Ad

Tag: PunjabGovt

उप मुख्यमंत्री ‘बादल’ ने बिजनेस के लिए लुधियाना को सर्वश्रेष्ठ बताया

punjab govt[लुधियाना,पंजाब ]पंजाब सरकार ने बिजनेस के लिए लुधियाना को सर्वश्रेष्ठ बताया |यह दावा पंजाब के उपमुखयमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने किया है
सी एम के पुत्र और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने ट्विटर पर यह दावा किया है |इसके लिए उन्होंने वर्ल्ड बैंक की तीन वर्ष पुरानी रिपोर्ट का हवाला दिया है |
‏बादल ने ट्वीट किया
Ludhiana city was adjudged as the Best destination for doing business in India as per World Bank’s report of 2013

पंजाब के श्रम विभाग ने औद्योगिक इकाइयों के लिए शुरू किया अपना वेब पोर्टल

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब के श्रम विभाग ने शुरू किया अपना वेब पोर्टल
पंजाब में नयी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए एक वेबसाइट की शुरआत की गयी है |
पंजाब के श्रम और रोजगार मंत्री चुन्नी लाल भगत के अनुसार ‘‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.पीबीलेबर.जीओवी.इन की शुरआत से नयी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए विभिन्न तरह की मंजूरी प्राप्त करने में आने वाली अनावश्यक बाधाओं से बचा जा सकता है।’’ श्रम विभाग के प्रधान सचिव रोशन संकरिया का कहना हे कि यह वेब पोर्टल व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अलावा कर्मचारियों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगा

खालसा पंथ भारतीय संस्कृति का सुरक्षा कवच है:बन्दासिंह बहादुर शहीदी दिवस पर राजनाथ सिंह

[फतेहगढ़,चंडीगढ़,पंजाब ]खालसा पंथ भारतीय संस्कृति का सुरक्षा कवच है:राजनाथ सिंह पंजाब सरकार ने फतेहगढ़ साहिब में बन्दा सिंह बहादुर की स्मृति में विशाल आयोजन किया जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि खालसा पंथ भारतीय संस्कृति का सुरक्षा कवच है। बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वें शहीदी समागम के अवसर पर श्री फतेहगढ़ साहिब में अपने संबोधन में उन्होंने महान सिख योद्धा को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री सिंह ने इतिहासकारों से आह्वान किया कि पहली बार खेतीहरों को मालिकाना हक देने वाले और भारत में गांव, गरीब और किसान के कल्याण और उद्धार के लिए संप्रभु खालसा राज की स्थापना में बाबा बंदा सिंह बहादुर की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक भूमिका का आकलन करने के लिए अनुसंधान और विकास गतिविधियों को प्रारंभ किया जाए।
उन्होंने बाबा बंदा सिंह बहादुर और उनके बलिदानों के संबंध में श्री रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित एक कविता का भी संदर्भ दिया।
श्री सिंह ने युवाओं से आहवान किया कि वे आतंकवाद और सीमापार आतंकवाद की विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए बाबा जी के साहसपूर्ण कार्यों से प्रेरणा लेते हुए आगे आएं।
उन्होंने बताया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान सिखों के खिलाफ हुए अत्याचार की जाँच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और इस दल ने 286 मामलों की पुनः समीक्षा के बाद 22 मामलों की फिर से जांच करने की सिफारिश कर दी है और हर किसी और सभी के लिए न्याय को सुनिश्चित किया जाएगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि सिख धर्म धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और मानववाद का एक व्यवहारिक उदाहरण है। इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, संसद सदस्य प्रेम सिंह चंदूमाजरा और बलविंदर सिंह भंडर भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व केंद्र सरकार ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर की स्मृति में चंडी के सिक्के भी जारी किये |दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर का नाम भी बन्दा सिंह के नाम पर रख दिया गया है

“बादलों” ने “उड़ता पंजाब” में तैरता”आप”का पैसा दिखा”आप”को भी कांग्रेस के बाजू में खड़ा किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया मुबारकां!ओऐ हमने सी बी एफ सी में भाजपा के एजेंट पहलाज निहलानी की सारी हवा निकाल के रख दी |कहता था फिल्म “उड़ता पंजाब” को रिलीज होने नहीं दूंगा |अब तो हाई कोर्ट ने भी उसे फटकार लगा दी है |हसाडे अनुराग कश्यप ने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली |उसने बाबा “आलोक नाथ” का आशीर्वाद फिल्म में डाल कर सबकी बोलती बंद करके रख दी |ओऐ अब तो फिल्म के रिलीज होते ही सबको पंजाब में ड्रग माफिया की असलियत सबको पता चल जानी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! आपजी के गायक सांसद भगवंत मान तो कहते फिर रहे हैं के पंजाब में ड्रग की लानत के लिए कांग्रेसी पीएम डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस के ही पंजाब में कप्तान अमरिंदर सिंह जिम्मेदार है|ओ भापा जी पंजाब की कमान फिलवक्त जिसके हाथ में है वह कोई आपके केजरीवाल सरीखा नौसिखिया नहीं है |चेहरे पर दिखाई देने वाली लम्बी लड़ और उस लड़ का सफ़ेद रंग ही बता देता है के वो कोई मौका हाथ से नहीं जाने देंगे| वैसे अकालियों नेपंजाब को बदनाम करने वाली “उड़ता पंजाब” में तैरता “आप” का पैसा दिखा कर “आप “को भी आपकी प्रिय कांग्रेस के बाजू में खड़ा कर ही दिया है |

Punjab Picks 36, From Various Fields,To Redress Grievances

[Jalandhar,Chandigarh,Punjab]Punjab Nominates 36 To Redress Grievances
SAD Led Punjab Govt has Nominated 36 as Non Official Members Of Grievances Redressal Committee
The Punjab Government has nominated 36 non-official members to the District Grievances Redressal Committee, Jalandhar from amongst the recognized political parties and communities.
A notification in this regard has already been issued.
The nominated members included
Ch. Surinder Singh representative of Member Lok Sabha,
Irvin Khanna representative of Member Rajya Sabha,
Gurbachan Singh Channi from SAD,
Rajinder Beri from Congress,
Subhash Chander from BJP,
Sukhwinder Kotli from BSP,
Comrade Gurmit Singh from CPI (M),
Chand Fatehpuri from Communist Party,
Sukhwinder Singh from Rashtarvadi Congress Party Punjab,
Raj Kumar Bhalla representative of MLA Jalandhar (W),
Sukhjit Singh representative of MLA Phillaur,
Gurdial Singh representative of MLA Adampur,
Ashwani Kumar representative of MLA Jalandhar (N),
Gurnam Singh from Freedom Fighter category, (Retd.)
Capt. Jaswinder Singh From Ex-servicemen category,
Ajit Singh Chandi from Backward Classes,
Amrik Singh from Scheduled Castes category,
Ramesh Chander from Youth category,
Jaswinder Kaur from Women Category,
Mahala Singh from Rai Sikh Category,
Surjit Kumar from Vimukat Jati Category,
Gurpal Singh from Kamboj Category,
Vaseem Raja from Muslim Category,
Suraj Masih from Christian category,
Narinder Pal, Rakesh Rathor,
Bibi Inderjit Kaur and
Joginder Singh from amongst social workers,
Vinod Sharma from Traders,
Raj Kumar from Industry,
Raisham Singh and
Dia Singh from Agriculture category,
Gurpal Singh Samra from Nambardar,
Puran Singh from BKU,
Kamaljit Hair from NRI,
Sumedh Sondhi from Valmiki and
Teja Singh from Mazbi Sikh category.

फ्रीडम फाइटर संत सिंह पतंगा नहीं रहे

[फतेहगढ़ साहिब]फ्रीडम फाइटर संत सिंह पतंगा नहीं रहे|राष्ट्र भक्त का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
फ्रीडम फाइटर संत सिंह पतंगा ने आज बस्सी पठाना में अंतिम सांस ली वे १०२ वर्ष के थे
इन्होने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया था | राष्ट्रभक्त का स्टेट ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया

सीएम ने सिख शहीद बाबा “खलकत” के रु १० करोड़ के स्मारक के लिए दी मंजूरी

[चंडीगढ़,पंजाब] सीएम ने सिख शहीद बाबा जय सिंह खलकत के स्मारक के लिए मंजूरी दी|
खलकत ने मुग़लों के विरुद्ध धर्म युद्ध में सर्वोच्च बलिदान दिया था|
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि सिख शहीद बाबा जय सिंह खलकत का एक स्मारक पटियाला जिला स्थित उनके पैतृक गांव बारान में साढ़े दस करोड़ रूपये की लागत से बनाया जाएगा।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवान की अध्यक्षता वाली आयोजन समिति को परियोजना का कार्यान्वयन करने को कहा।
इसमें कहा गया है कि उन्होंने परियोजना के आकलन की जांच पंजाब सरकार के तकनीकी सलाहकार बी एस धालीवाल से कराने का ग्रामीण विकास और पंचायत सचिव को निर्देश दिया ताकि परियोजना जल्द शुरू हो सके।
सेखवान ने खलकत के जीवन पर एक दस्तावेज तैयार किया और मुगलों के आदेश पर 1753 में उन्हें दी गयी यातना का जिक्र किया।
मुख्यमंत्री ने सिख विद्वानों और इतिहासकारों से केंद्रित शोध पर जोर देने को कहा ताकि ऐसे और शहीदों तथा नायकों के बारे में जानकारी सामने आ सके।

गायों [Cow]के कल्याण के लिए,एसऐडी रूल्ड,पंजाब लगाएगा गाय शुल्क

[चंडीगढ़,पंजाब ] गायों [Cow]के कल्याण के लिए पंजाब लगाएगा गाय शुल्क|पंजाब गौ सेवा आयोग के अनुसार राज्य में 472 गोशालाओं में 2.69 लाख गाये हैं, जबकि 1.06 लाख गायें सड़कों पर घूम रही हैं।
पंजाब सरकार राज्य में गायों के कल्याण के लिए वाहनों और बिजली सहित कई चीजों पर जल्द ही शुल्क लगाएगी।
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री एवं अमृतसर से भाजपा विधायक अनिल जोशी के अनुसार ‘ राज्य में विभिन्न वस्तुओं पर गाय शुल्क लगाया जाएगा और इससे एकत्र राजस्व गाय और इसके कल्याण पर खर्च किया जाएगा।’’
स्थानीय निकाय विभाग ने
चारपहिया वाहन की खरीद पर 1,000 रुपये
दोपहिया वाहन की खरीद पर 500 रु
तेल टैंकर पर 100 रु ,
बिजली पर 2 पैसा प्रति यूनिट,
शादी-विवाह के आयोजन के लिए एसी हॉल की बुकिंग पर 1,000 रु
गैर एसी हॉल की बुकिंग पर 500 रु
सीमेंट की बोरी पर एक रु
भारत में बनी विदेशी शराब पर 10 रु प्रति बोतल और
पंजाब मीडियम शराब पर 5 रु प्रति बोतल की दर से गाय शुल्क लगाया जाएगा।
मंत्री के अनुसार 154 नगर निकायों में से 33 ने यह प्रस्ताव पारित कर दिया है, जबकि 10 में से 7 ने शुल्क लगाने के निर्णय का समर्थन किया है। इस संबंध में एक अधिसूचना 25 मई तक जारी की जाएगी।
पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन कीमती भगत के अनुसार सबसे पहले प्रायोगिक आधार पर 2009 में बठिंडा में गाय शुल्क लगाया गया था, जबकि तीन महीने पहले मोहाली में यह शुल्क लगाया गया था।
अमृतसर नगर निगम द्वारा इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया जाना बाकी है।
भगत ने कहा कि राज्य को इस शुल्क से सालाना करीब 90-100 करोड़ रु प्राप्त होंगे जिसे गायों के कल्याण पर खर्च किया जा सकता है।

Punjab Govt To Post Husband+Wife at One Station For Five Years Only

[Chandigarh, Punjab] Punjab Govt To Post Husband+Wife at One Station For Five Years Only
Punjab declared transfer policy
For the cases where husband and wife both are serving in the government, “It is desirable to keep them at one station for a period of not more than five years, thereafter they would be transferred as per the policy.”
As Per Govt Spokesperson ,Even in the cases where the wife is in government service and the husband in private, the same policy would be adopted.
However, efforts would be made to post unmarried female employees and widows at stations suitable to them as far as possible and they would be given preference over couples.
Government today issued guidelines for posting and transfer of officers and officials of the government during 2016-17.
transfers would be kept to the bare minimum and made against vacant posts except where justified on administrative or compassionate grounds.
State government would be “sympathetic” in deciding on posting and transfer of handicapped employees and those who have mentally-challenged children.
Premature transfers – transfer before an employee completes three years – would not be ordered except under “rare circumstances” of punishment or clearly spelt out administrative reasons,
The employees or officers posted in the border areas, bet areas – near river and canal – and Kandi (sub-mountainous) areas would remain there for a minimum of two years,

AAP Leader Dr Vishwas Composes Song on Drug Abuse in Poll Bound Pb

[New Delhi] AAP Leader Dr Vishwas Comes up with Song on Drug Abuse in Punjab
AAP leader Dr Kumar Vishwas has come out with a song album on drug addiction in poll-bound Punjab.
The Punjabi song written and composed by Vishwas with words like “Badal” and “government” targets the contemporary politics in the state.
“It’s a hard hitting song which also targets the contemporary politics and its middlemen. Retaliation against it has already started,” Vishwas said at a press briefing.
He, however, ducked question whether the word “Badal” in his song referred to the ruling Badals in Punjab, saying it depends on the audience to draw a meaning.
The album, to be released here by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on May 8, will mark the launch of an anti-drug campaign, he said, adding that it will be taken to every village of Punjab.
In the song written by Vishwas, a little girl appeals for getting rid of drugs and alcohol.
The drugs menace in Punjab is not only due to “local government and administration” but also due to the international border of the state,
Claiming the album had no political or commercial motive, he said even if one person stopped taking drugs it will achieve its aim.
Proceeds of the album will go to a social organisation working for rehabilitation of families affected by drugs menace.
The senior AAP leader also claimed that the party was going to form government in Punjab as people of the state had made up their mind for this.
“We are going to form government in Punjab and the latest survey give us 100 seats.
He said , The people of Punjab have made up their minds,”
The audio and video of the song will be released by Kejriwal at Siri Fort Auditorium here in the presence of party leaders and activists running anti-drugs campaign all over the country.