Ad

Tag: Pranab mukherji

PM Hasina met Prez Pranab And Condoled Demise of his Wife Surva

[New Delhi]PM Hasina met Prez,Pranab And Condoled Demise of his Wife
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina today met President Of India Pranab Mukherjee and offered her condolences on the demise of his wife Surva.
She also visited the 13, Talkatora Road residence of Abhijeet Mukherjee, the President’s son, and placed a wreath on Surva Mukherjee’s body, which has been kept there to enable people to offer their last respects.
Suvra died yesterday. She was 74.
Hasina arrived here from Dhaka this morning to attend the funeral of Suvra and was received at the airport by External Affairs Minister Sushma Swaraj.

राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने बैसाखी के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी

Prime Minister Dr Man mohan singh Greets On Baisakhi

Prime Minister Dr Man mohan singh Greets On Baisakhi

राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने बैसाखी के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने बैसाखी, बहाग बिहू, विशु, पुथंडु, वैसाखदि और मेसादि के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी
अपने संदेश में डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि फसल कटाई ऋतु के दौरान ये पारंपरिक नव वर्ष के पर्व किसानों के लिए धन्यवाद प्रकट करने और नई शुरुआत एवं अगले वर्ष की योजना बनाने का अवसर है। ये पर्व देश भर में विविधता में भारत की एकता के जश्न के रूप में भी मनाए जाते हैं।
मैं कामना करता हूं कि ये पर्व सबके लिए शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य एवं खुशी लेकर आएं।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने बैसाखी के अवसर पर बधाई संदेश में कहा है:-
” मैं बैसाखी के हर्षपूर्ण अवसर पर अपने देश के सभी लोगों, और खासतौर से खेती-बाड़ी में संलग्न अपने सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा ” बैसाखी फसल कटाई की ऋतु के आरंभ का प्रतीक है जो खुशी और समृद्धि लेकर आती है। यह जश्न का समय होता है और ऐसा अवसर होता है जब हम भरपूर फसल के लिए कुदरत के प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं और आने वाले समय मेें भी निरंतर समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं।
मैं कामना करता हूं कि यह पर्व राष्ट्र के रूप में हमारे रिश्ते को और मजबूत करे और शांति एवं भाइचारा बनाए रखे। आइए, इस दिन राष्ट्र की प्रगति और खुशी के लिए तहे दिल से योगदान करने के अपने इरादे को और मजबूत करें। ”

राष्‍ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने श्री राम के जीवन और उनके कार्यों के अनुरूप ढालने की प्रेरणा लेने का आह्वाहन किया

राम नवमी पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने श्री राम के जीवन और उनके कार्यों के अनुरूप ढालने की प्रेरणा लेने का आह्वाहन किया|
राष्ट्रपति ने की देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने रामनवमी के अवसर पर अपने संदेश में कहा है
“रामनवमी के पावन अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम निस्वार्थ सेवा, उच्चतम मनोबल तथा नैतिकतापूर्ण सिद्धांतों के मूर्त रूप हैं। यह त्योहार हमें अपने जीवन को श्री राम के जीवन और उनके कार्यों के अनुरूप ढालने की प्रेरणा दे। आइए, हम सदाचार के उनके महान संदेश के प्रसार का प्रयास करें तथा एक महान राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वयं को पुन: समर्पित करें।”

राष्ट्रपति ने वि‍शेष आवश्यकता वाले बच्चों को समर्थन और अवसर देने की आवश्यकता पर बल दिया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वि‍शेष आवश्यकता वाले बच्चों को बराबर का समर्थन और अवसर देने की आवश्यकता पर बल दिया |
उन्होंने कहा कि समर्थन और अवसर देने से वि‍शेष जरूरतों वाले बच्‍चे भी उतने ही अच्‍छे होते है, जि‍तने दूसरे सामान्य बच्‍चे|
सरकार वि‍कलांग लोगों को समान अवसर प्रदान करने की दि‍शा में काम कर रही है। नागरि‍कों को भी सरकार के साथ इस काम में हाथ बटाना चाहि‍ए।
राष्‍ट्रपति‍ श्री प्रणब मुखर्जी ने स्‍वतंत्रता दि‍वस पर राष्‍ट्रपति‍ भवन के वि‍शेष बच्‍चों से बातचीत की।
राष्‍ट्रपति‍ ने बच्‍चों से कहा कि‍ समर्थन और अवसर देने से वि‍शेष जरूरतों वाले बच्‍चे उतने ही अच्‍छे होते है, जि‍तने दूसरे बच्‍चे। वि‍शेष आवश्‍यकता वाले बच्‍चों के साथ संवेदना दि‍खानी पड़ती है, उनमें अपनी योग्‍यता साबि‍त करने की भरपूर क्षमता होती है।
प्रत्‍येक बच्‍चा ईश्‍वर का रूप होता है और वि‍शेष बच्‍चे उससे अलग नहीं होते। राष्‍ट्रपति‍ने कहा कि‍ हमें इस बात का वि‍श्‍वास होना चाहि‍ए कि‍ कोई भी व्यक्ति कुछ बनना चाहता है, वह बनने की क्षमता रखता है। जरूरत उसे अवसर देने की होती है।
राष्‍ट्रपति‍ ने अभि‍भावकों से कहा कि‍ वे अपने संघर्ष में अकेले नहीं है, बच्‍चों के पालन-पोषण में पूरा राष्‍ट्रपति‍ भवन उनके साथ है। उन्‍होंने कहा कि‍ वि‍कलांग बच्‍चों के पालन-पोषण में जि‍न कठि‍नाइयों का सामना करना पड़ता है, उसे समझने की जरूरत है। श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि‍ वे चाहेंगे कि‍ वि‍शेष जरूरतों के लायक बच्‍चों और बड़ों की देखभाल में राष्‍ट्रपति‍ भवन एक मॉडल बने और बाकी देश के लि‍ए उदाहरण साबि‍त हो। राष्‍ट्रपति‍ ने कहा कि‍ वे चाहेंगे कि‍ राष्‍ट्रपति‍ भवन शांति‍, सौहार्द, मि‍त्रता और एकता का उदाहरण बनें।
इस अवसर पर राष्‍ट्रपति‍ की सचि‍व श्रीमती ओमि‍ता पॉल ने कहा कि‍ वि‍शेष जरूरत वाले राष्‍ट्रपति‍भवन के बच्‍चों के साथ राष्‍ट्रपति‍की बातचीत वि‍शेष बच्‍चों की मौजूदगी को मान्‍यता देने का एक प्रयास है। पहली बार यह पहल हुई है।
बच्‍चों की देखभाल के लि‍ए ‘रि‍स्‍पाइट केयर सेंटर’ स्‍थापि‍त कि‍या जा रहा है ताकि‍पेशेवर लोग वि‍शेष बच्‍चों की देखभाल कर सकें। इस बात का प्रयास कि‍या जाएगा कि‍प्रत्‍येक बच्‍चा स्‍कूल जाने की उम्र में स्‍कूल पहुंचे और शि‍क्षा प्राप्‍त करे। वि‍शेष जरूरतों वाले बच्‍चों के अभि‍भावकों/परि‍वारों के प्रशि‍क्षण के लि‍ए कार्यशालाएं आयोजि‍त की जाएंगी। एक सोशल क्‍लब बनाया जाएगा जहां वि‍शेष जरूरतों वाले वयस्‍क संगठि‍त रूप से समय-समय पर फि‍ल्‍म देखने जैसी गति‍वि‍धि‍यां कर सकें।

President of India extended greetings to the Government and People of Pakistan on the Occasion of the Independence Day of this neighboring Country

India extends greetings and felicitations to the Government and People of Pakistan on the Occasion of the Independence Day of this neighboring Country
The President of India, Shri Pranab Mukherjee has extended greetings and felicitations to the Government and people of Pakistan on the occasion of the Independence Day of Pakistan (August 14, 2013)
In a message to his counter part in Pakistan Asif Ali Zardari, the President has said, “on the occasion of the Independence Day of Pakistan, I have the pleasure of conveying, on behalf of the Government and the people of India, our felicitations to the Government and the people of Pakistan.
I take this opportunity to reiterate India`s commitment to building a friendly and cooperative relationship with Pakistan that leads to peace in our region and progress and prosperity of our peoples”.President of India to address the nation tomorrow on the eve of Independence Day 2013
Apart from the above Shri Mukherjee will address nation tomorrow on the eve of India’s 67th Independence Day.
The address will be telecast over all channels of Doordarshan in English from 7 P.M. onwards followed immediately by its Hindi translation. AIR will broadcast the regional language versions of the address over its regional channels from 9.30 P.M. onwards.

भारत के राष्‍ट्रपति ने ब्रिटेन में राजकुमार के जन्म की , महारानी एलिजाबेथ द्वितीय[दादी] को, बधाई दी

ब्रिटेन के नए राजकुमार

ब्रिटेन के नए राजकुमार

भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने ब्रिटेन में राजकुमार के आगमन की , महारानी एलिजाबेथ द्वितीय[दादी] को, बधाई दी
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को राज परिवार में सबसे छोटे सदस्‍य के आगमन पर बधाई दी है।
New Prince Of Britain With PARENTS

New Prince Of Britain With PARENTS


अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘राज परिवार में सबसे छोटे सदस्‍य के आगमन के समाचार से भारत में हर्ष और उल्‍लास का माहौल है। इस आनंद के अवसर पर मैं भारत की जनता+ भारत सरकार + अपनी तरफ से कैम्ब्रिज के ड्यूक +डचेस को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हम शाही दम्‍पती और नवजात राजकुमार की प्रसन्‍नता और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करते हैं।