Ad

Tag: R G E C

आत्म श्रद्धा पाने के लिए आत्म विश्लेषण परम आवश्यक है :स्वामी सौमेसवरानन्द

[मेरठ] स्वामी विवेकानन्दके १५० वी जन्मशती पर भारत भ्रमण पर निकले विवेक रथ का आज मेरठ स्थित राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में स्वागत किया गया |कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने स्वामी सौमेसवरानन्द का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और स्वामी विवेकानन्द की आदम कद की दो प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया गया |

विवेक रथ के साथ आये स्वामी सौमेसवरानन्द रद्द गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में

विवेक रथ के साथ आये स्वामी सौमेसवरानन्द रद्द गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में


स्वामी सौमेसवरानन्द ने कालेज के छात्रों को विवेकानंद की जीवनी के प्रेरणादायक प्रसंग भी सुनाये |
उन्होंने फ्रेंच लेखक की एक पुस्तक के माध्यम से बताया Yogesh Tyagi Garlanding Statue Of Vivekanand भारत को जानने के लिए स्वामी विवेका नन्द को जानना पर्याप्त है |उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को आत्म श्रद्धा को पाने के लिए आत्म विश्लेषण परम आवश्यक है|इस अवसर पर प्रो.इकराम हुसैन +डॉ राजेश तिवारी+डॉ सिम्मी +डॉ अमित शर्मा+ आदि उपस्थित थे |

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री गणेश +महालक्ष्मी+रिधि सिद्धि+कुबेर भंडारी + इंद्रा+वरुण आदि देव के नव ग्रहों का पूजन प्रारम्भ हो गया है|
गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज के आस्था ध्यान केंद्र मंदिर में भी भगवान् श्री कृषण के विग्रहों का श्रधा पूर्वक आकर्षक +मन मोहक श्रंगार किया गया |इस अवसर पर कालेज में भी कुञ्ज बिहारी का उद्घोष गूंजा+

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनोबनो लाल का भेष

श्री कृषण के संग उनकी अध्यात्मिक अर्धांगनी राधा रानी के विग्रहों को केसर चन्दन युक्त पीले वस्त्र पहनाये गए|राज भोग+शयन आरती के शंख नाद और घंटा नाद से कालेज परिसर कृषण मय हो गया|
मंदिर के पुजारी विनोद गोस्वामी ने इस उत्सव का महत्त्व बताते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के इस शुभ अवसर पर रोहिणी नक्षत्र से बनने वाले मातंग योग वृद्धि कारक+श्रेष्ठ योग कहलाता है|
गौरतलब है कि दीपावली के त्यौहार के अलावा अक्षय तृतीया पर भी स्वर्ण खरीदने और दान करने की प्रथा है|कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने मंदिर में विशेष पूजन कराया |प्रो.एच आर सिंह+डा.राजेश तिवारी+सिम्मी गुरुवारा+ अमित शर्मा+संजीव गोयल+माधव सारस्वत+आदि उपस्थित थे|

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों ने तकनीकी समारोह में अपनी क्रियेटिविटी का लोहा मनवाया

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों ने क्रियेटर २ नामक एक तकनीकी समारोह में अपनी क्रियेटिविटी का लोहा मनवाया
गाजियाबाद स्थित एस आर एम् विश्विद्यालय में बीते सप्ताह क्रिएटर शीषर्क से एक तकनीकी समारोह का आयोजन किया गया |इसमें २० तकनीकी कालेजों ने भाग लिया| R G E C के निशांत राणा+आशीष+चन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम और ऑटो केड[आकृति ] में उपविजेता रहे|
शोध पत्र के वर्ग में १५००/= का नकद पुरूस्कार भी जीता|
पेप्सिको इंडिया +अम्बुजा सीमेंट आयोजक रहे | निदेशक डा . मनोज कुमार पांडे ने सबको धन्यवाद दिया और चेयर मेन योगेश त्यागी +प्रो . एच आर सिंह+ शाहिक खान ने बधाई दी