Ad

Tag: Punjab Education Department

मार्च आया! पँजांब में स्पोर्ट्स फंड्स जारी,पारदर्शिता का दावा,दौरे के आदेश

(चंडीगढ़,पंजाब)मार्च आ गया! पँजांब में स्पोर्ट्स फंड्स जारी ,पारदर्शिता का दावा
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल मुखियों के पास मौजूद खेल फंड के प्रयोग सम्बन्धी नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि इसे ख़र्च करने सम्बन्धी और ज्यादा पारदर्शिता लाई जा सके।
स्कूल प्रमुख को 60 हज़ार रुपए,
जि़ला शिक्षा अधिकारी को एक लाख रुपए तक और
विभाग के प्रमुख को समूचे फंड का प्रयोग करने सम्बन्धी अधिकार दिए गए हैं।
ये फंड खेल के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए प्रयोग में लाए जाने हैं। खेल के मैदानों के निर्माण और खेल का सामान खरीदने के लिए स्कूलों को पाँच सदस्यीय कमेटी गठित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं जिनमें एक स्कूल प्रमुख, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियां (एस.एम.सी.) के दो मैंबर और स्कूल अध्यापकों में से दो मैंबर लेने की व्यवस्था की गई है। जिस स्कूल में खेल से संबंधित अध्यापक कार्यरत है, उसे कमेटी में शामिल करने को यकीनी बनाने के लिए भी कहा गया है। खेल मैदान तैयार करने के लिए जि़ले के जे.ई. द्वारा अनुमान तैयार करवाने और इसके बाद ई. टैंडरिंग के द्वारा अलग-अलग ठेकेदारों /फर्मों से टैंडर प्राप्त करके खेल के मैदान विकसित करने के लिए निर्देश जारी किये हैं। प्रवक्ता के अनुसार खेल के मैदान की तैयारी करने से पहले से लेकर कार्य के मुकम्मल होने तक की सभी तस्वीरें लेकर इनको स्कूल के रिकार्ड में रखने के लिए भी कहा गया है। खेल का सामान खरीदने के लिए खिलाडिय़ों की आयु और लिंग का ध्यान रखने और खेल के बढिय़ा क्वालिटी के सामान खरीद के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
इन सभी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए विभाग के अधिकारियों की टीमें समया-समय पर स्कूलों का दौरा करेंगी। खेल के मैदानों की तैयारी के काम पर नजऱ रखने और खेल के सामान की खरीद के समय जि़ला शिक्षा अधिकारी/डी.एम. स्पोर्टस /बी.एम. स्पोर्टस को स्कूल का दौरा करने के लिए कहा गया है।
फ़ाइल फोटो

Punjab Govt Changes School Timing

[Chd,Pb]Punjab Govt Changes School Timing
The Punjab Education Department has issued an order to change the timings of all the Govt, private, aided and recognised Primary, Middle, High and Senior Secondary Schools in the state.
Punjab Education Minister O.P. Soni said that to ensure that our children are kept safe from intense fog and harsh weather conditions, The changed timings will be immediately effective till further orders.