Ad

Tag: PunjabCongress

३० साल पुराने केस में नवजोत सिंह सिद्धू भी जायेंगे जेल?

[चंडीगढ़,पंजाब] सलमान के बाद क्या नवजोत सिंह सिद्धू भी जायेंगे जेल |२० साल पुराने केस में सलमान के बाद ३० साल पुराने केस में सिद्धू भी जायेंगे जेल?
बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान को २० वर्ष पुराने हिरण के शिकार मामले में ५ अप्रैल को पांच साल की जेल सुनाई गई है
अब तीस वर्ष पुराने हत्या के केस में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के वर्तमान लोकल बॉडी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी घिरते नजर आने लगे हैं|शिकायतकर्ता ने सर्वोच्च अदालत में रजत शर्मा के २०१० में “आप की अदालत” नामक शो की सी डी प्रस्तुत करके बताया हे के सीडी में सिद्धू ने स्वयं हत्या की बात स्वीकारी है |प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धू के वकीलों द्वारा इससे इंकार तो नहीं किया मगर इस नए सबूत को विलम्भ से लाया गया सबूत बता कर इससे पल्ला झड़ने का प्रयास किया गया है|

लुधियाना “मेयर” की पर्ची बलकारसिंह संधू के नाम निकली

Ludhiana [लुधियाना,पंजाब]लुधियाना मेयर की पर्ची बलकार सिंह संधू के नाम निकली |
उन्होंने सड़कें सुधारने को प्राथमिकता देने का एलान किया | लुधियाना नगर निगम को चुनावों के एक माह बाद मेयर मिल ही गया|बलकार छठी बार पार्षद का चुनाव जीते हैं |
जॉन ऐ ऑफिस में राजिंदर सिंह बाजवा के उपस्थिति में आज बलकार सिंह को नया मेयर चुनने की प्रक्रिया पूर्ण की गई | शाम सुन्दर मल्होत्रा को सीनियर डिप्टी मेयर और सरवजीत कौर को डिप्टी मेयर चुना गया है|विपक्ष की तरफ से मेयर पद के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया

कांग्रेस के मेयर जालंधर में प्रॉपर्टी टैक्स समाप्त करेंगे ?

[जालंधर,पंजाब]कांग्रेस के मेयर जालंधर में प्रॉपर्टी टैक्स समाप्त करेंगे ?
क्या जालंधर में प्रॉपर्टी टैक्स समाप्त हो पायेगा ,कांग्रेस के इन दावों पर अब शक की सुई घूमने लगी है |यह सुई स्वयं कांग्रेस नवनिर्वाचित मेयर ने खड़ी कर दी है |जगदीश राज “राजा “को है कमांड के निर्देशानुसार मेयर चुन लिया गया है |जाहिर हैं अमृतसर की तर्ज पर ही जालंधर में भी स्थानीय पार्षदों में असंतोष की लहर है जिसका असर २०१९ के चुनावों में दिखाई दे सकता है
बेशक कांग्रेस ने हिन्दू +दलित +सिख वोट बैंक को जोड़ने के प्रयास में सुरिंदर कौर और हरसिमरनजीत सिंह को निर्विरोध चुने गए जगदीश राजा का डिप्टी बनाया है
इस सबके बावजूद इस ऐतिहासिक शहर में भी कांग्रेस के विरुद्ध असंतोष के स्वर उठने लगे हैं |पहले ही चरण में पांच पार्षद देरी से पहुंचे
इसके अलावा स्वयं नवनिर्वाचित मेयर ने अपने पूर्व के वायदों से यूं टर्न का प्रदर्शन कर दिया
चुनावों के दौरान उन्होंने वायदा किया था के प्रॉपर्टी टैक्स से शहरी इलाकों को राहत दिलाएंगे लेकिन मेयर बनते ही लोगों को टैक्स का भुगतान करने की अपील करने लग गए|राजा को अब डेवलपमेंट के लिए प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली जरुरी लग रही है

संसद ठप्प लेकिन कांग्रेस के पंजाबी कप्तान अमरिंदर सिंह इस्तीफा दे निकल गए

[नई दिल्ली]संसद ठप्प लेकिन कैप्टेन अमरिंदर इस्तीफा देकर निकल गए
|भारतीय संसदीय प्रणाली की भी अपनी अलग विशेषताएं हैं
शायद इसीलिए संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर गतिरोध बनाने वाली पार्टी के नेता अपने राज्य की राजनीती को चमकाने के लिए इस्तीफा
देने से भी विलम्भ नहीं करते| कांग्रेस के झंडे तल्ले विपक्षी पार्टियों ने नोटबंदी के मुद्दे पर एक हफ्ते से राज्यसभा और लोक सभा की कार्यवाही ठप्प कर रखी है |आज भी संसद ठप्प करने के पश्चात लगभग २०० सांसद ऐतिहासिक संसद परिसर में इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया |इस असहयोगी विरोध के बीच ही कांग्रेस के नेता कप्तान अमरिंदर सिंह ने स्पीकर से मिल कर अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया |गौरतलब हे के पंजाब राज्य की विधान सभा के लिए चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में कप्तान अमरिंदर सिंह को कांग्रेस मुख्यमंत्री केंडिडेट के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है| विधान सभा के चुनाव लड़ने के लिए कप्तान ने लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है|कप्तान ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को अमृतसर से पराजित किया था

Pb Cong Alleges Irregularity in Elect Purchase From Rajpura Thermal Power Station

[Jalandhar,Punjab]Punjab Cong Alleges Irregularity in Electricity Purchase From Rajpura Thermal Power Station
State Congress today sought clarification from Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal in this regard and demanded a discussion in the state assembly.
As per Punjab Congress leader Sunil Jhakhand , there is wide gap between the purchasing rate and the payment made
Jhakhand claimed that Sukhbir in a written reply in the assembly said electricity was being purchased at Rs 3.59 and Rs 3.99 per unit for Rajpura and Talwandi thermal plants respectively.
“In the same reply, Sukhbir said from January 1, 2015 to January 31, 2016, a total of 7055 million unit was purchased for Rs 3112.03 crore from Rajpura plant and 3291.52 million unit was purchased for Rs 1562.27 crore from Talwandi plant.
“f calculations are made on the basis of these figures then, electricity was purchased at the rate of Rs 4.41 and Rs 4.62 respectively which is a difference of 63-83 paisa per unit from the stated rate,”

कमल नाथ ने पंजाब प्रभार से तो अजित जोगी ने कांग्रेस से ही किनारा किया

[नयी दिल्ली,रायपुर ]कमल नाथ ने पंजाब प्रभार से तो अजित जोगी ने कांग्रेस से ही किनारा किया
कमलनाथ १९८४ के दंगों को लेकर विवादों में घिरे जबकि अजित जोगी ने छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पार्टी बना ली है
वरिष्ठ कांग्रेस नेता छिंदवाडिया एमपी कमलनाथ ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में कथित भूमिका संबंधी विवाद को लेकर आज रात आगामी चुनावी राज्य पंजाब में पार्टी प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा |
श्रीमती सोनिया गांधी ने इस्तीफा तुरंत मंजूर किया और उन्हें पार्टी महासचिव पद से मुक्त कर दिया ।
पंजाब और हरियाणा के तीन दिन पहले प्रभारी महासचिव बनाए गए कमलनाथ ने सोनिया को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘..मैं आग्रह करता हूं कि मुझे [पंजाब में]मेरे पद से मुक्त किया जाए ताकि यह सुनिश्चित हो कि पंजाब से असल मुद्दों से ध्यान नहीं भटके।गौरतलब हे के कमल नाथ को पंजाब का प्रभार देने से वहां की राजनीती में भूचाल सा आ गया| सत्तारूढ़ एस ऐ डी और “आप” पार्टी ने जम कर विरोध किया जिसके फलस्वरूप यह बदलाव किया गया है
उधर छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने नई पार्टी के गठन के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
जोगी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक लाइन का इस्तीफा भेज कर इस्तीफे की औपचारिकता पूरी की है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से बगावत कर अजीत जोगी ने नई पार्टी की घोषणा कर दी है। जोगी ने कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया था। हालांकि कांग्रेस ने जोगी को सभी महत्वपूर्ण पदों से पहले ही अलग कर दिया था।

कैप्टेन अमरिंदर ने भी मांग लिया राहुल,कहा संभाल सकते हैं कांग्रेस की कमान

[चंडीगढ़,पंजाब] कैप्टेन अमरिंदर ने भी माँगा राहुल ,कहा संभाल सकते हैं कांग्रेस की कमान |
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उनकी मां श्रीमती सोनिया गांधी से कामकाज संभालने का यह सही समय है।
प्रदेशाध्यक्ष ने प्रियंका गांधी वड्रा के सक्रिय राजनीति में प्रवेश की भी वकालत की।
सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,
‘‘सोनिया गांधी एक अद्भुत नेता हैं। मैंने यह इसलिए कहा है क्योंकि वह पिछले 20 साल से [कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में] काम कर रहीं हैं। अगर उन्हें लगता है कि यह जिम्मेदारी नयी पीढ़ी को देने का समय आ गया है तो उन्हें देनी चाहिए और हम पूरी तरह राहुल का समर्थन करेंगे।
वह इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष के लिए सोनिया गांधी से जिम्मेदारी अपने हाथ में लेने का समय आ गया है।
सिंह ने कहा, ‘‘देखिए, उन्होंने मुझसे इस बारे में बात नहीं की है। लेकिन हमें जो पता चल रहा है कि वह अब महसूस कर रही हैं कि नयी पीढ़ी के लिए समय आ गया है, जो आज हर कोई कह रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह इसलिए भी कह रहे हैं कि भारत की 70 प्रतिशत आबादी 40 साल से कम की है। वह भी यह बात जानती हैं। हो सकता है कि वह महसूस कर रहीं हों कि वह इसे नयी पीढ़ी को सौंप दें। मुझे लगता है कि इसमें कुछ नया नहीं है।’’ जब पूछा गया कि क्या राहुल इसी महीने कामकाज संभाल सकते हैं तो अमरिंदर ने कहा, ‘‘देखिए, मुझे यह नहीं पता। अगर सोनियाजी राहुलजी को कमान देना चाहती हैं तो मुझे लगता है कि सब समर्थन करेंगे।’’ सोनिया के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने १९९७ से वाकई बहुत मेहनत की है।

Congress’s Punjab Capt Amarinder Wants Revision of Sikh Immigrants Blacklist

[Chandigarh,Punjab]Congress’s Punjab Capt Amarinder Wants Revision of Sikh Immigrants Blacklist
Congress’s Punjab chief Amarinder Singh today said the blacklist containing names of Sikhs who migrated to various countries during militancy must be revisited, arguing that all those who went abroad were not “anti-national” but most of them “actually job seekers”.
Amarinder said he will take up the matter with Union Home Minister Rajnath Singh and External Affairs Minister Sushma Swaraj.
He was speaking to media persons two days after his return from the United States.
He said those who used “political asylum” to seek jobs should be allowed to visit India, though he advocated excluding “anti-nationals”.
He dismissed allegations levelled by the SFJ that he “prompted or patronised” the police officers allegedly involved in torture of people during the days of militancy.
On the list of PCC vice presidents, general secretaries, and district presidents, released on Saturday, Amarinder said he had tried to accommodate as many people as possible.
He also made it clear he had not removed any of the earlier office-bearers but had only made some additions.
He said some people left out in the original list and were also being accommodated.

Punjab Congress Suspends Its Former Dy Speaker Bir Devinder

[Chandigarh,Punjab]Punjab Congress Suspends Its Former Dy Speaker Bir Devinder
Bir Devinder is suspended from Punjab Congress
Former Deputy Speaker of the Punjab Assembly Bir Devinder Singh was today suspended from the primary membership of the Punjab Pradesh Congress Committee with immediate effect for his “anti-party” activities.
A committee, headed by party leader Sukhjinder Singh Randhawa with Ajaib Singh Bhatti and Rana K P Singh as members, has been set up to probe the charges against him,
Singh has been asked to reply by April 7 as to why further action should not be taken against him for his alleged anti-party activities,

BJP Also Questions AAP’s Liability Towards Khalistani Bhinderwale Ideology

[Chandigarh,Punjab]BJP Questions AAP’s Liability Towards Khalistani Militant Leader Bhinderwale Ideology
BJP’s Punjab unit today accused Aam Aadmi Party (AAP) of trying to destabilise the state by circulating posters and exhorting people to mark the birth anniversary of Khalistani militant leader late Jarnail Singh Bhindranwale and termed it as “anti-national activity”.
BJP state unit party chief Kamal Sharma said in a statement.That The move to mark Bhindranwale’s birth anniversary is a “desperate attempt to destabilise” Punjab and tantamount to anti-national activity,
He also asked AAP chief Arvind Kejriwal to clarify whether AAP supports “Bhindranwale ideology” or not.
Yesterday, Punjab Congress President Amarinder Singh had asked AAP to come clean about the posters allegedly circulating in Punjab, purportedly carrying pictures.
AAP senior leader and in charge Punjab Affairs Sanjay Singh, however, today rejected these charges and said no issue should be made out of it as it is not going to benefit anyone.