Ad

Tag: Prime Minister Shri Narendra Modi

PM “Modi” And Prez “Trump” Exchange Greetings

[New Delhi] Modi And Trump Exchange Greetings PM and U.S. President Donald J. Trump exchange greetings in the New Year
Prime Minister of India Narendra Modi and USA President Donald J. Trump exchanged New Year greetings in a telephonic conversation last evening.
They expressed satisfaction at the progress in India-U.S. strategic partnership in 2018. They appreciated developments such as the launch of the new 2+2 Dialogue mechanism and the first-ever Trilateral Summit of India, the U.S. and Japan.
File Photo

“Education of Muslims”Can Help to Understanding Each Other :PM Modi

“Education of Muslims”Can Help to Understanding Each Other :PM ModiKnowledge(ILM) Is The Focal Point of all Religions:Prime Minister
P M Describes Knowledge(ILM) as the focal point of all religions
The Prime Minister, Narendra Modi, today described “knowledge” (“ilm”) as the focal point of all religions. Addressing an eminent gathering of scholars, historians and diplomatic representatives at the release function of the book, “Education of Muslims: An Islamic Perspective of Knowledge and Education – Indian Context”,
the P M said education can become the strength of the entire SAARC region. He said if the region does not embrace modernity, it will get left behind, as the rest of the world progresses.
Sh Modi said it is the good fortune of people living in India, that we have the opportunity to follow, understand and learn so many different religions, and strands of thought, at one place.
He said today, India is free of the disease of polio, and India is ready to assume responsibility for eradicating it from the entire SAARC region. In this context, the Prime Minister also spoke about India’s SAARC satellite, which will work for the benefit of the entire SAARC region.
The Prime Minister said the book can help us in our efforts towards “understanding each other” – understanding different points of view. He complimented the book’s editor, Shri J.S. Rajput. The Prime Minister also complimented Shri Sirajuddin Qureshi, who has written the foreword for the book.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing an eminent gathering of scholars, historians and diplomatic representatives at the release function of the book “Education of Muslims: An Islamic Perspective of Knowledge and Education – Indian Context”, in New Delhi on June 15, 2015.

भारतीय प्रधानमंत्री ने अनंतपुर के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की

[नई दिल्ली]भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अनंतपुर में घटी एक दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में हुए दुर्भाग्‍यपूर्ण हादसे पर दु:ख व्‍यक्‍त किया है।
श्री मोदी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है।
श्री मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य में जल्‍द ही सुधार की कामना भी की है।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में आज एक बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 11 लोग काल के ग्रास बन गए |
इस दुर्घटना में मरने वालों में ज्यादातर छात्र हैं।

भारत के प्रधानमंत्री ने मुबारक ईद उन नबी की शुभ कामनाएं दी

भारत के प्रधानमंत्री ने मुबारक ईद उन नबी की शुभ कामनाएं दीभारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज ईद उन नबी के मुबारक मौके पर राष्ट्र को शुभ कामनाएं दी |
पीएम ने ट्वीट करके यह शुभ कामनाएं दी हैं पीएम ने अपने सन्देश में शांति+सौहार्द+सामंजस्य+दया+की मूल भवनाओं को मजबूत बनाये जाने की कामना की
The Prime Minister said
.”Greetings on the auspicious occasion of Eid-e-Milad-un-Nabi. May the spirit of peace,and दया+ be strengthened in society”,

डॉ अम्‍बेडकर के ५९वें महापरिनिरवाण दिवस पर देश भर में भावभीनी श्रद्धांजलि :मुंबई में स्मारक बनेगा

[नई दिल्ली,मुंबई]भारत के सविंधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर को उनके महापरिनिरवाण दिवस पर देश भर में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई |डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की आज ५९ वां महापरिनिरवाण है|इस अवसर पर मुंबई में भव्य स्मारक बनाने के लिए प्रतिबद्धता को भी दोहराया गया |
[१] भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने डॉ बी आर अम्‍बेडकर के महापरिनिरवाण दिवस पर श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि “मैं डॉ बाबा साहेब अम्‍बेडकर को नमन करता हूं। राष्‍ट्र के प्रति उनका योगदान बहुमूल्‍य और उल्‍लेखनीय है। वे ऐसे व्‍यक्‍ति थे जो समय से आगे चला करते थे। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिये गये महत्‍व का हम स्मरण करते हैं”। पीएम ने कहा कि डॉ अम्‍बेडकर दलितों और शोषितों की आवाज बन गये थे। उनकी सोच और आदर्श हमें समानता पर आधारित समाज बनाने में मार्ग दर्शक बने रहेंगे।
[२] महापरिनिर्वाण दिवस पर मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क के निकट उनके स्मारक चैत्यभूमि पर राज्य भर के हजारों अनुयायी पहुंचे।
चैत्यभूमि पर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े शामिल थे।
[३]महाराष्ट्र विधान भवन में और राज्य सचिवालय में दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
[4]मुम्बई में चैत्य भूमि के निकट डा. अम्बेडर के स्मृति में स्मारक बनाने का मुद्दा सरकार के विचाराधीन है। ये जमीन पूर्ववर्ती इंदू मिल की है। महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर यह फैसला किया गया है कि सरकार यहां समुचित स्मारक बनाएगी जिसके लिए राज्य सरकार के साथ परामर्श से विवरण तैयार किया जा रहा है। सरकार ने कल कहा है कि सभी कानूनी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, the Prime Minister, Shri Narendra Modi, the Union Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Shri Ram Vilas Paswan, the Secretary, Social Justice & Empowerment, Shri Sudhir Bhargava and other dignitaries paid tributes to Bodhisatva Babasaheb Dr. B.R. Ambedkar on his 59th Mahaparinirvan Diwas, in New Delhi on December 06, 2014.

कड़वी रेल दवाई से हुई राजनीतिक एसिडिटी के लिए आम बजट में टैक्स राहत के विटामिन्स हैं ?

नरेंद्र मोदी की कड़वी रेल दवाई के साइड इफेक्ट्स से परेशान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस [INC]रेल किराये में वृद्धि को अस्वीकार करके इसके रोल बैक की डिमांड के साथ सडको पर उतर आई है| आज सुबह दिल्ली की सडकों पर दिल्ली प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने जोरदार प्रदर्शन किया|नरेंद्र मोदी के पुतले फूंके गए पोलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी प्रयोग किया| \गौरतलब है कि बीते दिन रेल यात्रा भाड़े में १४.% और सामान [ freight ]भाड़े में साढ़े छह प्रतिशत की वृद्धि थोपी गई है |जिसके फलस्वरूप महंगाई के और अधिक बढ़ने के आसार बन रहे हैं|
मोदी की इस कड़वी दवाई से विरोधी दलों को राजनीतिक एसिडिटी होना स्वाभविक है| पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और नितीश कुमार ने तत्काल रोल बैक की मांग कर डाली है| उत्तर प्रदेश में सपा ने रेल रोको अभियान चला दिया|
रेलवे मंत्रालय द्वारा इस बढ़ोतरी के समर्थन में कहा गया गया है कि रेल किराये में वृद्धि का यह फैंसला यूं पी ऐ सरकार द्वारा किया गया था|यह केवल यात्रा भाड़ा में १०% और फ्रेट में केवल ५% बढ़ोतरी की गई है इसमें छह महीने में रिवाइज की जाने वाली फ्यूल एडजस्टमेंट कंपोनेंट्स[ FAC ] को शामिल करके १४.२% और ६.५% वृद्धि निकाली गई है भविष्य में टेल के दामो में गिरावट आने से यह बढ़ोतरी कम की जा सकेगी |
इस वृद्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस का कहना है कि मार्च २०१२ में मोदी ने रेल किराये में वृद्धि का विरोध किया गया था और अभी लोक सभा के चुनावो में भी नरेंद्र मोदी दवारा महंगाई को तत्काल कम करने का वायदा किया गया था लेकिन उनकी सरकार के पहले कदम में ही रेल किराये में ऐतिहासिक वृद्धि कर दी गई है|लगता है कि इनके अपने विभागों में तारतम्य नहीं नहीं है इससे खाद्य पदार्थों की कीमतों में स्वाभाविक उछाल आएगा |
नरेंद्र मोदी स्वयं को कुशल शासक+ प्रशासक+चिकित्सक कहते आ रहे हैं और कुशल चिकित्सक कड़वी दवाई के साइड इफेक्ट्स को दबाने के लिए एंटी ऑक्सिडेंट्स+बी काम्प्लेक्स+विटामिन्स आदि भी देते हैं अब सवाल उठता है कि इस कड़वी रेल दवाई के साइड इफ़ेक्ट को दूर करने के लिए वार्षिक आम बजट में कोई टैक्स राहत के एंटी ऑक्सिडेंट्स +विटामिन्स की व्यवस्था की गई है यदि हाँ तो राजनीतिक एसिडिटी कम हो सकेगी अन्यथा समझो दिल्ली तो गई हाथ से