Ad

Tag: Prof. C N R Rao

क्रिकेटर सचिन रमेश तेन्दुलकर और प्रसिद्द वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव भारत रत्न से विभूषित

लिजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेन्दुलकर और प्रसिद्द वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव को भारत रत्न से सम्मानित किया गया |
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने प्रोफेसर सीएनआर राव और श्री सचिन तेन्दुलकर को आज नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में भारत रत्न से विभूषित किया।

 राष्ट्रपति‍ भवन नई दि‍ल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति‍ श्री प्रणब मुखर्जी प्रो चिंतामणि नागेसा रामचंद्र राव को भारत रत्न पुरस्कार 2014 से सम्मानि‍त करते हुए

राष्ट्रपति‍ भवन नई दि‍ल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति‍ श्री प्रणब मुखर्जी प्रो चिंतामणि नागेसा रामचंद्र राव को भारत रत्न पुरस्कार 2014 से सम्मानि‍त करते हुए


इस अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति हामिद मो अंसारी+.प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह और यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी तथा भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री व् सचिन की पत्नी अंजलि+पुत्री सारा भी उपस्थित थे।सचिन भारत रतन पाने वाले पहले खिलाडी बन गए हैं अब तक ४३ भारत रत्न दिये जा चुके हैं
समारोह के पश्चात सचिन पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भारत का यह सर्वोच्च एवार्ड अपनी माता को समर्पित किया और प्रो राव को बधाई भी दी|उन्होंने बताया कि बेशक उन्होंने क्रिकेट के माध्यम से देश को रिप्रेज़ेंट करना बंद किया है लेकिन देश को रिप्रेज़ेंट करते रहेंगे और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे|

विज्ञानं की उपेक्षा से व्यथित ,सफल साइंटिस्ट, राव, उदासीन, पॉलिटिशंस के लिए इडियट से सभ्य और दूसरा शब्द नहीं ला सकते

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया बरसों से नेग्लेक्टेड ये प्रोफेसर चिंतामणि नागेश रामचंद्र राव के नखरे तो देख ,हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् ने इन्हें सर्वोच्च पुरुस्कार भारत रत्न से नवाजने की घोषणा क्या कर दी कि इन्होने पूरी राजनीती की जमात को ही इडियट बता डाला

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी भारत रत्न के आंकड़े देखो अब तक ४३ लोगों को भारत रत्न दिया गया है|सी वी रमन और ऐ पी जे अबुल कलाम के बाद पांच दशकों के करियर में 1400 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित करा चुके + 60 विश्वविद्यालयों से डाक्टरेट की मानद उपाधि लेकर +शोध कार्य के क्षेत्र में सौ के एच-इंडेक्स में पहुंचने वाले राव को ही इस सम्मानके लायक समझा गया है जबकि खिलाड़ियों के लिए २०११ में भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की गई थी |और अब सचिन को रिटायर होते ही भारत रत्न बना दिया गया |भई क्रिकेट में पैसा है +ग्लैमर है+सत्ता हैउसकी तरफ लुढकना तो समझ में आता है मगर विज्ञानं के लिए तो सरकार ही सहारा है और सरकार भी हाथ भींच कर पैसे दे रही है |अब अपनी जमात की उपेक्षा से व्यथित +क्षुब्ध +मेहनती +सफल वैज्ञानिक अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इडियट से सभ्य और कोई प्रायवाची का प्रयोग नही कर सकता |