Ad

Tag: PresidentADCs

ऐड्ज़-डि-कैम्‍प (ADC) राज्‍य के मुखिया का सबसे महत्‍वपूर्ण सहयोगी होता है:राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

[नई दिल्ली] ऐड्ज़-डि-कैम्‍प (ADC) राज्‍य के मुखिया का सबसे महत्‍वपूर्ण सहयोगी होता है|
राष्‍ट्रपति ऐड्ज़-डि-कैम्‍प (एडीसी) के पहले आधिकारिक पुनर्मिलन का राष्‍ट्रपति भवन में 04 मई, 2014 को आयोजन किया गया। इस सम्‍मेलन में न केवल देश से बल्कि अमेरिका+ऑस्‍ट्रेलिया+ इंग्‍लैड+ मिस्‍त्र + संयुक्‍त अरब अमीरात जैसे अनेकों देशों से भी सलाहकारों ने भाग लिया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वह एडीसी को न केवल राष्‍ट्रपति का निरंतर साथी मानते हैं, बल्कि उन्‍हें राज्‍य के मुखिया का सबसे महत्‍वपूर्ण सहयोगी भी समझते हैं। उन्‍होंने कहा कि यहां उपस्थित हर एडीसी अपने प्रख्‍यात पूर्ववर्ती से जुड़ा रहा था। उन्‍होंने यह अनुरोध किया कि उन्‍हें यह सदैव ध्‍यान रखना चाहिए कि वे कभी भी यहां मेहमान नहीं थे, बल्कि वे उस भवन के निवासी थे, जिसका हर हिस्‍सा न केवल शाही इतिहास से जुड़ा हुआ है, बल्कि यह हमारे देश+यहां के लोगों+उनके भविष्‍य से भी जुड़ा हुआ है।
इस कार्यक्रम में स्‍वतंत्रता के पश्‍चात् सभी प्रेजीडेंसी का विगत और वर्तमान में प्रतिनिधित्‍व करने वाले एडीसी ने भाग लिया। श्री सी. राजगोपालाचारी के एडीसी रियर एडमिरल (रिटा.), कृपाल सिंह, डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद के एडीसी एयर मार्शल (रिटा.), एम. एम. सिन्‍हा सबसे पुराने भूतपूर्व एडीसी और लेफ्टि. जनरल रामेश्‍वर यादव, डी. जी. इन्‍फैन्‍ट्री और लेफ्टि. जनरल एस. के. गडोक, कमांडेट स्‍टाफ कॉलेज वेलिंगटन सबसे वरिष्‍ठ सेवारत पूर्व एडीसी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee meeting the reunion of Former Aides-de-camp (ADC) to the President of India, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on May 04, 2014.