Ad

Tag: Price Rise

Priyanka Gandhi Slams Govt Over Price Rise

(New Delhi)Priyanka Slams Govt Over Price Rise
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra on Tuesday hit out at the government over spiralling prices of vegetables and essential commodities which is hitting the poor.
Priyanka Gandhi accused the government of picking pockets of the common man and also taking away their livelihood.
The BJP government has not just picked the pockets of the poor but also kicked on their stomach,” she said in a tweet in Hindi.

Mother Dairy Hikes Price of Cow Milk by 3 ₹ Per Ltr

(New Delhi) Mother Dairy Hikes Price of Cow Milk by 3 ₹ Per Ltr
Mother Dairy announced an increase in milk prices by up to Rs 3 per litre in Delhi-NCR
The new prices will be effective from Sunday
Prices of both token and poly pack milk have been increased in a range of Rs 2-3 per litre.
The price of bulk vended milk (token milk) has been hiked by Rs 2 to Rs 42 per litre.
In poly packs, full cream milk rate has been raised by Rs 2 to Rs 55 per litre. Price of half litre full cream milk has been hiked to Rs 28 from Rs 27.
Toned milk price has been hiked by Rs 3 per litre to Rs 45 while double-toned milk will now be sold at Rs 39 per litre compared to Rs 36.
Price of cow milk too has been raised by Rs 3 per litre to Rs 47 per litre.
Mother Dairy supplies more than 30 lakh litres of milk per day in the Delhi-NCR market through retail outlets.

महंगी “रसोई” में गैस कम खपेगी,ऐसे में मोदी भापा गैस के दाम बढ़ा कर राजनीतिक घाटे का सौदा क्यूँ करेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र मोदी की सरकार ने तीन महीने तक रसोई गैस+केरोसिन तेल के दाम नहीं बढ़ाने की घोषणा कर दी है| हम लोग पिछली यूं पी ऐ सरकार के झांसे में नहीं आने वाले |उन्होंने तो१० जनवरी को दाम बढ़ा कर मॉडल कोड आफ कंडक्ट के नाम पर हसाडे लिए पेंडिंग में डाल दिए थे | ओये खुश हो जा अब तो हसाड़ी CCEA ने भी कह दिया है कि रसोई गैस के दाम[ MMBTU] सितम्बर तक ४.२ $ ही रहेंगे|झल्ला

ओ मेरे सेठ जी कर दी न आपने व्यपारियों वाली बात| अरे फ़िलहाल महंगाई के कारण आम रसोई ठंडी चल रही हैं सो गैस की खपत भी कम होगी और ऐसे में गैस कंपनियों की आमदनी भी तो कम ही होगी | जाहिर है महंगी “रसोई” में गैस कम खपेगी, मोदी भापा तो ठहरा गुज्जू खुर्राट सो गैस के दाम बढ़ा कर राजनीतिक घाटे का सौदा क्यूँ करेगा |

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया:Ordinary Petrol & A T F Costly

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया है|सरकार ने सधारण पेट्रोल और एविएशन फ्यूल [ऐ टी ऍफ़]के दामो में व्रद्धी कर दी है इसके लिए कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया:Ordinary Petrol & A T F Costly

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया:Ordinary Petrol & A T F Costly

गिरने को कारण बताया जा रहा है|विपक्षी पार्टियाँ इसका विरोध कर रही हैं|
देसी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल की कीमतों में 1.40रूपये प्रति लीटर की शुक्रवार एक मार्च मध्य रात्रि से बढोत्तरी कर दी है। इसमें स्थानीय कर शामिल नहीं है| देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन ने जारी बयान में बताया कि गत 16 फरवरी को इसकी कीमत में 1.50 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी लेकिन इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत 128.57 डालर प्रति बैरल से बढ़कर 131 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गयी है।
इस दौरान अमेरिकी डालर 54.15 रूपये प्रति डालर पर आ गया।अन्तराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमत में तेजी और भारतीय रूपये में गिरावट की स्थिति में पेट्रोल की कीमते बढ़ाने के की मजबूरी दर्शाई जा रही है| दो सप्ताह में लगातार दूसरी बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 15 फरवरी को डीजल की कीमतों में भी 45 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी। ।
हवाईजहाजों के ईंधन के दामो में भारी उछाल आया है| ऐ टी ऍफ़ के रेट्स में ३.८% बढोत्तरी का एलान किया गया है|इस बढोत्तरी से दिल्ली में ऐ टी ऍफ़ की कीमत में २५१९.८३ रुपये प्रति किलो लीटर की वृद्धि है| ऐ टी ऍफ़ अब ७००८०.८७ का होगा |इस तेल नीति का सर्वत्र विरोध हो रहा है|मेरठ में भाजपाईयों ने तेल मंत्री का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया है|