Ad

Tag: PoliceTransfers

खट्टर सरकार का पुलिस में बड़े बदलाव का दावा मगर2आईपीएस के विवाद पर रुख नरम ही दिखाया

[चंडीगढ़]खट्टर सरकार का पुलिस में बड़े बदलाव का दावा मगर गुडगाँव में 2आईपीएस के विवाद पर रुख नरम ही दिखाया |चुनाव आचार सहिंता अवधि के पूर्ण होते ही प्रदेश में तबादलों का दौर भी शुरू हो गया है |बृहस्पतिवार तक 10 आईपीएस और हरियाणा प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों को इधर से उधर किया जा चूका है
शुक्रवार शाम सिविल लाइन्स स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पहली बार इस विवाद को लेकर मुंह खोला।उन्होंने विवाद को जांच के घेरे में धकेलते हुए कहा कि जो भी गलत होगा सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। किसी को बचाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक-क्राइम को सात दिन के भीतर जांच करने को कहा गया है।
वैसे एसीपी राजेश कुमार का तबादला होने के बाद पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क और संयुक्त पुलिस आयुक्त भारती अरोड़ा दोनों के खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है।
इसके साथ ही प्रदेश की हरियाणा सरकार ने हरियाणा पुलिस में बड़ा बदलाव का दावा भी किया है।
अभी तक राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के चलते तबादलों पर रोक थी लेकिन आचार संहिता खत्म होने के बाद अब सरकार ने तबादलों का सिलसिला शुरू कर दिया है।
लेकिन गुड़गांव में विवादित दोनों पुलिस अधिकारियों [१]नवदीप सिंह विर्क [२] भारती अरोड़ा को छेड़ा नहीं गया है
कम से कम पहली सूची में उनका नाम नही है।