Ad

Tag: PresidentSecretariat

वी.पी. सिंह बदनोर को बनाया पंजाब का राज्यपाल

[नई दिल्ली]वी.पी. सिंह बदनोर को बनाया पंजाब का राज्यपाल
राष्ट्रपति ने निम्नलिखित नियुक्तियां की
[१]श्री बनवारीलाल पुरोहित की असम के राज्यपाल के पद पर
[२]डॉ नजमा ए हेपतुल्ला की मणिपुर की राज्यपाल के पद पर
[३]श्री वी.पी. सिंह बदनोर की पंजाब के राज्यपाल के पद पर
[४]प्रो जगदीश मुखी की नियुक्ति अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उप राज्‍यपाल के पद पर की गई है। यह नियुक्ति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम ए.के सिंह के स्‍थान पर की गई है।
उपरोक्‍त नियुक्तियां संबंधित कार्यालयों में पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण करने की तिथियों से प्रभावी होंगी

‘क्वींस डे’ पर ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ 2nd की अच्छी सेहत की कामना

‘क्वींस डे’ पर ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ 2nd की अच्छी सेहत की कामना
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
प्रेजिडेंट मुखर्जी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उनके जन्मदिन (21 अप्रैल) पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत की जनता और सरकार की ओर से मुझे महारानी को उनके 90वें जन्मदिन के मंगल अवसर पर शुभकामनाएं और बधाई देते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है।’
भारत उन्हें और ब्रिटेन के साथ अपनी बहुमुखी रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देता है। उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से होने वाले संपर्कों ने हमारे दो महान देशों के बीच स्थायी दोस्ती और आपसी समझ को मजबूत किया है और उसे विस्तार दिया है। आपसी संबंधों को लेकर महारानी की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और हमारी जनता के बीच संबंधों के विकास को प्रोत्साहन देने वाला आपका नेतृत्व अद्वितीय है।
महारानी की अच्छी सेहत + कल्याण के लिए कृपया मेरी शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए।
मैं ‘क्वींस डे’ के अवसर पर भारत की जनता की ओर से ब्रिटेन के मित्रवत लोगों शुभकामनाएं देता हूं।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting Her Majesty the Queen Elizabeth II, of the United Kingdom, at Buckingham Palace, in London on November 13, 2015.

मणिपुर+मिजोरम के राज्यपाल का कार्यभार डाॅ. कृष्‍ण्‍ा कांत पॉल संभालेंगे: दुग्‍गल का इस्तीफा स्वीकृत

विनोद कुमार दुग्‍गल अब मणिपुर+मिजोरम के राज्यपाल का कार्यभार डाॅ. कृष्‍ण्‍ा कांत पॉल को सौंपेंगे
विनोद कुमार दुग्‍गल से मणिपुर और मिजोरम के राज्यपाल का कार्यभार मेघालय के राज्यपाल डाॅ. कृष्‍ण्‍ा कांत पॉल प्राप्त करेंगे
राष्‍ट्रपति ने मणिपुर और मिजोरम के राज्‍यपाल श्री विनोद कुमार दुग्‍गल का इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है।
राष्‍ट्रपति ने मणिपुर और मिजोरम के राज्‍यपाल कार्यालय में नियमित व्‍यवस्‍था होने तक मेघालय के राज्‍यपाल डाॅ. कृष्‍ण्‍ा कांत पॉल को मणिपुर और मिजोरम के राज्‍यपाल पद का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा है।
फोटो कैप्शन=फाइल फोटो
The Governor of Manipur, Shri Vinod Kumar Duggal calls on the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in New Delhi on August 29, 2014.

राष्ट्रपति ने हिन्दी सेवियों को सम्मानित किया

राष्ट्रपति ने हिन्दी सेवियों को सम्मानित किया
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (27 अगस्‍त 2014 ) को राष्‍ट्रपति भवन में एक समारोह में वर्ष 2010 और 2011 के लिए हिन्‍दी सेवी सम्‍मान प्रदान किए।
इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति ईरानी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव श्री अशोक ठाकुर और केंद्रीय हिन्‍दी संस्‍थान के निदेशक प्रो. मोहन उपस्‍थित थे।
[1]गंगाशरण सिंह पुरस्‍कार
हिन्‍दी प्रचार-प्रसार एवं हिन्‍दी प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 के लिए गंगाशरण सिंह पुरस्‍कार [१ ]श्री आर. एफ. नीरलकट्टी,[२ ]सुश्री पदमा सचदेव[३] श्री जान्‍हू बरूआ [४] डॉ. एस.ए. सूर्यनारायण वर्मा जबकि वर्ष 2011 के लिए डॉ. एच. बालसुब्रह्ण्‍यम, प्रो. रॉबिन दास, प्रो. टी. आर. भट्ट और श्री सिजगुरूमयुम कुलचंद्र शर्मा को दिया गया है।
[2]गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार
हिन्‍दी पत्रकारिता तथा रचनात्‍मक साहित्‍य के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार [१]श्री रवीश कुमार [२] श्री दिलीप कुमार चौबे जबकि वर्ष 2011 के लिए डॉ. शिवनारायण और प्रो. गोविन्‍द सिंह को दिया गया है।
[3]आत्‍माराम पुरस्‍कार
वैज्ञानिक एवं तकनीकी साहित्‍य एवं उपकरण विकास के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 का आत्‍माराम पुरस्‍कार [१]डॉ. अनिल कुमार चतुर्वेदी [२] श्री काली शंकर जबकि वर्ष 2011 के लिए यह पुरस्‍कार श्री महेश डी. कुलकर्णी और श्री विजय कुमार मल्‍होत्रा को दिया गया है।
[4]सुब्रह्मण्‍य भारती पुरस्‍कार
हिन्‍दी के विकास से संबंधित सर्जनात्‍मक/आलोचनात्‍मक क्षेत्र में उल्‍लेखनीय सेवाओं के लिए सुब्रह्मण्‍य भारती पुरस्‍कार दिया जाता है । वर्ष 2010 के लिए इस पुरस्‍कार से [१]प्रो. सुधीश पचौरी [२] डॉ. श्‍याम सुंदर दुबे को सम्‍मानित किया गया। जबकि वर्ष 2011 के लिए इस पुरस्‍कार से प्रो. दिलीप सिंह और प्रो. नित्‍यानंद तिवारी को नवाजा गया।
[5]महापंडित राहुल सांकृत्‍यायन पुरस्‍कार
हिन्‍दी में खोज और अनुसंधान करने तथा यात्रा विवरण आदि के लिए दिए जाने वाले महापंडित राहुल सांकृत्‍यायन पुरस्‍कार से वर्ष 2010 के लिए [१]डॉ. परमानंद पांचाल [२]प्रो. रघुवीर चौधरी को सम्‍मानित किया गया। जबकि वर्ष 2011 के लिए यह पुरस्‍कार प्रो. असगर वजाहत और श्री वेद राही को दिया गया।
[6]डॉ. जार्ज ग्रियर्सन पुरस्‍कार
विदेशी हिन्‍दी विद्वान को विदेशों में हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए डॉ. जार्ज ग्रियर्सन पुरस्‍कार वर्ष 2010 के लिए [१]प्रो. शमतोफ आजाद (उजबेकिस्‍तान) को दिया गया जबकि वर्ष 2011 के लिए इस पुरस्‍कार से प्रो. उ जो किम (दक्षिण कोरिया) को सम्‍मानित किया गया।
[7]पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्‍यनारायण पुरस्‍कार
भारतीय मूल के विद्वान को विदेशों में हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्‍यनारायण पुरस्‍कार दिया जाता है। वर्ष 2010 के लिए यह पुरस्‍कार [१]प्रो. मदनलाल मधु (रूस) और वर्ष 2011 के लिए श्री तेजेंदर शर्मा (यू. के) को दिया गया है।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee with the presenting the Hindi Sevi Samman Yojana Award for the Years 2010 and 2011, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on August 27, 2014.

मोदी सरकार ने अपने भरोसेमंद कल्याण सिंह सहित चार वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल बनाया

मोदी सरकार ने अपने चार भरोसे मंद वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल बनाया |
राष्ट्रपति ने आज चार नए राज्यपालों के नामो पर मोहर लगाईं| नए राज्यपाल निम्न हैं
क्र सं ======नाम=========पद =============प्रदेश ==
[1] श्री कल्याण सिंह ========राज्यपाल ==========राजस्थान Kalyan Singh Governor of Rajasthan;
[2]श्री वजुभाई रुदभई वाला ==राज्यपाल ============कर्नाटकVRudabhai Vala aGovernor of Karnataka;
[३]श्री चेन्नामनेनी विद्यासागर राव= राज्यपाल =======महाराष्ट्र Chennamaneni Vidyasagar Rao Governor of Maharashtra
[4]श्रीमती मृदुला सिन्हा =========राज्यपाल =========गोआ Smt. Mridula Sinha Governor of Goa.
उपरोक्त नवनियुक्त राज्यपालों द्वारा चार्ज लेने की तिथि से इनकी नियुक्ति की तिथि मानी जाएगी

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में लोचशील प्रणाली बेहद मजबूत होती है:प्रणब मुखर्जी

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में लोचशील प्रणाली बेहद मजबूत होती है:प्रणब मुखर्जी
वित्तीय मामलों के एक्सपर्ट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज भारतीय व्‍यापार सेवा के प्रशिक्षुओं और अधिकारियों को लोचशील प्रणाली की मजबूती का अध्याय पढ़ाया |
भारतीय व्‍यापार सेवा के आठ प्रशिक्षुओं और 20 अधिकारियों के एक समूह ने आज (25 अगस्‍त, 2014) राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में काफी बदलाव हुये हैं। सभी समय के लिए किसी नीति को प्रासंगिक नहीं माना जा सकता है। वही प्रणाली मजबूत होती है जो बदलते समय के साथ बदलाव के प्रति लोचशील हो। इसलिए हमारी नीतियां ऐसी होनी चाहिए जो अर्थव्‍यवस्‍था में लोचशीलता और मजबूती लाने में मददगार हो, ताकि हमारी अर्थव्‍यवस्‍था का विकास हो।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि पिछले वर्षों में विदेश व्‍यापार की भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है। भारत की विदेश व्‍यापार नीति में निर्यात पर मुख्‍य रूप से लगातार जोर दिया जा रहा है। विदेश व्‍यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) में ई-गवर्नेंस में वृद्धि और खुद डीजीएफटी की बदलती भूमिका के कारण अधिकारियों को अब व्‍यापार सुविधा प्रदाताओं के रूप में काम करना होगा, न कि केवल नियामकों के रूप में। इन योजनाओं के माध्‍यम से प्रत्‍येक चरण में व्‍यापार सुविधाओं को पूरा करना होगा, जिसमें किसी योजना की रूपरेखा तैयार करने से लेकर इन योजनाओं के माध्‍यम से निर्यातकर्ताओं को लाभ प्रदान करना शामिल है। व्‍यापार सुविधा प्रदाताओं के रूप में भारतीय व्‍यापार सेवा के अधिकारी हमारी आर्थिक आवश्‍यकताओं को पूरा करने में सक्षम होंगे।
भारतीय विदेश व्‍यापार संस्‍थान, नई दिल्‍ली में फिलहाल भारतीय व्‍यापार सेवा आठ प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि 20 अधिकारी देश के विभिन्‍न हिस्‍से में कार्यरत हैं।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee with the Probationers of Indian Trade Service (2006 & 2012 Batches) from Indian Institute of Foreign Trade and Indian Trade Service Officers (2004-2008 Batches), at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on August 25, 2014.