Ad

Tag: PoliceVerification

पासपोर्ट के लिए आधार+बायोमेट्रिक्स के पश्चात् पुलिस का दंड क्यों


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां!औए अब तो पास पोर्ट ऑफिस सभी जिलों में खुलने शुरू हो गए|अब तो केवल अपने शहर के पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाओ और अपने कागजातों की जांच के साथ बायोमेट्रिक्स प्रणाली की औपचारिकता पूरी करो और घर बैठे बैठे तीन माह में अपना पासपोर्ट पाओ |

झल्ला

भोले सेठ जी !पासपोर्ट के लिए आधार+बायोमेट्रिक्स के पश्चात् पुलिस का दंड क्यों
जब आधार लिंक होगया|बायोमेट्रिक्स प्रणाली हो गई तब ये पुलिस वेरिफिकेशन का ढंड क्यों

जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने के बाद लोगों को गाजियाबाद जाने से छुटकारा मिलेगा। ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन करने के बाद समय और तिथि दी जाएगी। जिसके बाद अपने शहर के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर डॉक्युमेंट जांच और बॉयोमेट्रिक्स प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद अगले तीन महीने के अंदर आपके पते पर पासपोर्ट आ जाएगा।