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि वह जियेंगे तो देश के लिए, मरेंगे तो देश के लिए ।
सैन जोस के सैप सेंट में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भ्रष्टाचार से देश को निराशा हुई और नाराजगी पैदा हुई ।
भ्रष्टाचार से निपटने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में राजनेताओं पर कुछ ही समय में आरोप लग जाते हैं। हमने किसी नेता के 50 करोड़ रूपये बनाने, किसी के बेटे के 100 करोड़ बनाने, किसी की बेटी के 250 करोड़ रूपये बनाने, किसी के दामाद के 1000 करोड़ रूपये बनाने की बात सुनी है। गौरतलब है के इससे पूर्व भी मोदी ने कांग्रेस के भ्र्ष्टाचार पर प्रहार कियेथे उस समय भी कांग्रेस द्वारा तीखी आलोचना की गई थी
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the Indian community at the SAP Centre, in San Jose, California on September 27, 2015.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी आरएसएस की वार्षिक बैठक में भाग लिया

[नयी दिल्ली] प्रधान मंत्री ने भी आरएसएस की वार्षिक बैठक में भाग लिया |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सरकार के बीच चल रही बैठक के तीसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इसमें शामिल हुए। भाजपा की सरकार बनाने के पश्चात अपनी तरह की यह पहली बैठक है जिसमें अनेकों मुद्दों पर चर्चा होने की चर्चा है
सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार के कई शीर्ष मंत्रियों ने आंतरिक सुरक्षा+नक्सल समस्या+जम्मू+कश्मीर की स्थिति सहित अनेकों मुद्दों पर हुई
चर्चा में शिरकत की।केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह+वित्त मंत्री अरूण जेटली+विदेश मंत्री सुषमा स्वराज+रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर+वेंकैया नायडू+अनंत कुमार इस बैठक में शामिल हुए

AAP Alleges PM But Request LG Jung To Intervene In Dilip Pandey Vehicle Run Issue

[New Delhi]Alleging PM AAP Request LG Jung To Intervene In Dilip Pandey Vehicle Run Issue
A group of AAP leaders today met Lt Governor Najeeb Jung and sought his intervention in the issue of the alleged attempt to “mow down” the party’s Delhi unit chief Dilip Pandey by a vehicle belonging to the city police, which it claimed is working as a “weapon” of Prime Minister Narendra Modi.
Dilip Pandey yesterday alleged that a Delhi police bus tried to run him over outside the Rajinder Nagar police station last night where protesting AAP volunteers were detained.
The party has also claimed that five of its volunteers, who were protesting outside Anand Parbat Police Station, over the alleged laxity by the force in the murder of a 19-year-old girl and later detained, are missing since last evening.
Sanjay Singh was accompanied by Dilip Pandey and party leader Ashutosh.