Ad

Tag: Prime Minister DrManmohan singh

अरुण जेटली को सयाना बनने के लिए,चुनावों के बाद ही सही, सयाने मन मोहने की तारीफ करना सयानपंति है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम को एवंई भेड़े लोगि कमजोर+बेकार+रिमोटकंट्रोलड+ कहते रहते हैं| ओये मन मोहने को पहली बार पी एम ओ के सौ लोगों ने भाव पूर्वक विदाई देकर सम्मानित किया है|और तो और विपक्षी अरुण जेटली ने भी राज्य सभा के नेता मन मोहने को ज्ञानी+और विद्वान स्याणा बता कर उनकी व्यतिगत निष्ठां का मान बढ़ाया है अब तो मानता है न कि हमने मन मोहन सिंह को बेफाल्तू में पी एम नहीं बनाया था

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी ये तो सयानो की सयानी गल्लाँ हैं|जेटली को अपना स्यानापन दिखाने के लिए चुनावों के बाद सयाने पी एम की तारीफ करना लाजमी है|

मिलाद-उन-नबी का उत्‍सव हम सभी में शांति, स्‍वार्थ और प्रेम की भावना का प्रसार करेगा: डॉ. मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देश को बधाई दी
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज पैगम्‍बर मोहम्‍मद की जंयती ‘’मिलाद-उन-नबी’’ अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पैगम्‍बर मोहम्‍मद का जीवन हमे स्‍वार्थ विहीन होने, दीन-दुखियों की सहायता करने और शांति एवं भार्इचारे को बढ़ाने वाले कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि यह उत्‍सव हम सभी में शांति, स्‍वार्थ और प्रेम की भावना का प्रसार करेगा।

लोहड़ी पर्व अर्थव्‍यवस्‍था में किसानों के योगदान+परम्‍परागत लोकाचार+ संस्‍कृति+खुशहाली का प्रतीक हैं: डॉ मन मोहन सिंह

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने लोहड़ी+ मकर संक्रांति + पोंगल के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी |
अपने संदेश में डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि संक्रांति का पर्व वर्ष के दौरान परम्‍परागत खुशहाली की शुरूआत का संकेत देता है। लोहड़ी और पोंगल फसल कटाई के त्‍यौहार हैं जो अर्थव्‍यवस्‍था में किसानों के योगदान और हमारे परम्‍परागत लोकाचार, संस्‍कृति और खुशहाली के प्रतीक हैं।
डॉ. मनमोहन सिंह ने कामना व्‍यक्‍त की कि ये त्‍यौहार लोगों के जीवन में प्रसन्‍नता और समृद्धि लेकर आएं।