Ad

Tag: PropertyTax

भूतपूर्व सैनिकों ने स्थानीय निकायों में जल+गृह कर में छूट मांगी ;मथुरा

(मथुरा,यूपी)भूतपूर्व सैनिकों ने स्थानीय निकायों में जल+गृह कर में छूट मांगी
भूतपूर्व सैनिकों की जिलास्तरीय बैठक में पारित प्रस्ताव में राज्य सरकार से नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम आदि सभी स्थानीय निकायों में वर्तमान व पूर्व सैन्य परिवारों के आवासीय भवनों पर लगने वाले जलकर व गृहकर में छूट देने की मांग की गई है
इससे पूर्व एक अन्य प्रस्ताव में पूर्व सैनिकों ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिक कोटे से भरे जाने वाले सभी स्वीकृत पदों को शीघ्र भरे जाने का निर्णय लिए जाने का स्वागत किया।

के महासचिव खेमचंद शर्मा ने बताया, ‘‘इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री, नगर विकास विभाग, स्थानीय निकाय निदेशालय स्तर पर भेजा जा रहा है जिस पर जल्द से जल्द विचार कर छूट प्रदान करने की मांग की जाएगी।’’

मोदी जी आज दांडी मार्च है सो कम से कम एक काला कानून तो तोड ही दो

आज बारह मार्च है आज ही के दिन
महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के काले नमक
कानून के खिलाफ दांडी मार्च निकाला था
हसाडे प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर मोदी भी
गांधी जी के प्रदेश से ही आते हैं और गांधी जी को मानते हैं सो
इतिहास बदलने वाली इस घटना की स्मृति में मोदी जी को कम से कम
एक काला कानून तो तोड ही देना चाहिए |चूंकि आपने सफाई का बीड़ा उठाया हुआ है
इसीलिए आपसे अपेक्षा है की आप काले कानूनों की सफाई को भी मार्च करेंगे
वैसे काले हाउस टैक्स +प्रॉपर्टी टैक्स से शुरुआत की जा सकती है