Ad

Tag: PriceRise

कांग्रेस १७वीं लोक सभा हारने के पश्चात् महंगाई की तरफ लौटी

[नयी दिल्ली]कांग्रेस १७वीं लोक सभा हारने के पश्चात् महंगाई की तरफ लौटी
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ नई सरकार लाई, बढ़ती महँगाई। खाद्य उत्पादों के कीमतों में उछाल, घरेलू बजट बिगड़ा इस साल ! ख़र्चा बढ़ा, बचत कम, भाजपा ने निकाला जनता का दम।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जन-जन है त्रस्त, हमारे हुक्मरान मस्त!’’
हरियाणा में बेरोजगारी के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से जुड़ी एक खबर को लेकर सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा- बेरोज़गारी जमाओ पार्टी देश में बेरोज़गारी 45 सालों में सबसे ज़्यादा! हरियाणा में बेरोज़गारी दर देश के स्तर से भी कहीं अधिक। यही खट्टर सरकार की 4.5 सालों की उपलब्धि है।’’

५६ इंच सीना वाले नरेंद्र मोदी तो तेल के दामो की दौड़ में ओनली१०कदम चल कर ही हांफ गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये ५६ इंच का सीना रखने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तो ओनली १० कदम चल कर ही हांफ गए |
ओये वर्ल्ड में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद तेल के दाम बढ़ा दिए |
ओये अब पेट्रोल ८२ पैसे और डीजल ६१ पैसे महंगा करके व्यवसाईयों की कमर तोड़ने का षड्यंत्र रचा जाने लगा है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण बात सुण खोल कर दोनों काण नरेंद्र मोदी ने दस बार सीना फुला कर तेल की कीमते कम की उसके बावजूद तुम लोगों ने सपनो के सौदागर “आप” पार्टी के हाथों सोणी दिल्ली सौंप दी|अब अगर ग्यारहवी बार भी सीना फुला कर तेल की कीमतों में कमी कर दी जाती तो कौन सा तुमने बिहार जितवा देना था

सौ रुपयों में टमाटर अगर खाया तो चढ़ा रंग हुआ भी उतरेगा फ़ौरन

निकला हूँ घर से सामान के लिए, हाथों में थैला और फरमान लिए हुए
वाजिब पैसे हैं जेब में तरकारी के लिए,ऐ टी एम से निकाले इसी काम के लिए
सलाद के लिए टमाटर के जब पूछे भाव जेब खाली होती दिखी बिना भाव
सौ रुपयों में टमाटर अगर खाया तो चढ़ा रंग हुआ भी उतरेगा फ़ौरन
सब्जी मंडी में है चहुँ और मारा मारी.लेना हो तो लो वरना आगे बढ़ो
बस यही कोहराम मचा हुआ है हर तरफ इस छोटी सी जान के लिए

केंद्र सरकार ने लोक सभा में बताया,महंगाई+काला बाजारी पर काबू पाने के लिए हाथ पावँ मारे जा रहे है

महंगाई और काला बाजारी पर काबू पाने में किये जा रहे केंद्र सरकार के उपायों के बेशक अभी तक संतोषजनक परिणाम आने शेष हैं इस पर भी मोदी सरकार काम करती हुई दिखनी चाह रही है इसी दिशा में केंद्र सरकार उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय+ खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा आवश्‍यक वस्‍तुओं की मूल्‍य वृद्धि रोकने के लिए किये गए |उपभोक्‍ता मामले खाद एवं जनवितरण राज्‍य मंत्री राव साहब पाटिल दानवे ने लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में निम्‍नलि‍खित उपायों का ब्यौरा जारी किया है:
[अ][१]गेहूं, प्‍याज, दालों के लिए आयात शुल्‍क घटाकर शून्‍य किया गया।
[२]खाद्य तेल (नारियल का तेल, वनोपज आधारित तेल 1500 डॉलर प्रति टन के न्‍यूनतम निर्यात मूल्‍य वाले 5 किलो के मिश्रित उपभोक्‍ता पैक को छोड़कर ) तथा दालों (काबूली चना, ऑर्गेनिक दालों एवं लेंटिल- 10 हजार टन प्रतिवर्ष अधिकतम को छोड़कर ) के निर्यात पर प्रतिबंध।
[३]दालों, खाद्य तेलों तथा खाद्य तिलहन जैसी च‍यनित आवश्‍यक वस्तुओं के मामले में समय-समय पर 30-9-2014 तक की अवधि के लिए स्‍टॉक रखने की सीमाएं लागू की हैं।
[४]चावल, उड़द और अरहर में भावी कारोबार को निलंबित रखना।
[5]तिलहन और खाद्य तेलों के उत्‍पादन बढ़ाने के लिए 12वीं पंचवषर्यी योजना के दौरान ऑयलसीड और पाम ऑयल पर राष्‍ट्रीय मिश्‍न लागू किया जा रहा है। इससे तिलहनों के उत्‍पादन और उसकी खपत के बीच की खाई को पाटने में मदद मिलेगी।
[आ]श्री दानवे ने लोकसभा में राज्‍य सरकारों को आवश्‍यक वस्‍तुओं की जमाखोरी रोकने के निर्देश के विषय में बताया कि सरकार आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम 1955 तथा कालाबाजारी की रोकथाम एवं आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति अधिनियम 1980 के अंतर्गत सट्टेबाजी के लिए जमाखोरी रोकने हेतु राज्‍य सरकारों को नियमित रूप से एडवाइजरी जारी करती रही है। वर्ष 2014 में 2-5-2014 तथा 4-6-2014 को ये एडवाइजरियां जारी की गई थी।
इस मामले में अपनी असमर्थता जाहिर करते हुए उन्‍होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले राज्‍यों के विरुद्ध कार्रवाई करने का कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन सरकार को अधिकार प्रदान करने के प्रावधान आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम 1955 की धारा तीन के अंतर्गत पहले से ही मौजूद हैं।
[ई]ऑन लाइन कारोबारी लेन-देन
मंत्री ने बताया कि उपभोक्‍ताओं द्वारा ऑन लाइन अन्‍यथा किए जाने वाले सभी व्‍यावसायिक लेन-देन उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम,1986 के अंतर्गत आते हैं और शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों के निवारण के लिए विभिन्न उपभोक्‍ता निकायों अर्थात जिला उपभोक्‍ता फोरम, राज्‍य उपभोक्‍ता आयोग तथा राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण आयोग के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। तथापि उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम,1986 के अंतर्गत ऑन लाइन कारोबार के संबंध में शिकायतों के निवारण के लिए अलग से कोई तंत्र नहीं है।

रसोई बनाने को जब महिलाओं के पसीने छूटें तो महिला बैंक+इंडिया क्‍लीन कुक-स्‍टोव फोरम से क्या होगा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न हसाड़ी राज करने की क़ाबलियत को|ओये हमने महिलाओं को लोन लेकर अपनी रसोई सवांरने का अवसर दे दिया है | ओये पहले हसाडे वित्त मंत्री पी चिदांबरम ने मुम्बई में महिला बैंक की स्थापना कराके रसोई के लिए लोन देने के व्यवस्था बनवाई अब डा फारूख अब्‍दुल्‍ला ने ‘’इंडिया क्‍लीन कुक-स्‍टोव फोरम 2013’’के माध्यम से ग्रामीण भारत के लिए स्‍वच्‍छ पाक कला लाने की नई पहल कर दी है |अब तो बिना किसी हिलोहुज्जत के अच्छे रसोईघर बनेंगे और घरों के अंदर वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचाव भी होगा और लुभाव में बायोमास संसाधनों के अति प्रयोग से भी बचाव होगा|ओये अब तो गरीबी और पर्यावरण दोनों का इलाजहोजायेगाइससे यारा चुनावों में हमारा भी गुजारा हो जायेगा

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी आप जी अगर सब्जियां सस्ती करा देते +कूकिंग गैस दिलवा देते+झोपड़ों से उठवा कर सस्ते घर दिलवा देते+इनकम टैक्स को लगाम लगा देते तो यूं हसाडा गाड़े का पैसा लुटाने की नौबत ही नहीं आती और सत्ता पर अआप जी का पट्टा अपने आप बढ़ जाता| नहीं समझे अरे भापा जी जब रसोई पकाने के लिए सामान लाने को पसीने छूट रहे हैं ऐसे में आप की सारी कला बाजियों को प्रश्न चिन्ह का सामना करना पडेगा