Ad

Tag: PunjabGovt

फ़तेहवीर को बचाने में पंजाब सरकार को मिली शिकस्त:अब लीपापोती शुरू

[संगरूर,पंजाब]फ़तेहवीर को बचाने में पंजाब सरकार को मिली शिकस्त:अब लीपापोती शुरू
पंजाब के संगरूर जिले में 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो वर्षीय फतेहवीर सिंह को करीब 110 घंटे बाद मंगलवार सुबह बाहर तो निकाल लिया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल’ के कर्मियों ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाल कर पुलिस सुरक्षा के बीच बच्चे को चंडीगढ़ के ‘स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान’ (पीजीआईएमईआर) ले जाया गया था।
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में वहां लाया गया था।
फतेहवीर इसी सोमवार को दो साल का हुआ था। वह सात इंच चौड़े और 125 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।जनता और सियासी दबाब के चलते अब मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके बताय है के प्रदेश के सभी बोरवेल बंद करने के आदेश जारी करदिये गए हैं|इससे पूर्व जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं |सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने लापरवाही के लिए सीएम पर करारे प्रहार किये हैं
फतेहवीर सिंह जिले के भगवानपुरा गांव में अपने घर के पास एक सूखे पड़े बोरवेल में गुरुवार शाम करीब चार बजे गिर गया था।
बोरवेल कपड़े से ढका हुआ था इसलिए बच्चा दुर्घटनावश उसमें गिर गया।
बचाव दल बच्चे तक खाना-पीना नहीं पहुंचा पाए थे।
बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के समानांतर एक दूसरा बोरवेल खोदा गया था और उसमें कंक्रीट के बने 36 इंच व्यास के पाइप डाले गए थे।
बचाव अभियान में देरी के कारण स्थानीय लोगों ने सोमवार को जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
सुनाम-मानसा मार्ग को गांववालों ने बाधित कर दिया था।

कैप्टेन के केबिनेट मंत्री “आशु” अबकी बार अवैध निर्माण करवाने में फंसे

[लुधियाना,चंडीगढ़] कैप्टेन के केबिनेट मंत्री “आशु” अबकी बार अवैध निर्माण करवाने में फंसे |
पंजाब सरकार में केबिनेट मंत्री भारत भूषण “आशु” फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं |अबकी बार लुधियाना में करोड़ों रु के अवैध निर्माण को सरंक्षण देने के आरोप लगे हैं|जिसकी गूँज असेंबली में भी गूंजी है इसकी आंच लोकल मिनिस्टर नवजोत सिद्धू तक जा पहुंची है | सिद्धू के इस्तीफी और आशु की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है|मालूम हो के लुधियाना में अवैध निर्माण को वैद्धता प्रदान कराने में भ्र्ष्टाचार की हदें पार कर दी गई है
अभी हाल ही में आशु ने एक समारोह में महिला शिक्षा अधिकारियों का ना केवल अपमान किया वरन उन्हें सबके सामने महिलाओं को समारोह से जाने को भी कहा | लुधिआयान के सांसद रवनीत बिट्टू के साथ समारोह में आये मंत्री आशु को सुबह का नाश्ता स्कूल में देर से मिला जिसका गुस्सा उन्होंने महिलाओं पर उतारा |

गहलोत जी!मदिरा दुकानों के आवेदन मंगाने के साथ ही गुणवत्ता की परख भी करवाएं

[जयपुर] सीएम अशोक गहलोत जी!मदिरा दुकानों के आवेदन मंगाने के साथ ही गुणवत्ता की परख भी करवाएं
कांग्रेस शासित राजस्थान के उदयपुर आबकारी आयुक्त सोमनाथ मिश्रा के अनुसार वर्ष 2019-20 के लिए देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने के लिए 26 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कांग्रेस के ही शासित पंजाब में ब्रांडेड मदिरा की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए खरीददारों को सलाह दी गई है के मदिरा सेवन से पूर्व सरकारी लेबोरटरी[ खरड़] से इसकी जांच करवालें | इसी परिपेक्ष्य में राजस्थान में भी ब्रांडेड मदिरा की गुणवत्ता की परख भी आवश्यक है
राजस्थान में लॉटरी हेतु आवेदन की प्रक्रिया को सरल करते हुए इस बार अर्नेस्ट मनी की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है एवं आवेदन भी पहली बार ई -मित्र के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था की गई है।
आवेदनकर्ता इंटरनेट बैंकिंग, ई-ग्रास एवं डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क जमा करवा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई बाध्यता नही है कि डिमाण्ड ड्राफ्ट आवेदनकर्ता के नाम एवं स्वयं के खाते से ही बना हो। वही आवेदनकर्ता एक से अधिक असीमित आवेदन भी कर सकता है

कैप्टेन सरकार ने अपने पंजाब में बस किराए में ८ पैसे घटाए

[चंडीगढ़,पंजाब]कैप्टेन सरकार ने अपने पंजाब में बस किराए में ८ पैसे घटाए
पंजाब की परिवहन मंत्री अरूणा चौधरी के अनुसार पिछले साल बस के किराये में तीन दफा वृद्धि की गयी थी। फरवरी में दो पैसे की वृद्धि, जून में छह पैसे और नवंबर में सात पैसे की वृद्धि की गयी थी।
सामान्य बसों का किराया घटाकर 117 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर से घटाकर 109 पैसे किया गया है।
वातानुकुलित बसों का किराया 130.80 पैसे प्रति यात्री प्रतिकिलोमीटर किया गया है जिसे 9.60 पैसे कम किया गया है।
इंटग्रल कोच का किराया का किराया 196.20 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर होगा जो किराया पहले 210.60 पैसे था।
सुपर इंटग्रल कोच का किराया 16 पैसे घटाकर 218 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किया गया है।

कैप्टेन ने पंजाब के बाहर भी आलू से सोना बनाने के लिए रु ५ करोड़ की सब्सिडी उछाली


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चीयर लीडर

औए झल्लेया !हसाडी पंजाब सरकार ने किसानों के लिए खजाने खोल दिए हैं| पहले किसानों का फसली ऋण माफ़ किया और आज आलू उत्पादकों के कल्याणार्थ रु पांच करोड़ की सब्सिडी उछाल दी है | औए अब पंजाब के किसान अपना आलू एक्सपोर्ट भी कर सकेंगे

झल्ला

मेरे चतुर सुजान जी !
बधाई हो! पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने पंजाबी आलू उत्पादकों के लिए ५ करोड़ रु की सब्सिडी उछाली है पुनः बधाई हो!!
पंजाब के बाहर भी अब आलू से सोना बन सकेगा

Bhagwant Mann Hopeful of Alliances in Punjab

[Chd,Pb] Bhagwant Mann Hopeful of Alliances in Punjab
AAP senior leader Bhagwant Mann said Wednesday that he was still hopeful of alliances in Punjab for the upcoming Lok Sabha polls.
The Sangrur MP, who was reappointed as party’s state unit chief at a function here, said his party would go all out to reach out to the remotest village in Punjab.
“We are in talks with the SAD (Taksali) and the BSP. They are holding meetings with (AAP rebel group) Sukhpal Khaira group and we too have met them. We are hopeful that an alternative against the Congress and the SAD-BJP will materialise. We hope an alliance will come up,” Mann told reporters here.
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia, Leader of Opposition Harpal Cheema and many other AAP MLAs from the state were present at the function.

झंडारोहण में लोकतंत्र के रखवालों की हास्यास्पद भूमिकाओं ने चिंताजनक सवाल खड़े किये

[ग्वालियर,आइजल,चंडीगढ़]झंडारोहण में लोकतंत्र के रखवालों की हास्यास्पद भूमिकाओं ने चिंताजनक सवाल खड़े किये
भारतीय लोक तंत्र सात दशक का हो चूका लेकिन अभी भी इसमें परिपक्वता का अभाव है |संविधान में आये दिन संशोधन तो होते हैं लेकिन आवश्यक संशोधनो का अभी भी अभाव ही है |
देश भर में राजधानी से लकर पंचायतों तक में लोक तंत्र का पर्व गणतंत्र दिवस बढ़ी धूम धाम से मनाया गया लेकिन लोक तंत्र के रखवालों की हास्यास्पद भूमिकाओं ने अनेकों चिंताजनक सवाल खड़े कर दिए हैं |
बानगी देखिये
ग्वालियर के पुलिस ग्राउंड में बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने ही प्रदेश के मुख्यमंत्री का सन्देश भाषण पूरा नहीं पढ़ पाई |भाषण पढ़ते हुए उन्होंने आगे का भाषण पढ़ने के लिए समीप खड़े कलेक्टर को दे दिया|इमरती १२वी कक्षा उत्तीर्ण हैं और डबरा से तीन बार की विधायक हैं |मंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में भी अनेको त्रुटियाँ कर चुकी हैं|
पंजाब के गुरदासपुर और भटिंडा में केबिनेट मिनिस्टर सुखबिन्द्र सिंह सरकारिया और पंजाब के बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़[भटिंडा] ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रिय ध्वज को सामान देने के लिए आवश्यक सलूट करना भूल गए
पंजाब के
भटिंडा का नगर निगम भी पीछे नहीं रहा |इस शहर में भारी राशि खर्च करके लगवाए गए फ्लेक्सी बोर्डों में गणतंत्र दिवस के स्थान पर आजादी [स्वतंत्रता] दिवस लिखा दिखाई दिया |
पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य में चक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते कई उदहारण मिले हैं |
तापमंडी में एक गन हाउस में सेंध लगाकर भारी मात्रा में असलाह चोरी होने के समाचार हैं
मिजोरम में तो हद ही हो गई राजधानी आइजोल में राज्यपाल राज शेखरन के सम्बोधन में लगभग मैदान खाली ही था|यहां के लोगों ने नागरिकता बिल को लेकर गणतंत्र दिवस का ही बहिष्कार किया

Congress Suspends Its Whistle Blower MLA Kulbir Singh Zira

[Chd,Pb]Congress Suspends Its Whistle Blower MLA Kulbir Singh Zira
On January 12, Zira boycotted a district level function in protest against alleged inaction against contractors selling illicit liquor in Ferozepur.
Punjab Congress had earlier issued a show cause notice the legislator Kulbir Singh Zira after he had alleged inaction against contractors selling illicit liquor.
As per Punjab Congress chief Sunil Jakhar ,Kulbir Singh Zira has been suspended from the primary membership of the party for indiscipline,” .
Jakhar said Zira should not have aired his grievance at a public function. He could have raised his matter at party forum.
He had even accused some police officers including one of an IG rank of being in cahoots with such liquor contractors.

पंजाब के राजनीतिक आकाश में सुखबीर बादल भी उत्तरायण में आये

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब के राजनीतिक आकाश में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल भी उत्तरायण में आये |
आज की प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने जम कर मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर और केबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू पर करप्शन के आरोप लगाए
प्रेस कांफ्रेंस में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा के पंजाब में कांग्रेस की सरकार ने मात्र दो वर्षों में पंजाब में करप्शन को अधिकृत कर दिया है|चूँकि सभी विधायकों को मंत्री पद नहीं दिए जा सकते इसीलिए अधिकांश विधायकों को कमाई के मार्गों पर एडजस्ट किया गया है | विज्ञापन+शराब माफिआ+रेतखनन माफिआ पकड़ने के बजाय उन्हें विधायकों द्वारा सुरक्षा दी जा रही है और रिश्वत का बाजार गर्म किया जा रहा है|श्री बादल ने बताया के पूर्व में नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा विज्ञापन से २००० से ३००० करोड़ रु की आमदनी का दावा किया गया था| लेकिन अब मात्र २० करोड़ की आमदनी दर्शाई जा रहीहै| उन्होंने आरोप लगाया के इस तरह तो २००० से ढाई हजार करोड़ रु की चोरी की जा रही है| इसके अलावा विधायकों की मिलीभगत से आबकारी विभाग की आमदनी में गिरावट आई है|
फाइल फोटो

Punjab Govt To Hike Pay Of Volunteer Teachers&Regularise 5K : Soni

[Amritsar,Pb]Punjab Govt To Hike Pay Of Volunteer Teachers&Regularise 5K : Soni
Punjab Education Minister O P Soni said Sunday the state government will regularise 5,178 teachers with full pay scale next month.
Talking to media , Soni said the state government has been making efforts to uplift educational standards in the state.
He said ‘Sikhya Providers’ and “volunteer teachers” will get a pay hike of Rs 1,500 from next month.
The minister informed that those teachers who were suspended during their protests had been reinstated and the teachers who were temporarily sent to distant places had been ordered to join at their parent stations.
Soni, however, warned teachers take part in protests in future would not be spared and strict action would be taken against them.