Ad

Tag: QuizCompetition

आरबीआई ने मुग़ल मकबरे के साथ जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवई के बैंक का नाम भी पूछा

RBI quiz[मेरठ]आर बी आई की प्रश्नोत्तरी में मुग़ल शासक के मकबरे के साथ जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवई के बैंक का नाम भी पूछा |
भारतीय रिजर्व बैक [ RBI ]द्वारा आयोजित क्विज़ में इतिहास के साथ वित्त सम्बन्धी प्रश्न भी पूछे गए| इस प्रश्नोत्तरी में जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवाई के बैक का नाम भी पुछा गया |ट्रांसलेम एकेडमी को विजेता घोषित किया गया |
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागार मे आयोजित अंतर -विद्यालय प्रश्रोत्तरी का आयोजन किया गया।
इस क्विज में 27 स्कूलो की 48 टीम में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयो ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया|
अन्तराष्ट्रीय क्विज मास्टर डा. आशीष त्रिपाठी द्वारा संचालित इस क्विज का उददेश्य विद्यार्थियों में बैकिगं+अर्थव्यवस्था+आर.बी.आई. के कार्य एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्तव आदि की जानकारी बढाना रहा।
आर.बी.आई. की जी.एम. सुश्री इन्द्रा नानू एवं डी.जी.एम. श्रीमति रंजीता दूबे मुख्य अतिथि रही। सर्वप्रथम राधा गोविन्द स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति सुभाषनी गोविन्दन ने टीमो तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी तथा ग्रुप निदेशक प्रो. इकराम हुसैन एवं डा. अमित शर्मा भी मौजूद रहे। इस क्विज मे विजेता टीम अन्तिम रुप में मुम्बई में खेलने जायेगी।
सर्वप्रथम क्विज मास्टर द्वारा सभी 48 टीमों से सयुक्त रुप से 26 सवाल पूछे गये इसके उपरान्त सर्वक्षेष्ठ 6 टीमो से विभिन्न राउन्डो में प्रश्न पूछे गये। अन्तिम परिणाम इस प्रकार रहें
[१]प्रथम विजेता स्कूल
ट्रान्सलैम ऐकाडमी इन्टरनेशनल
प्रतिभागी – शंशाक त्यागी एवं शुभम बनर्जी
[२]द्वितीय स्थान विजेता स्कूल
के.वी. स्कूल पंजाब लाईन्स
प्रतिभागी – हिमांशु दक्ष एवं रितेश कुमार
[३]तीतृय स्थान संयुक्त रुप से
दीवान पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – नमन अरोरा एवं अभय ओबराय
दी मिलेनीयम स्कूल
प्रतिभागी – विधि जैन एवं अर्जुन सिंह
[४]चतुर्थ स्थान संयुक्त रुप सें
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – उत्कर्ष उपाध्याय एवं गौरव शर्मा
आर्मी पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – निशांत सिंह एवं रिर्तिक फौजदार
क्विज में पूछे गये कुछ प्रश्न
ऽ सासाराम बिहार में स्थापित भारतीय मुगल शासक के मकबरे का नाम
ऽ जमर्नी के बर्लिन शहर मे स्थापित भारतीय हाकी खिलाडी की प्रतिमा के खिलाडी का नाम
ऽ कौरवो द्वारा स्थापित राजधानी का नाम
ऽ चाण्डक्य द्वारा लिखित मशहूर पुस्तक का नाम
ऽ येन किस देश की मुद्रा है
ऽ मोदक बटाटा बडा आदि के लिये ख्याति प्राप्त राज्य का नाम
ऽ ऐक ऐसे ऐशियायी बैक का नाम जिसका मुख्यालय लंदन मे है
ऽ नैना लाल किदवाई किस बैक की मुखिया है
ऽ सन् 2014 में कामनवेल्थ गैम कहा आयोजित किये गये थे

आर बी आई करायेगा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में क्विज कम्पटीशन

[मेरठ]आर बी आई करायेगा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता|इसमें ३० स्कूलों के स्टूडेंट्स भाग लेंगें \प्रेयोगिता के माध्यम से स्टूडेंट्स को बैंकिंग की जानकारी दी जाएगी |
भारतीय रिजर्व बैक RBIद्वारा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय इन्टर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
भारतीय रिजर्व बैक द्वारा मेरठ शहर के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयो के लिये कल दिनांक 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे से राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागार मे एक इन्टर-स्कूल क्विज का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष पूरे भारत वर्ष में से मेरठ शहर को इस इन्टर-स्कूल क्विज के प्रारम्भिक आयोजन के लिए चुना गया है। इस क्विज का उददेश्य विद्यार्थियों में बैकिगं, अर्थव्यवस्था+आर.बी.आई. के कार्य एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्तव आदि की जानकारी बढाना है। इस क्विज में मेरठ शहर के 30 स्कूलो के विद्यार्थी भाग ले रहे है। इस अवसर पर आर.बी.आई. के मुख्यालय से उच्च अधिकारी आयेंगें | इस इन्टर-स्कूल क्विज की मुख्यः विशेषताए निम्न प्रकार है-
[1]यह क्विज मुख्यतः चार स्तरो पर आयोजित किया जायेगा जिसका फाईनल राउंड मुम्बई में होगा।
[2]प्रत्येक टीम में 2 विद्यार्थी भाग ले सकते है।
[3]सभी प्रतिभागीयो को प्रमाण पत्र के साथ-साथ नकद राशि भी दी जायेगी।
[4]क्विज ग्रेकेप प्रा. लिमिडिट द्वारा संचालित किया जायेगा।
फाइल फोटो