Ad

Tag: PunjabPolice

पंजाबी शिक्षकों को मार्च के रविवार में लाठी,अप्रैल का संडे अप्रैल फूल के लिए

[लुधियाना,पंजाब]आंदोलनरत पंजाबी शिक्षकों को मार्च के रविवार में लाठी,अप्रैल का संडे अप्रैल फूल के लिए |२५ मार्च के रविवार को प्रदेश भर से लगभग १५००० शिक्षक दाना मंडी में एकत्रित हुए और अपनी मांगों के लिए रैली निकाली |सरकार ने उनकी बात सुनने के बजाय पुलिस की लाठी से पिटवा दिया |स्थिति बिगड़ती देख कर अब सी एम से मीटिंग के लिए २ अप्रैल को बुलवाया गया है |पंजाब के हजारों अस्थाई [कॉन्ट्रैक्ट] शिक्षक अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं इन्हें बीते तीन साल से रु १०३०० की तनख्वाह मिल रही है |इन्हें गावों में जाना पढता है लेकिन शिक्षकों के अनुसार गावों में जाने के लिए इतना तो आने जाने में ही खर्च हो जाता है|पिछली अकाली +भाजपा की सरकार के दौरान भी शिक्षकों ने आंदोलन किया था,यहां तक के कुछ शिक्षक ऊँचाई पर चढ़ गए थे |उस समय तत्कालीन सरकार ने उन्हें आश्वासन देकर आंदोलन शांत करवाय था |उनके आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था |अब चूँकि कांग्रेस की सरकार है लेकिन कांग्रेस सरकार लगातार खजान खली होने की दुहाई देते हुए शिक्षकों से मुँह मोड़ती आई है|अब आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया | आंदोलन रत शिक्षकों ने दानामंडी में पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ कर नेशनल है वे जाम करने के लिए मार्च किया|बदले में उनसे बातचीत करने के लिए किसी नेता को भेजने के बजाय पुलिस को भेजा गया और अहिंसक आंदोलन को समात करने के लिए बर्बर लाठीचार्ज करवा दिया गया |
ये अपने आप में चिंताजनक है के हजारों शिक्षकों को अपने सीएम से मिलने के लिए इतना बढ़ा आंदोलन करने को मजबूर होना पढ़ा ||इसी परिपेक्ष्य में सरकार की निति पर संदेह लगाना स्वाभाविक ही है |क्योंकि सरकार के दूसरे बजट में भी खजाना खाली होने की दुहाई दी जा रही है

तरनतारन के हेड कांस्टेबिल निशान सिंह को रु २०००० की रिश्वत के साथ पकड़ा

[चंडीगढ़,पंजाब] हेड कांस्टेबिल निशान सिंह [350]को रु २०००० की रिश्वत के साथ पकड़ा |
राज्य विजिलेंस ब्यूरो के अनुसार निशान सिंह तरनतारन के सिटी पुलिस स्टेशन पर तैनात था|एक शिकायत पर उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया

डी आई जी सुखचैन सिंह को पटिआला का भी अतिरिक्त प्रभार

[चंडीगढ़,पंजाब] डी आई जी सुखचैन सिंह को पटिआला का भी अतिरिक्त प्रभार
पंजाब सरकार द्वारा ,तत्काल प्रभाव से, ३ पुलिस अधिकारीयों का ट्रांसफर किया है |सुखचैन सिंह आईपीएस को डीआईजी क्राइम पंजाब चंडीगढ़ और पटिआला रेंज की कमान सौंपी गई है |पीपीएस भूपिंदर सिंह को ऐ आई जी टास्क फाॅर्स और बिक्रमजीत सिंह को एस पी स्पेशल टास्क फोर्स बनाया गया है

Fire Arms Stolen From Police Custody,Negligent ASI Arrested In Punjab

[Batala,Pb]Fire Arms Stolen From Police Custody,Negligent ASI Arrested In Punjab
Two .32 bore revolvers and a pistol were found missing during the inspection of the storage yesterday
An Assistant Sub Inspector (ASI) has been arrested for missing of three weapons from the ammunition storage dump in the new court complex here,
ASI Surinderjit Singh, in-charge of the storage dump , was found negligent in duty

ऍनआरआई ने अपनी संपत्ति पर कब्ज़ा लेना चाहा और होगया गिरफ्तार

[फगवाड़ा,पंजाब] ऍनआरआई की संपत्ति पर कब्जे के विरोध में हुए झगड़े में दो गिरफ्तार |
कनाडा -बेस्ड ऍन आर आई तरलोचन सिंह बैंस और भटिंडा निवासी उसके एक सहयोगी लखवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है|प्राप्त जानकारी के अनुसार
बैंस की पैतृक संपत्ति पर
जिंदरपाल सिंह का कब्ज़ा था और कब्जा बरकरार रखने के लिए उसने कोर्ट से स्टे लिया हुआ था| तिरलोचन सिंह के आदमियों ने घर का दरवाजा तोड़ कर समपत्ति पर अपना कब्जा लेना चाहा तो उनमे मारपीट हुई
प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर हुई इस हिंसा में अमनदीप सिंह घायल हुआ है|
गौरतलब हे के पंजाब से बढ़ी संख्या में लोग विदेशों में गए हुए हैं उनकी भारत ,विशेष कर, पंजाब में सम्प्पति पर अवैध कब्जे हुए हैं इसके लिए केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह दिषु लगातार अकाली सरकार पर आरोप लगाते आ रहे हैं
जिसे लेकर हिंसा होती रहते है

E C Transfers14 IPS Officers in Pb: Rao New Commissioner For ASR

[Chandigarh,Punjab]14 IPS Officers Shuffled in Punjab.The new Commissioner of Police of Amritsar will be G Nageshwara Rao.
Election Commission today transferred 14 IPS officers in Punjab, where polling for the assembly election is scheduled for February 4.
The commission shifted SSP of nine districts –
Muktsar,
Tarn Tarn,
Ferozepur,
Patiala,
Batala,
Fazilka,
Faridkot,
Kapurthala, and
Mansa,
Among the transferred officers included three IGPs.
While Nilabh Kishore will be the new IGP Bathinda zone,
B Chandrasekhar will be new IGP Patiala zone.
Besides, Amit Prasad will be new IGP Intelligence.

Private Bus Operators in Punjab Went on a Strike Against State Police

[Chandigarh]Private Bus Operators in Punjab Went on a Strike Against State Police
Private Bus Operators in Punjab today Went on a Strike Against the “Haste” Shown by Police in Registering Cases against Drivers and Conductors without Proper Investigation.
The move comes a day after a case was registered against a private bus conductor by police on a complaint filed by two minor sisters who alleged that they were harassed by the conductor in Muktsar district.
As many as 4,500 buses are off the roads today in the state.
Bus drivers and conductors of private buses held protests at various places including Muktsar+Bathinda+ Faridkot+ Amritsar+Patiala+ Rajpura+Khanna+Jalandhar in the state and blocked roads leading to bus stands, causing traffic jam.

असलाह के साथ धरे गए मुजफ्फर नगर के छह यात्रियों को देश द्रोही कैसे कह सकते हो ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

पंजाब पोलिस का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाड़ी दिलेर पोलिस ने कमाल कर दिया पाकिस्तान से [कल]अटारी पर पहुंची समझौता एक्सप्रेस में आये गैर कानूनी असलाह की बड़ी खेप पकड़ ली हैओये जूसर मशीन में छुपा कर रखी ११ पिस्टलें और कारतूस के साथ मुजफ्फर नगर के छह यात्रियों को भी धर लिया है ओये अब तो इन देश द्रोहियों से आतंकवाद के सिपाह सलारों के कनेक्शन मिल जायेंगे

झल्ला

भापा जी ज्यादा उछलने की जरुरत नहीं है मुजफ्फर नगर यूं पी में आता है और यहाँ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले+ राहत शिविरों में पाकिस्तानी आई एस आई की घूंस पैंठ भी देश द्रोह नहीं माने जाते और ये यात्री तो बेचारे सामान ही ला रहे थे|ये भी ध्यान रखना कि ये लोग मुजफ्फर नगर के हैं जहां अखिलेश यादव की सरकार पहले ही फजीहत में फंसी है इसके अलावा भापा जी इन छह यात्रियों में दो महिलाएं भी हैं और आज कल अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की धूम है