Ad

Tag: PunjabPetroleumDealersAssociation

तेल कंपनियों के उत्पीडन के खिलाफ चंडीगढ़ में पांच दिन पेट्रोलियम नहीं मिलेगा

[चंडीगढ़]तेल कंपनियों की उपेक्षा से त्रस्त पेट्रोलियम डीलर्स ने पांच दिनों के लिए हड़ताल पर जाने की घोषणा की है जिसके फलस्वरूप ११-१२ अप्रैल और १८ से २० अप्रैल तक चंडीगढ़-मोहाली के पेट्रोल पंपों पर तेल नहीं मिलेगा।सम्भवत १० अप्रैल और २१ अप्रैल को व्यवस्था में स्वाभाविक परेशानी हो सकती हैं |
पेट्रोल पंप मालिकों ने तीनों तेल कंपनियों की नीतियों के खिलाफ यह निर्णय लिया है।
उपाध्यक्ष थापर के अनुसार पंप मालिक 11-12 अप्रैल और 18, 19 व 20 अप्रैल को पंप बंद रखेंगे। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के श्री अशोक थापर ने बताया कि कंपनियां मनमर्जी से माह के अंतिम दिन रेट कम किए जाते हैं।पंप मालिकों ने वीकएंड पर स्टॉक किया होता है।गौरतलब है कि वर्तमान सरकार द्वारा ११ बार रेट्स घटाए जा चुके हैं |श्री थापर के अनुसार देश भर में लगभग ५४ हजार डीलर्स हैं और सरकार की इस उत्पीड़क नीति के चलते ३००० करोड़ का घाटा हो चुका है
इसी के चलते हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। केवल चंडीगढ़ में ही ४० पीड़ित हैं|
गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय बाजार कि दुहाई देते हुए तेल कंपनियों ने 1 अप्रैल को पेट्रोल+ डीजल के रेट गिरा दिए थे।