Ad

Tag: Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF)

PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Vaishno Shrine Stampede

(New Delhi,Katara)PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Mata Vaishn Devi Shrine Victims
Prime Minister Narendra Modi has approved an ex-gratia from the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF) for the victims of stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
Prime Minister’s office tweeted
“An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi”
In another Tweet Modi Expressed Grief Over The Loss of Lives in a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
In a tweet, the P M said, “Extremely saddened by the loss of lives due to a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to JK LG Shri @manojsinha_ Ji, Ministers Shri @DrJitendraSingh Ji, @nityanandraibjp Ji and took stock of the situation.”

दैनिक जागरण ने पीएम् नेशनल रिलीफ फण्ड[PMNRF]में २.७१ करोड़ रुपये दिए

[नई दिल्ली]दैनिक जागरण ने प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फण्ड[ PMNRF ] में २.७१ करोड़ रुपये दिए|दैनिक जागरण के सी ईओ संजय गुप्ता ने आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उन्हें पी एम् ऍन आर ऍफ़ के लिए रु २.७१ करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा

PM Releases Monetary Help For Victims Of Bus Accidents In Bihar&Pb

[New Delhi]Prime Minister Releases Monetary Help For Victims Of Bus Accident In Punjab+Bihar:PMNRF
PM Releases ex-gratia under PMNRF
The Prime Minister, Narendra Modi, is grieved to learn about the loss of lives and injuries sustained by the persons in the bus accident of 19-9-2016 near Bennipatti, Madhubani District, Bihar; and the bus accident of of 20-9-2016 near Muhawa village, Attari, Amritsar district, Punjab.
PM Modi has sanctioned an ex-gratia of Rs. 2 lakh each to the next of kin of the persons deceased, and Rs. 50,000 each to the seriously injured, from the Prime Minister’s National Relief Fund.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से एक वर्ष में सर्वाधिक राहत :रु ५५२ .५९ करोड़ राहत में दिए

[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से गए वित्तीय वर्ष में रु ५५२ .५९ करोड़ की सहायता प्रदान की गई है |
बीते अनेकों वर्षों में यह राशि सबसे अधिक है|इस कोष में दान देने में भी कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है जोकि रु ७२३ .९२ करोड़ है |सहायता राशि दिए जाने के उपरान्त अभी तक
इस कोष में रु २६८१ .३५ करोड़ शेष दिखाए गए हैं|
नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और वे आजादी के बाद जन्मे पहले पीएम् बने |इस कोष में उनका स्वयम का भी अंशदान है
ऊर्जावान, समर्पित एवं दृढ़ निश्चय वाले मोदी मई 2014 में अपना पद संभालने के बाद से ही अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के सिद्धांत से अत्यधिक प्रेरित हैं सम्भवत इसीलिए उन्होंने इस लगभग मृतप्राय कोष में प्राण फूंके जिसके फलस्वरूप अंशदान में वृद्धि हुई और उन्होंने दिल खोल कर सहायता भी प्रदान की|
पाकिस्तान से विस्थापित लोगों की मदद करने के लिए जनवरी, 1948 में जनता के अंशदान से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की स्थापना की गई थी।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की धनराशि का इस्तेमाल अब प्रमुखतया बाढ़, चक्रवात और भूकंप आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के परिजनों तथा बड़ी दुर्घटनाओं एवं दंगों के पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए किया जाता है।
इसके अलावा,हृदय शल्य-चिकित्सा, गुर्दा प्रत्यारोपण, कैंसर आदि के उपचार के लिए भी इस कोष से सहायता दी जाती है।
यह कोष केवल जनता के अंशदान से बना है और इसे कोई भी बजटीय सहायता नहीं मिलती है। समग्र निधि का सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न रूपों में निवेश किया जाता है।
कोष से धनराशि प्रधान मंत्री के अनुमोदन से वितरित की जाती है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष का गठन संसद द्वारा नहीं किया गया है।
इस कोष की निधि को आयकर अधिनियम के तहत एक ट्रस्ट के रूप में माना जाता है और इसका प्रबंधन प्रधानमंत्री अथवा विविध नामित अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय प्रयोजनों के लिए किया जाता है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में किसी व्यक्ति और संस्था से केवल स्वैच्छिक अंशदान ही स्वीकार किए जाते हैं। सरकार के बजट स्रोतों से अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के बैलेंस शीट्स से मिलने वाले अंशदान स्वीकार नहीं किए जाते हैं।
[१]२०१० -११ (ए)१५५ .१९ १८२ .३३ १६२५ .६४
[२]२०११ -१२ (ए)२०० .७९ १२८ .४३ १६९८ .00
[३]२०१२ -१३ (ए)२११ .४२ १८१ .६२ १७२७ .८०
[४]२०१३ -१४ (ए)५७७ .१९ २९३ . ६२ २०११ .३७
[५]२०१४ -१५ (ए) ८७० .९३ ३७२ .२८ २५१० .०२
[६] ३१/३/२०१६ ७२३ .९२ ५५२ .५९ २६८१ .३५
तक
पी एम् ओ से साभार

अरुणाचल में भूस्खलन पीड़ितों के लिए पीएम फण्ड से राहत राशि

[नई दिल्ली,इटानगर]अरुणाचल में भूकम्प पीड़ितों के लिए पीएम फण्ड से राहत राशि |अरणाचल प्रदेश भारी बारिश का सामना कर रहा है।
अरुणाचल प्रदेश में भयावह भूस्खलन के पीड़ितों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने राहत राशि की घोषणा की है |प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फण्ड (PMNRF). से मृतकों के परिजनों को २ लाख और गम्भीर रूप से घायलों के लिए ५० हजार रुपये दिए जायेंगे |
तवांग में इस भूस्खलन से १६ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है|
प्रदेश के राज्यपाल जेपी राजखोवा और मुख्यमंत्री कालिखो पुल ने तवांग जिले में भारी बारिश के बाद हुए भयंकर भूस्खलन में 16 लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत लोगों की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए राज्यपाल ने करीबी परिजनों को एक-एक लाख रु की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
राजखोवा ने नामसाई के 15 वर्षीय लड़के दीपक देवरी की मृत्यु पर शोक जताया और एक लाख रपये के अनुग्रह राशि की घोषणा की। इस लड़के की मौत नामसाई बाढ़ में डूबने से हुई।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के करीबी परिजनों को चार लाख रपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को दो लाख रपये और सरकार के राहत नियमों के मुताबिक घायलों को 50,000 रपये व 4,000 रपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है ।

Goa Contributed Rs 1.9 Crores Towards PMNRF

[New Delhi]Goa Contributed Rs 1.9 Crores Towards PMNRF
Chief Minister of Goa, Laxmikant Parsekar today called on the Prime Minister, Narendra Modi and presented him a cheque worth Rs. 1.9 crore towards Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF). Defence Minister, Manohar Parrikar was also present on the occasion.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being presented a cheque worth approximately Rs. 1.9 crore by the Chief Minister of Goa, Shri Laxmikant Parsekar, towards the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF), in New Delhi on August 25, 2015.
The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar is also seen.

PK’s Chopra And Khanna MP Presented Drafts@Rs 2.40 Crores to PM For PMNRF

PK’s Chopra And Khanna “MP” Presented Drafts@Rs 2.40 Crores to PM For PMNRF
Punjab Kesari’s Chopra And RS MP Khanna presented Drafts @ Rs 2.40 Crores towards PMNRF to PM
Avinash Rai Khanna, MP, Rajya Sabha and Vijay Kumar Chopra, Editor-in-Chief, Punjab Kesari Group called on the Prime Minister, Narendra Modi today and presented drafts worth over Rs 2.40 crore towards Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF), on behalf of the Punjab Kesari Group.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being presented the Drafts worth over Rs. 2.40 crore by Shri Avinash Rai Khanna, MP, Rajya Sabha and Shri Vijay Kumar Chopra, Editor-in-Chief, Punjab Kesari Group, towards the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF), on behalf of the Punjab Kesari Group, in New Delhi on July 22, 2015.