Ad

Tag: PresidentBarackObama

बराक ओबामा ने भारत में नयी सरकार के साथ काम करने में एक बार फिर उत्सुकता दिखाई

बराक ओबामा ने भारत में नयी सरकार के साथ काम करने में एक बार फिर उत्सुकता दिखाई है |अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा भारत में नयी सरकार के प्रति उत्सुकता दिखाते हुए नयी दिल्ली के साथ मिलकर काम करने का निश्चय दोहराया है।
ओबामा ने बीते दिन अपने बयान में कहा ‘‘चुनाव के परिणामों की घोषणा होने के बाद नयी सरकार के गठन को लेकर तथा आने वाले वर्षों को परिवर्तन कारी बनाने की खातिर भारत के नए प्रशासन के साथ मिल कर काम करने के लिए हम उत्सुक हैं।’
भारतीय सत्ता प्राप्ति की और अग्रसर भारतीय जनता पार्टी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस बयान का स्वागत किया है |ओबामा के बयान का स्वागत करते हुए भाजपा ने कहा कि नयी दिल्ली में नयी सरकार का सभी देश सहयोग करेंगे।

American Taxpayers Will Get Detail Expenditure Of Every Dollar They Pay In Tax

American taxpayers Will Get Detail Of Every Dollar They Pay In Tax . President Barack Obama In his 2011 State of the Union address, promised that, for the first time ever, American taxpayers could go online and see exactly how their federal tax dollars are spent. And for the fourth year in a row, he’s keeping that promise.
Few Fields Where TAX Dollars Are Being Spent
[1] Health care 25.19%
[2]National Defense 24.79%
[3]Veterans Benefits 5.44%
[4]International Affairs 1.82%
[5]Immigration, Law Enforcement, and Administration of Justice 2.06%
[6]Agriculture 1.15%

Best Half Of Ist Man Of 1st Country U S A Was First College Goer In Her Family

Best Half Of Ist Man Of 1st Country U S A Was First College Goer In Her Family .
White House has issued a special video message from the First Lady Michelle Obama in which she talks about being the first in her family to attend college.
This video is part of the “I’m First” storytelling project, which lifts up the stories of first-generation college students in order to inspire future generations.In this message Michelle has encouraged Freshers In the colleges.
First Lady says in her video, “no matter where you come from or how much money your family has, I want you to know that you can succeed in college, and get your degree, and then go on to build an incredible life for yourself.”Neither of my parents graduated from college, so when I got to campus as a freshman, I’ll admit I was a little overwhelmed. I didn’t know how to choose my classes or find the right classrooms. I didn’t even know how to furnish my own dorm room. In fact, when I moved in, I realized that I hadn’t even packed the right size sheets for my bed.
Mine were way too short. So that first night, I slept with my legs sticking out past the end of the sheets, rubbing up against one of those old plastic mattresses… and I ended up sleeping that way for my entire freshman year.
But here’s the thing – I may not have had the right sheets, but I learned pretty quickly that I had what it took to succeed in college.
Sure, there were moments when I had doubts. At first, I even worried that maybe I just wasn’t as smart as some of my classmates. But soon enough I realized that that was all in my head. I was just as smart as everyone else – and I had just as much to contribute – I just had to have the confidence to believe in myself and the determination to work hard and ask for help when I needed it.
So that’s my message to all of you – no matter where you come from or how much money your family has, I want you to know that you can succeed in college, and get your degree, and then go on to build an incredible life for yourself.
That’s been my life story, and my husband’s as well. And if you’re willing to put in the time and the effort, I want you to know that it can be your story too.
Michelle wishes best of luck to all those who are sailing in the same boat .

आतंकवाद से जूझ रहे भारत और अमेरिका के पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने की शुरुआत की

आतंकवाद से जूझ रहे भारत और अमेरिका के पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने की शुरुआत की आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय अपराध के खतरे का सामना करने में अग्रणीय भारत और अमेरिका की पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने के लिए दो दिवसीय सम्मलेन का शुभारम्भ किया | केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस सम्मेलन का शुभारंभ किया|
इस महत्व पूर्ण सम्मलेन का आयोजन भारत के गृह मंत्रालय ने किया है । इस अवसर परकेंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि दोनों देशों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य के साथ यह सम्मेलन अमरीका के साथ हमारे द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार में महत्वपूर्ण तत्व है। रणनीतिक भागीदारों के रूप में हम एक दूसरे की आतंरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए अधिक कार्य कर सकते हैं।
श्री शिंदे ने कहा कि भारत और अमरीका जैसे देश आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय अपराध के खतरे का सामना करने के प्रयासों में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हम ऐसे आतंकी समूहों और आपराधिक सिंडिकेट का प्रमुख लक्ष्य हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि इसी खतरे के मद्देनजर दोनों देशों को भारत अमरीका गृह सुरक्षा संवाद शुरू करने की प्ररेणा मिली। यह हमारे बढ़ते आपसी सुरक्षा सहयोग का मुख्य तत्व है। यह संवाद नवंबर 2010 में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के फलस्वरूप शुरू हुआ।
श्री शिंदे ने कहा कि हमारे गृह सुरक्षा संवाद का मुख्य क्षेत्र अपने शहरों को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि बड़े आतंकी हमले जानबूझकर खासतौर से बड़े और घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रो में किए जाते हैं ताकि अधिक से अधिक नुकसान हो। अमरीका न्यूयार्क में और भारत मुंबई आतंकी हमले का शिकार बना।
गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की ज़रूरत है ताकि क्षेत्रीय एवं संघीय एजेंसी एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर सकें। उन्होंने कहा कि भारत अपराध की रोकथाम, अपराध का पता लगाने, फोरेंसिक विश्लेषण, बेहतर संचार प्रौद्योगिकियांे एवं यातायात प्रबंधन साधनों के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करने में अमरीका के भागीदार के रूप में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री श्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन, भारत में अमरीका की राजदूत सुश्री नैंसी पावेल, अमरीकी गृह मंत्रालय में सहायक मंत्री श्री डेविड हेमैन, गृह सचिव श्री अनिल गोस्वामी, सीमा प्रबंधन की सचिव सुश्री स्नेह लता कुमार, अतिरिक्त सचिव श्री खुर्शीद अहमद गनई, राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख और अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस सम्मलेन में अमेरिका के प्रतिनिधि मंडल में मुख्‍य शहरों के पुलिस प्रमुख तथा उनके प्रौद्योगिकी सहभागी शामिल हो रहे हैं भारतीय शिष्‍ट मंडल के प्रतिनिधियों में भारतीय राज्‍य पुलिस बल, अर्धसैनिक बल, प्रौद्योगि‍की सहभागी तथा कानून लागू करने वाली अन्‍य एजेंसियां शामिल रहेंगी|
सम्‍मेलन का लक्ष्‍य दोनों देशों के प्रौद्योगिकी सहभागियों का मार्ग प्रशस्‍त करना रहेगा जिससे अपराधों में प्रत्‍यक्ष कमी लाए जाने के लिए सतत प्रौद्योगिकी में सुधार तथा नागरिकों को अधिक सुरक्षित व जीने योग्‍य वातावरण उपलब्‍ध कराने के लिए निरंतर कार्यरत रहकर एक संस्‍थागत तंत्र विकसित किया जा सके। अपराध की जांच से संबद्ध सत्‍यता का निर्धारण करने के लिए साइबर सुरक्षा तथा फोरेंसिक विज्ञान का प्रयोग सम्‍मेलन के मुख्‍य बिन्‍दु रहेंगे।
दो दिन के सम्‍मेलन के दौरान समूह में हुई आकस्मिक घटनायें, सामुद्रिक सुरक्षा तथा कानून लागू किया जाना (यात्री तथा माल सुरक्षा), शहरी पुलिसीकरण में निगरानी तथा कमांड नियंत्रण, सामूहिक पारवहन प्रणाली में सुरक्षा तथा कानून लागू किया जाना, कानूनी रोक (ख़ुफिया) तथा जांच, अपराध संबंधी जांच और बहु अधिकार-क्षेत्र वाले जटिल वातावरण में फोरेंसिक तथा सामुदायिक नियंत्रण के प्रत्‍युत्‍तर में दोनों पक्ष अपना-अपना प्रस्तुतीकरण देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्‍व में गृह मंत्रालय का एक प्रतिनिधि मंडल आंतरिक सुरक्षा के विभिन्‍न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए मई, 2013 को अमेरिका गया था। विचार-विमर्श, दोनों देशों की कानून लागू करने वाली एजेंसियों के बीच परिचालन संबंधी समन्‍वय पर केंद्रित रहा। भारतीय पक्ष ने नई दिल्‍ली में पुलिस प्रमुखों का सम्‍मेलन आयोजित किए जाने का प्रस्‍ताव दिया जिसमें बड़े शहरों में पुलिसीकरण, महत्‍वपूर्ण आधारभूत ढांचा सुरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा संबंधित अन्‍य मामलों के संदर्भ में सफलता, सर्वोत्‍तम कार्यप्रणाली तथा उनके द्वारा हासिल हुई जानकारियों का आदान-प्रदान किया जा सके।
फ़ोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Sushilkumar Shinde lighting the lamp to inaugurate the India-US Police Chiefs Conference, in New Delhi on December 04, 2013.
The Ambassador of USA in India, Ms. Nancy J. Powell is also seen.

अमेरिकन यंग एडल्ट्स मात्र ५० $s में मेडिकल हेल्थ इन्शुरन्स का लाभ उठा सकते हैं

ओबामा केअर के सौजन्य से अब अमेरिकन यंग एडल्ट्स मात्र ५० $s में मेडिकल हेल्थ इन्शुरन्स का लाभ उठा सकते हैं | प्रेसिडेंट ओबामा के एक सहायक डेविड सिमस के अनुसार पहली अक्टूबर से प्रारम्भ हुए अफोर्डेबल केअर एक्ट यंग जेनेरेशन के लिए बेहद लाभ कारी साबित हो रहा है | हेल्थ &ह्यूमन सर्विस रिपोर्ट में बताया गया है कि हेल्थ इन्शुरन्स मार्किट प्लेस के आधे यंग एडल्ट लाभार्थियों को मात्र प्रति माह ५० $ का भुगतान ही करना होगा| एडवोकेसी ग्रुप [Jesse Lee ] जेस्सी ली ने अपने ब्लॉग में यह दावा किया है कि यंग अमेरिकन्स बड़ी संख्या में अफोर्डेबल केअर एक्ट के समर्थन में आ गए हैं|जनरेशन प्रोग्रेस की ऐनी जॉनसन [ Anne Johnson ] का दावा है कि यह स्कीम और अफोर्डेबल हो सकेगी|

अमेरिकन शट डाउन बिना वर या श्राप के फ़िलहाल टल गया,भारत में होता तो बिना शक कहते ये तो नूरा कुश्ती है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

अमेरिकन डेमोक्रेट चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये देखा हसाड़े डायनामिक प्रेजिडेंट बराक ओबामा का कमाल+ रिपब्लिकन्स ने भी मान लिया हसाडा जलाल + कर्ज सीमा संकट टल गया +ओये १६ दिन के शट डाउन का खत्म हो गया धमाल|अब तो हसाडी इकॉनमी एक बार फिर दुनिया के सर चढ़ कर बोलेगी|

झल्ला

अरे मेरे नहाते धोते साहब जी इस शट डाउन का कोई वर या श्राप नहीं दिख रहा| ना तो ओबामा केयर पर कोई सहमती बनी और ना ही इसे वापिस लिया गया उलटे $ 24 billion का नुक्सान अलग हो गया अगर यही भारत में होता तो इसे सरकार और विपक्ष की आपसी मिली भगत कहा जाता |नहीं समझे अरे भाई नूरा कुश्ती

नवल यार्ड के पश्चात अब व्हाईट हाउस में धमाका :पटाखा फेंकने वाला गिरफ्तार

नवल यार्ड में गोलीबारी के कुछ घंटो पश्चात ही व्हाईट हाउस की उत्तरी चहारदीवारी परिसर में ही पटाखा फैंकने की घटना घटी है|भाषा के ललित के झा के अनुसार
चहारदीवारी के भीतर पटाखा फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है । इसके बाद व्हाइट हाउस कर्मचारियों को वहां जाने से रोक दिया गया।
इससे पूर्व अमेरिका की राजधानी डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया वाशिंगटन [DC ] में उच्च सुरक्षा वाले ‘वॉशिंगटन नेवी यार्ड’में एक बंदूकधारीने अंधाधुंध गोलीबारी से भारतीय अमेरिकी नागरिक सहित कम से कम 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था|12 लोगों में से ज्यादातर लोग सैन्य अनुबंधकर्ता[ Contractors ] थे।बंदूकधारी आरोन एलेक्सि स्वयम भी टैक्सास के फोर्ट वर्द का एक सैन्य अनुबंधकर्ता था| हमला वर भी गोलीबारी में मारा गया है |इस घटना से व्यथित प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने गहरा शोक व्यक्त किया और २० सितम्बर तक राष्ट्रीय ध्वज को झुकाने के आदेश भी दिए हैं|

समर मेलबैग में इमीग्रेशन+मिडिल क्लास इकोनोमी+महंगाई आदि से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए

[अमेरिका] समर मेलबैग में इमीग्रेशन+मिडिल क्लास इकोनोमी+महंगाई आदि से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए|
वेस्ट विङ्ग में लीक से हट कर वेस्ट विंग वीक या . समर मेलबैग मनाया गया|इसमें अनेको प्रश्नों और समस्यायों को उठाया गया जिनका उत्तर भी दिया गया| चयनित प्रश्नों में अधिकतर ओबामा केयर से सम्बंधित थे| प्रश्न कर्ताओं ने इमीग्रेशन+मिडिल क्लास इकोनोमी+महंगाई+से सम्बंधित सवाल उठाये|इनके उत्तर में दोहराया गया कि प्रेजिडेंट ओबामा इमीग्रेशन और मिडिल क्लास के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और लगातार कांग्रेस पर दबाब बना रहे हैं| एक नागरिक ने शहद के व्हाईट हॉउस में प्रयोग पर भी रोचक जानकारी दी|
भविष्य में भी १६०० पेनसिलवेनिया आवेनुए [ 1600 Pennsylvania Avenue. ]. कि गतिविधिओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करने का आश्वासन दिया गया|
courtesy White house