Ad

Tag: Police And Media Relations

पुलिस को मीडियाकर्मियों से कोई घटना नहीं छिपानी चाहिए:आई जी मेरठ जोन भवेश कुमार

[मेरठ ] : मीडियाकर्मियों से कोई घटना नहीं छिपानी चाहिए क्योंकि पुलिस भी मीडिया सिस्टमएक हिस्सा है| सही और तथ्यात्मक जानकारी मीडिया को यथा शीघ्र दी जानी चाहिए जिससे दोनों के संबंधों में अनावश्यक तनाव नही आयेगा और आपसी संबंध बेहतर होंगे |आम जनता में भी सकारात्मक संदेश जाएगा। यह गुरु मंत्र आइजी मेरठ जोन भवेश कुमार ने अपने अधिनस्थों को दिया| इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
शुक्रवार को गंगानगर के दिवाईदर रोड स्थित आइआइएमटी कालेज में पुलिस कार्यशाला के दूसरे दिन मेरठ जोन के 150 थानों में से 800 के करीब मुंशी, दीवान और कार्यालयों में तैनात पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में अफसरों ने अपने अनुभव सामने रखे। मीडिया और महिलाओं के साथ थानों में होने वाले व्यवहार चर्चा के मुख्य मुद्दे रहे|
– थाने में आने वाले सफेदपोशों को सैल्यूट करना बंद करें, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। अपने अफसरों की बातों पर विशेष ध्यान दें और सबसे ज्यादा पीड़ितों की समस्या सुनें। के. सत्यानारायण, डीआइजी+ दीपक कुमार, एसएसपी, मेरठ+नितिन तिवारी, एसएसपी गाजियाबाद।
आदि ने भी अपने अधिनास्थों का मार्ग दर्शन किया|
अधिकारियों ने कहा कि[१] थानों में आने वाले कथित सफ़ेद पोशों को सम्मान देना बंद किया जाना चाहिए|[२]थानों की साफ़ सफाई[हाउस कीपिंग ] व्यवस्था ठीक होनी चहिये[३] थानेदारों को कम से कम छह घंटे थानों में डयूटी देनी चाहिए
– एएसपी स्वप्निल ममगई+ एसपी क्राइम उदय शंकर सिंह+ सीओ क्राइम मनीष कुमार मिश्र,+सीओ सदर देहात विजय प्रताप यादव+ सीओ ट्रैफिक हफीर्जुरहमान, +सीओ किठौर अरविंद कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।