Ad

Tag: Prime Minister Narendra Modi

आरएसएस के दशहरा पर भी लगा राजनीतिक ग्रहण:खबर चलाने के लिए डी डी की आलोचना

आरएसएस के दशहरा पर भी लगा राजनीतिक ग्रहण:खबर चलाने के लिए डी डी की आलोचना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर सेक्युलर पार्टियां अक्सर भाजपा की आलोचना करती आई है आज भी सरसंघचालक मोहन भागवत के दूरदर्शन पर टेलीकास्ट को लेकर प्रधान मंत्री पर निशाना साधा गया है |कांग्रेस+लेफ्टिस्ट सी पी आई +आम आदमी पार्टी आदि ने पब्लिक ब्राडकास्टिंग का दुरूपयोग बताया है| सत्ता रुड भाजपा ने आर एस एस प्रमुख की बातों को प्रासंगिक बताया|आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने जहाँ नरेंद्र मोदी की सरकार की पीठ थपथपाई वहीं मोदी ने भी सर संघ चालक द्वारा उठाये गए सुधारों के मुद्दो को स्पोर्ट किया |
आर एस एस का ८९ वां स्थापना पारम्परिक तरीके से देश भर में मनाया गया |इस दशहरे पर प्रतिवर्ष की भांति गणवेश में मार्च पास्ट निकाला गया |नागपुर के रेशम बाग़ मुख्यालय पर सरसंघचालक मोहन भागवत का भाषण हुआ|अबकी बार सत्ता परिवर्तन होने के फलस्वरूप दूरदर्शन ने भी अन्य चैनलों के साथ इसका प्रसारण किया|क्योंकि यह पहली बार हुआ है सो विपक्ष को मौका हाथ लग गया |कांग्रेस और सी पी आई ने इस प्रसारण को पब्लिक ब्रॉडकास्टर का दुरूपयोग कह कर इसका विरोद्ध किया |एक इतिहासकार रामचन्द्र गुहा ने ट्वीट करके इन मुद्दे को यह कह कर हवा दी कि विजय दशमी भाषण की लाइव कवरेज सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग है|
कांग्रेस ने भी इसे केरी करते हुए एक घंटे के टेलीकास्ट को खतरनाक परंपरा बताया और आर एस एस को विवादित संघठन बताने में देरी नहीं की |
इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने यह कह कर पल्ला झाड़ा कि प्रसार भारती को स्वयत्तता है और ख़बरों के महत्व के अनुसार उन्हें निर्णय लेने की पूरी स्वतंत्रता हैप्रधान मंत्री ने स्वयं रक्षा कमान सँभालते हुए मोहन भागवत के भाषण को सार्वगर्भित और प्रसांगिक बताया

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एम्स में रूटीन मेडिकल चेक अप कराया

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एम्स में रूटीन मेडिकल चेक अप कराया |पीटीआई के अनुसार ६३ वर्षीय पी एम श्री मोदी सुबह ७ बजे एम्स पहुंचें |उनकी सुरक्षा को लेकर पूरा छेत्र मजबूत किले में तब्दील कर दिया गया | एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि श्री मोदी तिमाही अपना मेडिकल चेक उप करवाते हैं |आज भी रूटीन मेडिकल चेकअप ही था |

नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी को खेतों तक शीघ्र+सीधे+सरल तरीके से पहुँचाने का आह्वाहन किया

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी को लेबोरेटरी से खेतों तक पहुंचा कर राष्ट्र को आत्म निर्भर बनाने का आह्वाहन किया |
स्टैंडिंग ओवेशन [ standing ovation] पाने के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों को भी यही सम्मान दिलाया और कहा कि सरकार की नीति किसानों की आय बढ़ाने पर केंद्रित होनी चाहिए और उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि वे फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी को खेतों तक पहुंचाएं।
ICAR 86th फाउंडेशन डे +अवार्ड प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए पी एम ने प्रयोगशालाओं में विकसित कृषि तकनीक को खेतों तक ले जाने तथा फसलों का अधिक उत्पादन करने के साथ-साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों से आगे आने की अपील की |इस सम्बन्ध में श्री मोदी ने कृषि वैज्ञानिकों को अनेकों महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए उन्होंने देश और किसानों की आवश्यकता के अनुसार शोध कार्यों की उपलब्धि के सदुपयोग के लिए कर्मठ युवाओं का टेलेंट बैंक[ talent pool of young, educated and progressive farmers, and agricultural research scholars ] स्थापित करने का भी सुझाव दिया|पी एम ने कहा कि गरीबों को सस्ता प्रोटीन उपलब्ध कराने के लिए सस्ती और गुणवत्ता वाली दालों के उत्पादन पर कार्य करना चाहिए
खाद्य तेल विदेशों से आयात करना पड़ता है |इस निर्भरता को हटाने के लिए देश में ही इसका उत्पादन बढ़ाना चाहिए इसके लिए उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के “जय जवान जय किसान” के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए नए मंत्र दिए [१]कम जमीन ज्यादा उपज[२]पर ड्राप मोर क्रॉप [per drop, more crop]
मोदी ने कहा कि जमीन तो नहीं बढ़ाई जा सकती है लेकिन गुणवत्ता से समझौता किए बिना कम समय में तैयार होने वाली फसलें विकसित की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि देश का किसान दुनिया का पेट भरने में सक्षम है इससे किसानों की जेब भी भरना चाहिए। .

नरेंद्र मोदी ने नागरि‍कों को भारत सरकार से सीधे जोड़ने के लिए”पोर्टल”माई गवर्नमेंट लांच कि‍या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरि‍कों को सीधे सरकार से जोड़ने के लिए “पोर्टल “माई गवर्नमेंट लांच कि‍या| इसके माध्यम से देश के प्रबुद्ध लोगों से रचनात्मक फीडबैक लेकर उसका उपयोग व्‍यापक ज्ञान भंडार के रूप में होगा| प्राप्त सुझाव ,कार्यान्वयन के लिए, स्वीकृत होने पर प्रोत्साहन अंक भी दिए जायेंगे | इसका लिंक है http://mygov.nic.in
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज माई गवर्नमेंट लांच कि‍या|दावा किया गया है कि यह प्‍लेटफॉर्म भारत के नागरि‍कों को सुशासन की दि‍शा में योगदान देने के लि‍ए अधि‍कार संपन्‍न बनाएगा । अपनी सरकार के 60 दि‍नों के पूरे होने को चि‍न्‍हि‍त करते हुए , प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ लोकतंत्र की सफलता लोगों की भागीदारी के बि‍ना असंभव है। अतीत में लोगों तथा सरकार की प्रक्रि‍या के बीच अंतर की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ पि‍छले 60 दि‍नों में सरकार का यह अनुभव रहा है कि‍ अनेक लोग राष्‍ट्र नि‍र्माण में योगदान देना चाहते हैं और अपना समय तथा ऊर्जा लगाना चाहते हैं। उन्‍हें केवल चमक का अवसर देने और उनके योगदान को दि‍खाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ माईगवर्नमेंट मंच तकनीकी प्रेरि‍त माध्‍यम है जो सुशासन में योगदान करने का अवसर देगा।
प्रधानमंत्री ने वि‍श्‍वास व्‍यक्‍त कि‍या कि‍ लोग इस प्रयास का स्‍वागत करेंगे1 उन्‍होंने इस मंच को मजबूत बनाने तथा सुधारने के लि‍ए सुझाव भी मांगे। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि‍ देश को आगे ले जाने तथा गरीब-गरीब से लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में प्रत्‍येक व्‍यक्‍ति‍ इस मंच से जुड़ेगे।उनसे रचनात्मक फीड बैक मिलेगा उन्‍होंने कहा है कि‍ इस मि‍शन सफलता के प्रति‍ आश्‍वस्‍त हैं कि‍ क्‍योंकि‍ उन्‍हें 125 करोड़ भारतीय लोगों की शक्‍ति‍ और क्षमता पर भरोसा है।
जो लोग वि‍चार-वि‍मर्श से आगे बढ़कर जमीनी योगदान देना चाहते हैं उनके लि‍ए माई गवर्नमेंट पोर्टल अनेक अवसर देता है। नागरि‍क वि‍भि‍न्‍न कायों के लि‍ए स्‍वयं आगे बढ़ सकते हैं और अपनी प्रवृष्‍टि‍यां दे सकते हैं। फि‍र इन कार्यों की समीक्षा अन्‍य सदस्‍य तथा वि‍शेषज्ञ करेंगे। मंजूरी के बाद इन कार्यों को पूरा करने वाले लोगों तथा माई गवर्नमेंट के अन्‍य सदस्‍यों से साझा कि‍या जाएगा। प्रत्‍येक मंजूर कार्यों को पूरा करने के लि‍ए प्रोत्‍साहन अंक मि‍लेंगे।
नेशनल इंफोरमेटि‍क्‍स सेंटर (एनआईसी) तथा इलैक्‍ट्रॉनि‍क्‍स एवं सूचना प्रौद्योगि‍की वि‍भाग माई गवर्नमेंट मंच का क्रि‍यान्‍वयन और प्रबंधन करेंगे और इससे सुशासन में नागरि‍कों की भागीदारी में मदद मि‍लेगी।
समूह और कॉर्नर माई गवर्नमेंट के प्रमुख हि‍स्‍सा हैं। इस मंच को स्‍वच्‍छ गंगा, बालि‍का शि‍क्षा, स्‍वच्‍छ भारत, कौशलपूर्ण भारत, डीजि‍टल भारत और रोजगार सृजन जैसे वि‍भि‍न्‍न समूहों में बांटा गया है। प्रत्‍येक समूह को ऑनलाइन तथा ऑनग्राउंड कार्य दि‍ए गए हैं जि‍से योगदानकर्ता अपने हाथ में लेंगे। इसका उद्देश्‍य लोगों की भागीदारी के जरि‍ए गुणात्‍मक परि‍वर्तन लाना है। संचार तथा सूचना प्रौद्योगि‍की, वि‍धि‍ और न्‍याय मंत्री श्री रवि‍शंकर प्रसाद तथा भारत सरकार के वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी इस अवसर पर मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
Indian Prime Minister, Shri Narendra Modi at the launch of “MyGov portal”, an official portal of Government India, in New Delhi on July 26, 2014.

नरेंद्र मोदी ने रूस को भारत का भरोसे मंद मित्र बताया

[नई दिल्ली]रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की और अपने राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन की ओर से अभिवादन प्रस्‍तुत किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस को भरोसेमंद मित्र बताते हुए कहा कि रूस के साथ रिश्तों को और बुलंदियों पर ले जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस को समय की कसौटी पर खरा उतरने वाला भारत का भरोसेमंद मित्र बताते हुए आज कहा कि उसके साथ रिश्तों को और बुलंदियों पर ले जाना चाहिए।भारत के प्रधानमंत्री ने रूस को भारत का ऐसा भरोसेमंद मित्र बताया जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है और मुश्किल दिनों में भारत के साथ खड़ा रहा है। उन्‍होंने रूस को रक्षा मामलों में भारत का प्रमुख भागीदार बताया और कहा कि देश में रूस के लिए बहुत ज्‍यादा सद्भाव है। प्रधानमंत्री ने इन संबंधों को और बुलंदी तक पहुंचाने की इच्‍छा जाहिर की। उन्‍होंने हाल की (14 जून को) आईएनएस विक्रमादित्‍य के सिलसिले में अपनी यात्रा की चर्चा की। इसके लिए उन्‍होंने रूस के उप प्रधानमंत्री रोगोजिन को धन्‍यवाद दिया और कहा कि रूस ने भारत की नौसैनिक क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्‍होंने कहा कि वर्ष में होने वाली शीर्ष बैठक के दौरान वह राष्‍ट्रपति पुतिन के साथ अपनी मुलाकात की आशा भरी निगाहों से इंतजार कर रहे हैं।
रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से भेंट करके प्रधानमंत्री को बताया कि रूस भारत के साथ संबंधों को और मजबूत तथा खासतौर से आपसी रणनीतिक भागीदारी को और सुदृढ़ बनाना चाहता है।
विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज+ विदेश सचिव सुश्री सुजाता सिंह+ प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, श्री नृपेन्‍द्र मिश्र + राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी इस मौके पर मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
The Deputy Chairman of the Government of the Russian Federation, Mr. Dmitry O. Rogozin calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on June 19, 2014.
The Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj is also seen.

नवाज ने भी नरेंद्र की सद्भावना के जवाब में सफ़ेद साड़ी का उपहार भेजा :मोदी ने धन्यवाद ट्वीट किया

भारत और पाकिस्तान के बीच बरसों से जमी बर्फ लगता है शनेः शनेः पिघलने लगी है भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पाकिस्तान में अपने समकक्ष नवाज शरीफ को उनके द्वारा माँ के लिए उपहार भेजने पर धन्यवाद दिया |गौरतलब है कि बीते दिनों नवाज शरीफ के भारत दौरे पर नरेंद्र मोदी ने शरीफ की माँ के लिए शाल भेजी थी वोह शाल पाकिस्तान में शरीफ की बेटी द्वारा अपनी दादी को प्रसन्नता के साथ ओढाई गई थी अब उसी सद्भावना को आगे बढ़ाते हुए नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी की माँ के लिए सफ़ेद साड़ी भेजी है |इस पर मोदी ने प्रसन्नता और धन्यवाद ट्वीट किया है | मोदी ने इस उपहार को शीघ्र ही अपनी माता को भेजने की बात भी कही है |

सोलहवीं लोकसभा की पहले दिन की बैठक में लोकतांत्रिक सियासत के अनेकों उलट फेर दिखाई दिए

यधपि सोलहवीं लोकसभा की पहली बैठक आज गोपी नाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई लेकिन इस पहली बैठक ने सियासत के अनेकों उलट फेर दिखाए |१६वी लोकसभा की आज की बैठक केंद्रीय मंत्री मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
नवनिर्वाचित 16वीं लोकसभा की आज राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई पहली बैठक का नजारा[ scenario] १५वी लोकसभा से एकदम उल्टा [contrasts] था।
१५ वीं लोकसभा में विपक्ष में बैठने वाली भाजपा अब पूर्ण बहुमत हासिल करके राजग के अपने सहयोगी दलों के सदस्यों के साथ १६ वीं लोक सभा के सत्ता पक्ष[Treasury benches] की सीटों पर विराजमान थी।
जबकि अब तक की सबसे कम 44 सीटों पर सिमटी कांग्रेस के सदस्य विपक्षी बेंच पर बैठे थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी बेंचों पर पीछे की तरफ बैठे नजर आये।
वह पार्टी सहयोगी असरार उल हक +शशि थरूर के साथ नौंवीं पंक्ति में बैठे थे।
विपक्ष की आगे की पंक्तियों में सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे+कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी+ एम वीरप्पा मोइली और के एच मुनियप्पा आदि बैठे थे|
गांधी परिवार के ही वरूण गांधी सत्ता पक्ष भाजपा में होने के बावजूद पीछे की बेंच पर बैठे नजर आये।
पहले दिन की कार्यवाही शुरू करते हुए प्रोटेम स्पीकर :अस्थायी अध्यक्ष: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि आज हम एक पुनीत अवसर पर एकत्र हुए हैं। नयी लोकसभा निर्वाचित हुई है। देश और जनता का हमारे उपर व्यापक उत्तरदायित्व है।
इस लोक सभा में आज के दिन शपथ लेने वाले वोह एक मात्र सांसद थे |अगले २४ घंटे तक वोही एक मात्र शपथ प्राप्त सांसद रहेंगे |