Ad

Tag: PrimeMinisterNarendramodi

I Stand By PM Modi,But Publicity Seeker Presstitutes Planting Stories:DrSwamy

[New Delhi]Mr PM ,Its Not Me But Publicity Seeker Prestitutes Seeks Me:Swamy
Swami Siphoning “Publicity Seeker” Remarks Towards Media Says publicity ‘relentessly seeks’ him
BJP’s Rajya Sabha MP Dr Subramnian Swamy, who had invited Prime Minister Narendra Modi’s disapproval for his “craving for publicity”, today suggested that it is publicity which “relentlessly seeks” him as he wrote about hordes of media persons waiting outside his residence.
He also said that he stands by Modi as he admires his spine but took a dig at journalists planting “deliberately false stories” to provoke him.
Swami Tweeted “New problem: when publicity relentlessly seeks a politician. 30 OVs outside the house, 200 missed calls from channels and paparazzis?”
He said in another tweet.”Presstitutes are daily planting deliberately false stories hoping I will be provoked to reply. Ha! They have a hope!,”
“I have said before and saying now: Come hell or high water I stand by Modi. I admire his spine. No foreign power can buckle him,”
The Rajya Sabha member, who consistently attacked RBI Governor Raghuram Rajan and then took potshots at Finance Minister Arun Jaitley, has been lying low after the BJP leadership indicated its unhappiness and Modi voiced disapproval of his conduct.

प्रधानमंत्री ने कर प्रशासकों को राजस्‍व ज्ञान संगम में डुबकी लगवाई

प्रधानमंत्री ने कर प्रशासकों को राजस्‍व ज्ञान संगम में डुबकी लगवाई
प्रधानमंत्री ने राजस्‍व ज्ञान संगम पर टैक्स प्रशासकों को सम्‍बोधित करते हुए कहा के ९२%कर तो स्वतः ही आ जाता है शेष ८ पर्सेंट के लिए ४० हजार का स्टाफ है |पीएम ने राजस्व देने वालों के वर्तमान ५ करोड़ के दायरे को दोगुना किये जाने पर बल दिया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज राजस्‍व ज्ञान संगम के अवसर पर कर प्रशासकों को सम्‍बोधित किया।
यह पहला मौका है जब केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केन्‍द्रीय उत्‍पाद एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीईसी) – दो राजस्‍व बोर्ड एक साथ सम्‍मेलन कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने सम्‍बोधन का शुभारंभ अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित करने के द्वारा किया। उन्होंने अधिकारियों को अपने विचारों को स्‍वतंत्र और स्‍वछंद रूप से आदान-प्रदान करने के लिए प्रोत्‍साहित किया। पीएम ने जोर देते हुए कहा कि सभी नागरिकों के बीच कानून के प्रति सम्‍मान, कर से बचने वालों के मन में कानून का भय होना चाहिए और लोगों को कर प्रशासकों से डर नहीं होना चाहिए।
उन्‍होंने कहा कि भारत आज अपने इतिहास में एक विशिष्‍ट स्‍तर पर है और इसके लोगों की उच्‍च आकांक्षाओं को सरकार के द्वारा पूरा किए जाने की आवश्‍यकता है ताकि वे इसे राष्‍ट्र के विकास में परिवर्तित कर सकें।
उन्‍होंने प्रणाली में विश्‍वास पैदा करने के लिए कर प्रशासकों की आवश्‍यकता पर भी बल दिया।
स्‍वेच्‍छा से गैस सब्सि‍डी को छोड़ने की ‘इसे छोड़ दो’ पहल का उदाहरण देते हुए उन्‍होंने कहा कि कराधार में भी सारगर्भित ढंग से वृद्धि की जा सकती है ताकि कर प्रशासक एक परिवर्तन लाने की दिशा में अपने नेतृत्‍व का प्रदर्शन कर सकें।
प्रधानमंत्री ने कर प्रशासकों के लिए एक पांच सूत्रीय चार्टर –
रेपिड: अर्थात राजस्‍व के लिए आर,
जवाबदेही के लिए ए,
सत्‍यनिष्‍ठा के लिए पी,
सूचना के लिए आई
डिजिटलीकरण के लिए डी,
को रेखांकित किया।
इस अवसर पर वित्‍तमंत्री श्री अरूण जेटली, वित्‍त राज्‍यमंत्री श्री जयंत सिन्‍हा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव श्री नृपेन्‍द्र मिश्र, राजस्‍व सचिव श्री हसमुख अधिया और सीबीडीटी एवं सीबीईसी के अध्‍यक्ष भी उपस्थित थे।
फाइल फोटो
जेनेवा में पी एम

प्रमं मोदी ने हिज मेजेस्टी जिग्मे सिंग्ये वांगचुक को ६०वें जन्म दिन पर सुखी चिरायु होने की कामना की

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिज मेजेस्टी जिग्मे सिंग्ये वांगचुक को उनके ६० वें जन्म दिन पर बधाई देते हुए उनके सुखी चिरायु होने की पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया
Greetings & best wishes to His Majesty Jigme Singye Wangchuck on his 60th birthday. May he be blessed with a long, healthy & happy life.|वांगचुक भूटान के चौथे राजा है |

PM Modi’s Activities Are Now Available on “Narendra Modi Mobile App”

[New Delhi]PM Modi’s Activities Are Now Available on “Narendra Modi Mobile App”
Prime Minister Of India Narendra Modi, today launched the “Narendra Modi Mobile App”.
The application provides updates on the day-to-day activities of Narendra Modi.
It presents an opportunity to receive messages and emails directly from Shri Modi. There is also an option to contribute and earn ‘badges’ through to-do tasks.
Using the app, one can tune-in and listen to the various ‘Mann ki Baat’ editions of Prime Minister Modi, read his blogs, and get to know more about him from the Biography section.
The app provides comprehensive information on initiatives and achievements of the Union Government, including an ‘infographics’ section
PM Has Tweeted “Come,lets stay connected on the mobile! The Mobile App has several innovative features. You can download it from Play Store. Feedback is welcome”.

बराक और मोदी की व्यतिगत केमिस्ट्री से न्यूक्लीयर जैसे अनेकों मुद्दों पर बरसों की जमा बर्फ पिघली

[नई दिल्ली]भारत दौरे पर दूसरे बार आये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की |दो बढ़ी डेमोक्रेसी के डिप्लोमेट डेलिगेशन ने आपस में टेबल टॉक करके अनेकों मसलों पर आम सहमति दर्ज की लेकिन चर्चा का मुख्य बिंदु ओबामा और मोदी में मित्रतावत केमिस्ट्री ही रहा |जॉइंट स्टेटमेंट के दौरान श्री मोदी ने श्री बराक ओबामा के पहले नाम “बराक” चार पांच बार सम्बोधित किया उधर मेहमान प्रेजिडेंट नेभी मेजबान पीएम को मोदी कह कर सम्बोधित किया\दोनों ने बाहर लान में चलकदमी करते हुए अनेकों बिन्दुओं पर चर्चा की और भारत के प्रधान मंत्री ने अमेरिकन प्रेजिडेंट को लान में चाय भी पिलाई जिसका धन्यवाद प्रेजिडेंट ने हिंदी में किया|बराक ओबामा ने अपने सम्बोधन को हिंदी में “नमस्ते” +प्यार भरा नमस्कार कह कर शुरू किया|शायद इन दोनों की इसी केमिस्ट्री के फलस्वरूप न्यूक्लीयर आदि अनेकों महत्वपूर्ण मुद्द्दों पर जमी बर्फ पिघल गई
जॉइंट स्टेटमेंट के पश्चात पत्रकारों के एक एक प्रश्नों के उत्तर भी शासनाध्यक्षों द्वारा दिए गए |दोनों शासनाध्यक्षों में हुई बातों को गोल करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में श्री मोदी ने ओबामा और स्वयं में रिश्तों की गहराई का जिक्र बेबाकी से किया
श्री मोदी ने बताया कि
“जहाँ तक बातों का सवाल है, परदे में रहने दें और हम बार बार इस प्रकार से क्यों मिलते हैं? ये सवाल बड़ा महत्वपूर्ण है, मैं इस क्षेत्र मैं नया हूँ, लेकिन अल्प समय के अनुभव से मैं कह सकता हूँ की दो देशो के साथ रिश्ते कागज पर कहाँ फुल स्टॉप है, कहाँ कोमा है, उसके आधार पर निर्धारित कम होते हैं। लीडरों के बीच खुलापन कितना है, एक दुसरे को जानने के अवसर कितने हैं, केमिस्ट्री कैसे मैच करती है, वो बहुत ज्यादा निर्भर करता है। और कैमरे से दूर अकेले मैं गप्प मारते हैं , तो हम एक दुसरे को बड़ी निकटता से जान सकते हैं। मेरे और बराक के बीच मैं वो दोस्ती बन गयी है , उस खुलेपन कारण हम आराम से फोन पर बात कर लेते हैं, हम आराम से गप्प मार लेते हैं हंसी मजाक कर लेते हैं। इस केमिस्ट्री ने मुझे और बराक को तो निकट लाया ही है , वाशिंगटन और दिल्ली को भी निकट लाया है , लेकिन अमेरिका की जनता और हिंदुस्तान की जनता को भी निकट लाया है और ये पर्सनल केमिस्ट्री है। मैं समझता हूँ कि ये बहुत मैटर करती है। और ये पनपनी चाहिए , ऐसे ही अवसर पर पनपती है|”
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में भारत के प्रधान मंत्री ने अपनी सार्वभौमिकता पर गर्व करते हुए वैश्विक पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धतता दर्शाई
उन्होंने कहा
“चीन और अमेरिका में जो जलवायु परिवर्तन के सम्बन्ध में जो समझौता हुआ है , उसका भारत पर कोई प्रेशर है क्या?
भारत एक स्वतंत्र देश है उस पर न किसी देश का, न किसी व्यक्ति का प्रेशर काम आता है। लेकिन प्रेशर है। प्रेशर इस बात का है, की हम भावी पीढ़ी को कैसी पृथ्वी देना चाहते हैं। क्लाइमेट चेंज अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रेशर है। ग्लोबल वार्मिंग इटसेल्फ एक बहुत बड़ा प्रेशर है। और जिसके भी दिल में भावी पीढ़ी के लिए चिंता है आने वाली पीढ़ियों के लिए चिंता है, उनका ये दायित्व बनता है कि वे आज इस क्लाइमेट चेंज के सम्बन्ध में कोंसियस बने। उन रीतियों नीतियों को अपनाये ताकि हम भावी पीढ़ी को एक अच्छी जिंदगी दे सकें , अच्छा एनवायरनमेंट दे सकें , और मैं मानता हूँ ये प्रेशर हर देश मैं होना चाहिए हर सरकार पर होना चाहिए, हर व्यक्ति पर होना चाहिए। और उसी प्रेशर को हम समझ पाते हैं औ उसी को हम रेस्पॉन्ड कर रहे हैं
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the US President, Mr. Barack Obama, during the Joint Press Interaction, in New Delhi on January 25, 2015.

भाजपा के वयोवृद्ध एलके[डाडा]आडवाणी के 88वें जन्मदिवस पर पीएम ने गुड फील कराया

[नई दिल्ली]भाजपा के वयोवृद्ध नेता श्री लालकृष्ण [डाडा] आडवाणी के 88 वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फील गुड कराया|पी एम ने पहले ट्वीट किया फिर पर्सनली बधाई देने श्री अडवाणी के निवास पर भी गए|
सुबह पहले प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी ने लाल कृष्ण अडवाणी को उनके ८८ वें जन्म दिन पर बधाई ट्वीट की और श्री अडवाणी को बधाई देते हुए उन्हें ‘सार्वजनिक जीवन के सबसे कद्दावर व्यक्तित्वों में से एक’ बताया।
श्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय छेत्र बनारस गए हुए थे इसीलिए उन्होंने लिखा कि “बनारस से दिल्ली पहुँच कर मैं श्रद्धेय आडवाणी जी को प्रणाम करने जाऊंगा”औरदौरा पूरा करके दिल्ली पहुँचते ही श्री मोदी ने श्री अडवाणी के निवास पर जा कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करके बधाई दी|श्री अडवाणी के निवास पर श्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने भी आडवाणी जी के दृढ संकल्प और अटूट तपस्या का स्मरण करते हुए श्री आडवाणी के जन्मदिवस पर उनको हार्दिक शुभकामनायें ट्वीट की हैं
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi greeting Shri Lal Krishana Advani on his birthday, in New Delhi on November 08, 2014.
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh is also seen.

भारतीय पीएम ने प्रकृति+मानव में सद्भाव के लिए”विश्व”योग” दिवस मनाये जाने के उपदेश “यूंएन” में दिए

इंडियन प्राइम मिनिस्टर ने वैश्विक भाई चारे के लिए विश्व स्तर पर योग दिवस मनाये जाने के उपदेश दिए ,वे संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में बोल रहे थे |
भारतीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में बोलते हुए कहा कि जीवन शैली बदलने के लिए शुद्ध ऊर्जा की जरुरत है जबकि उपभोक्ता वादी संस्कृति इसके विपरीत है |इसीलिए “योग” सदियों से जांचा परखा और अपनाया गया माध्यम है |योग पौराणिक भारतीय परम्परा का बेशकीमती उपहार है| योग से मन और शरीर विचार और कार्यान्वयन में एक रूप हो जाते हैं|इससे प्रकृति और मानव में सद्भाव बनता है इसीलिए विश्व योग दिवस मनाया जाना चाहिए इस एक दिवस से अनेकों अंतराष्ट्रीय समस्यायों का निदान हो सकता है |
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the 69th Session of the United Nations General Assembly, in New York on September 27, 2014

नरेंद्र मोदी को जन्म दिन के उपहार में माँ ने ५ हजार रुपये बाढ़ पीड़ितों के कल्याणार्थ दिए

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 64 साल के हो गए | हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी वयोवृद्ध मां से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। माँ के हाथ से निवाला भी ग्रहण किया |
प्रधानमंत्री बनने के बाद अपना पहला जन्मदिन मना रहे मोदी गांधीनगर में राजभवन से अपने भाई के घर बिना किसी सुरक्षा घेरे के अपनी मां हीराबेन से मिलने गए।
मोदी के आगमन को देखते हुए पूरे इलाके की काफी साफ सफाई की गयी।
इस अवसर पर हीराबेन ने बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 5000 रूपये का दान किया।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आई भीषण बाढ़ से द्रवित पी एम ने अपना जन्म दिन उत्सव नहीं मनाए जाने की अपील जारी की थी इसके साथ ही उन्होंने पी एम राष्ट्रीय राहत कोष में दान करने की भी अपील की थी इसीके फलस्वरूप पी एम की माँ हीरा बेन ने ५ हजार रुपये का चेक पी एम राष्ट्रीय राहत कोष के लिए अपने पुत्र को सौंपा|इस अवसर पर जापान के समकक्ष नेता शिंजो अबे और भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने भी उन्हें दूरभाष पर बधाई दी
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi taking blessing of his mother, in Gandhinagar, Gujarat on September 17, 2014.

नरेंद्र मोदी ने एम पी से आये भाजपा के सांसदों को क्षेत्र+राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने का गुरु मंत्र दिया

नरेंद्र मोदी ने एम पी से आये भाजपा के सांसदों को क्षेत्र+राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने का गुरु मंत्र दिया|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम पी से आये भाजपा के सांसदों को सक्रिय भूमिका निभाने का गुरु मंत्र दिया |
प्रधान मंत्री श्री मोदी ने अपने सांसदों के साथ सीधे संवाद कायम करने की अपनी पहल को आगे बढ़ाते हुए आज मध्य प्रदेश से आये सांसदों के साथ अंतरंग संवाद स्थापित किया |
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रादेशिक सांसद समूह के साथ अंतरंग बातचीत के उपक्रम में आज अपने निवास पर मध्य प्रदेश के सांसदों के साथ बातचीत की। अवसर पर श्री मोदी ने भाजपा सांसदों की सक्रीय भूमिका और जनप्रतिनिधित्व के नाते संसदीय क्षेत्र और राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर proactive बनने का मार्गदर्शन दिया इससे पूर्व ३० जुलाई को राजस्थान के ३० भाजपा सांसदों के साथ प्रधानमंत्री की अंतरंग बातचीत हुई थी| इस माह की यह पहली बैठकऔरबीते दो माह में तीसरी बैठक है

नरेन्‍द्र मोदी को संतों ने करुणा और शक्ति के साथ राष्‍ट्र सेवा करने का आशीर्वाद दिया

[नई दिल्ली] नरेन्‍द्र मोदी को संतों[ BAPS] ने करुणा और शक्ति के साथ राष्‍ट्र सेवा करने का आशीर्वाद दिया। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्‍तम संस्‍था[ Bochasanvasi Akshar Purushottam Sanstha ] के संतों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से भेंट की
श्री बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्‍तम संस्‍था के संतों के एक उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से भेंट की और उन्‍हें करुणा और शक्ति के साथ राष्‍ट्र सेवा करने का आशीर्वाद दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को संस्‍था के प्रमुख स्‍वामी महाराज की शुभकामनाएं और आशीष दिया।
प्रतिनिधिमंडल में श्री ब्रह्मविहारी स्‍वामी[ Shri Brahmvihari Swami], साधु ईश्‍वरचरण दास[ Sadhu Ishwarcharan Das ]साधु आत्‍मास्‍वरूप दास[ Sadhu Atmaswarup Das, ] साधु गनानमुनी दास [ ,Sadhu Gnanmuni Das ]और श्री यशवंत जेठवास [Shri Yeshwant Jethwas]शामिल थे।
फोटो कैप्शन
A delegation of Saints from Bochasanvasi Akshar Purushottam Sanstha calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on June 24, 2014.