Ad

Tag: PremSinghChandumazra

लोकसभा में गुरु तेगबहादुर साहब को श्रद्धांजलि देने के बजाय सांसदों ने हंगामा कर सदन भंग कराया

[नई दिल्ली]लोकसभा में गुरु तेगबहादुर साहब को श्रद्धांजलि देने के बजाय सांसदों ने हंगामा कर सदन भंग कराया
गुरु तेगबहादुर साहब के शहीदीदिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किये जाने की लोक सभा में उठी मांग
गुरु नानक की आध्यात्मिक गद्दी के नौवें वारिश गुरु तेग बहादुर साहब ने तिलक और जनेऊ की रक्षार्थ स्वयं कातिल हुकुमरानों के समक्ष प्रस्तुत होकर शहादत की अनूठी मिसाल पेश की थी |आज गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस है |विश्व भर के गुरुद्वारों में विशेष समागम हो रहे हैं=नगर कीर्तन निकले जा रहे हैं और लंगर छकाया जा रहा है|
लोक सभा में भी हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर साहब के शहीदी दिवस को राष्ट्रीय शहीदी दिवस घोषित किये जाने की मांग की गई|शिरोमणि अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने आज के दिन को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित किये जाने की मांग की और उन्होंने लोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर शहीदी को सलाम करने का आग्रह किया |लेकिन संसद में आज कावेरी+राम मंदिर निर्माण+राफेल को लेकर हंगामा होता रहा और सदन की कार्यवाही भंग कर दी गई