Ad

Tag: PowerFailure

जग में आनंद भयो,यूंपी में छायो अन्धकार, हाथी घोड़ा पालकी जय सपा राज की

[मेरठ]
जग में आनंद भयो
यूंपी में छायो अन्धकार
जय सपा राज की
हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैय्या लाल की
जग में आनंद भयो,यूंपी में छायो अन्धकार, हाथी घोड़ा पालकी जय सपा राज की
जीहां जिस समय पूरे विश्वमे कृष्ण जन्माष्टमी की खुशियाँ लुटाई जा रही थी उस समय भी मेरठ में बिजली विभाग की महिमा से कृष्ण पक्ष को ही महत्त्व दिया गया| जिसके फलस्वरूप कृष्ण का जन्म जेनरेटरों की घड़घड़ाहट में हुआ |यूं पी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के कर्णधार यादव हैं जिन्हें भगवान कृष्ण का वंशज
माना जाता है उनके राज में उनके ही इष्टदेवके जनमोत्स्व पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया |त्यौहार पर पूर्ण बिजली देने के पावर कार्पोरेशन के तमाम दावे हमेशा की तरह धराशाई हो गए |अल्पकाल में तीन बार बिजली के दाम बढ़ाने पर भी छेत्र में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जा सकी | अनेकों स्थानो पर चार घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति ठप्प रही|मोदीपुरम के बिजली घर की नाकामी के फलस्वरूप मेरठ की सबसे बढ़ी कालोनी गंगानगर में कृष्ण जन्म के समय भी अन्धकार छाय रहा |
देशभर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया और ‘हरे कृष्ण हरे राम’ तथा ‘गोविंदा आला रे’ के भजनों के साथ भक्तगण उल्लास के साथ जन्माष्टमी की खुशियां मनाई गईलेकिन बिजली विभाग की नाकामी के कारण जनता में रोष भी देखा गया
सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी और प्रभातफेरियां भी निकाली गयीं। इस अवसर पर जगह-जगह कृष्ण-लीलाओं और रास-लीलाओं के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गयी।
अनेक मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूध, दही, शहद, घी और खांड़ के पंचामृत से भगवान का ‘अभिषेक’ किया गया।