Ad

Tag: PrimeMinisterUjjavalYoujna

“मोदी” ने ‘उज्ज्वला’ को कश्मीर से कन्याकुमारी तक भुनाना शुरू किया

[नई दिल्ली] पीएम मोदी ने अपनी महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना को काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भुनाना शुरू किया |आज पी एम ने उज्जवला के अनेकों लाभार्थियों से इंटरनेट पर बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी की उज्ज्वला योजना के चार करोड़ लाभार्थियों में से 45 फीसदी दलित और आदिवासी हैं। मोदी सरकार की अहम योजना से गरीब परिवारों तक एलपीजी [रसोई गैस]सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है जिसके माध्यम से ४ करोड़ परिवारों तक मोदी की सीधे पहुँच हो चुकी है|इन्ही से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उन्होंने आज
योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और सरकार में दलितों को मिले फायदों की तुलना कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के तहत मिले फायदों से की |मालूम हो के २०१९ में लोक सभा के लिए चुनाव होने हैं और यह चुनावों से पूर्व का अंतिम वर्ष है सम्भवत इसीलिए मोदी ने कांग्रेस पर भी प्रहार किये |
उन्होंने कहा कि
संप्रग सरकार के दौरान 2010-14 में दलितों को 445 पेट्रोल पंप मिले जबकि
उनकी सरकार में 2014-18 के दौरान उन्हें 1200 से अधिक मिले।
मोदी ने कहा , ‘‘ जब से लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत लाभ मिलने शुरू हुए तब से समाज में एक बड़ा बदलाव देखा गया।
उन्होंने कहा , ‘‘2014 तक 13 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मिले। इसका मतलब है कि छह दशकों तक यह आंकड़ा 13 करोड़ पर पहुंचा। ज्यादातर अमीर लोगों को एलपीजी कनेक्शन मिले।
पिछले चार वर्षों में 10 करोड़ नए कनेक्शन दिए गए और गरीबों को लाभ पहुंचाया गया। ’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब 70 फीसदी गांवों में एलपीजी की पहुंच 100 प्रतिशत है और
81 प्रतिशत गांवों में 75 फीसदी से ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि हाल की ‘ ग्राम स्वराज योजना ’ के दौरान एक दिन में 11 लाख लोगों को एलपीजी कनेक्शन मिले। इसके लाभार्थियों की सूची में और लोगों के नाम जुड़ रहे हैं।
मोदी ने कहा , ‘‘ उज्ज्वला योजना ने गरीबों , वंचितों , दलितों , आदिवासी समुदायों की जिंदगियों को सुधारा है। यह पहल सामाजिक सशक्तीकरण में अहम भूमिका निभा रही है। ’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वह युवा थे तो उन्होंने देखा कि अमीर और प्रभावशाली लोगों के पास गैस कनेक्शन थे और वे गरीबों को बोलते थे कि घर में गैस कनेक्शन होना असुरक्षित है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम उनसे पूछते थे कि उनके घरों में यह क्यों है तब वह चुप हो जाते थे।’’
भाषण के बाद मोदी ने योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की।
कश्मीर के अनंतनाग में महिलाओं के एक समूह ने उन्हें बताया , ‘‘ यह रमजान का महीना है। हम रोज पवित्र कुरान पढ़ते हैं। हम रोज आपके लिए दुआ करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आप प्रधानमंत्री बने रहेंगे। ’’
मोदी ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वह युवा थे तो उनके कई मुस्लिम पड़ोसी थे।
उन्होंने महिलाओं से कहा , ‘‘ मेरे कई मित्र मुस्लिम थे। मुझे याद है कि रमजान के दौरान महिलाएं सुबह जल्दी उठती थीं लेकिन उज्ज्वला योजना के आने के बाद यह भी बदला होगा
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आज 177 गैस कनेक्शन बांटे

[मेरठ,यूपी]प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आज १७७ गैस कनेक्शन बांटे
सिविल लाइन्स स्थित बैजल भवन में आयोजित वितरण समारोह में १७७ निर्धन महिलाओं को एल पी जी कनेक्शन दिए गए
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (एम.डी.)के सहायक प्रबंधक सेल्स (एलपीजी)-नितेश भार्द्वाज के अनुसार
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत १७७ गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे।
मुख्य अथिति भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को जरूरी कागज पूर्ण करने के पश्चात उन्हे मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।