Ad

Tag: PrimeMinisterNarendramodi

१६ वी लोक सभा में आये १५ वें PM नरेंद्र मोदी ने आज के दिन की शुरुआत PMO के दौरे के साथ की

१६ वी लोक सभा के लिए रिकॉर्ड जीत से आये १५ वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिन की शुरुआत अपने कार्यालय[पी एम ओ] के दौरे के साथ की |
नरेंद्र मोदी ने आज सुबह प्रधान मंत्री कार्यालय[पी एम ओ]का दौरा किया|पी एम ने अपने स्टाफसे कार्यालय के कार्यप्रणाली [फंक्शन्स] के विषय में जानकारी प्राप्त की |इसके साथ ही उन्होंने एक कुशल प्रशासन का परिचय देते हुए कार्यालय में उपलब्ध सुविधाओं[facilities ]के विषय में भी पूछताछ की|
सोर्स :ब्यूरो
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Narendra Modi took a round in PMO, while entering Office premises, in Delhi on May 29, 2014.
.

राज्यों की ओर से उठाये गये मुद्दों को प्राथमिकता पर संवेदनशीलता के साथ विचार किया जाये:पी एम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने अपने कार्यालय के अधि‍कारि‍यों के साथ आज बैठक करके यह स्पष्ट किया कि वह देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने के लिए काम करेंगे ।इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनका कार्यालय मुद्दों पर, विशेषकर राज्यों की ओर से उठाये गये मुद्दों को तरजीही आधार पर संवेदनशीलता के साथ विचार करे ।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय (पी एम ओ) के अधि‍कारि‍यों के साथ एक प्रारंभि‍क बैठक की। अधि‍कारि‍यों ने उन्‍हें प्रधानमंत्री कार्यालय के ढांचे और कार्यप्रणाली के बारे में वि‍स्‍तृत जानकारी दी।
मोदी ने बैठक में आम लोगों की शि‍कायतों को त्‍वरि‍त आधार पर नि‍पटाए जाने की आवश्‍यकता पर बल दि‍या। उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दि‍या कि‍ जो मुद्दे और वि‍षय उनके कार्यालय के समक्ष वि‍शेष रूप से लाए जाते है उनके नि‍पटारे तथा उन पर प्रभावी नि‍गरानी के लि‍ए आधुनि‍क तकनीक युक्‍त प्रणालि‍यों का इस्‍तेमाल कि‍या जाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ पि‍छले कुछ दशकों में प्रधानमंत्री कार्यालय एक महत्‍वपूर्ण संस्‍थान के रूप में उभरा है और उसकी बेहतर प्रक्रि‍याओं को भवि‍ष्‍य में भी जारी रखा जाना चाहि‍ए। श्री मोदी ने संकेत दि‍या कि‍ उनका कार्यालय, राज्‍य सरकारों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को प्राथमि‍कता एवं संवेदनशीलता के आधार पर देखना पसंद करेगा। उन्‍होंने कहा कि‍ यह इस लि‍हाज से भी जरूरी है कि‍ भारत की प्रगति‍ उसके राज्यों की प्रगति‍ पर निर्भर करती हैं और इससे संघीय ढांचे को मजबूती मि‍लेगी।
पी एम ने बेहतर प्रशासन के लि‍ए मि‍लकर काम करने (TeamWork) पर जोर देते हुए अधि‍कारि‍यों से कहा कि‍ अपने वि‍चारों से उन्‍हें बेहिचक अवगत कराया जाता रहे

प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र दामोदर दास मोदी ने आज संसद भवन में महान स्‍वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है ‘‘वीर सावरकर की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि, मातृभूमि का गौरव बढ़ाने के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए हम उनका स्‍मरण कर उन्‍हें नमन करते है।’’
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying homage at the portrait of Swatantryaveer Vinayak Damodar Savarkar, on his birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on May 28, 2014.

नरेंद्र मोदी का अधिक शासन का दावा हैं मगर इन्ही की भाजपा की वेबसाइट २५ मई के बाद से अपडेट ही नहीं है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे नरेंद्र मोदी ने कम सरकार से ज्यादा शासन वाले सिद्धांत पर कायम रहते हुए ४५ सक्षम सांसदों को ही मंत्रालय बांटे हैं अब तो मानता है न कि देश रेंगेगा नहीं बल्कि डबल स्पीड में दौड़ेगा

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी सबसे पहले तो आप जी की भाजपा की खुद मुख्तार सरकार बनने की बधाई|
दूसरे कम मंत्रियों की बधाई|तीसरे हिंदी में शपथ लेने के लिए मोदी को बधाई |
सेठ जी इस बधाई के साथ ही एक उलाहना भी है |आप जी के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र दामोदर दास मोदी अधिक काम में विश्वास रखते हैं और अपने मंत्रियों से १८ घंटे काम की अपेक्षा भी करते हैं लेकिन आप जी की पार्टी के वेबसाइट को २५ मई के बाद से अपडेट ही नहीं किया जा सका है| यहांतक कि २६ मई के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह या फिर मंत्रियों का विवरण तक नहीं है|माना कि शपथ ग्रहण समारोह एक सरकारी आयोजन था इसीलिए राष्ट्रपति भवन और पी आई बी ने समारोह की फोटो अपलोड करके अपनी भूमिका निभा दी है मगर माफ़ करना झल्लेविचारनुसार दौड़ने का दावा करने वाली पार्टी की महंगी वेबसाइट से भी थोड़ी बहुत उम्मीदें जरूर है|