Ad

Tag: Radha gobind engr college

एम टैक [ MTech] की परीक्षाओं के लिए मेरठ स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालेज मुख्य केन्द्र बना

एम टैक [ MTech] की परीक्षाओं के लिए मेरठ स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालेज को मुख्य केन्द्र बनाया गया है|
आगामी 28 अप्रैल से उत्तर प्रदेश प्रावाधिक वि.वि. की एम.टैक एवं एम. फार्मा की परीक्षा शुरु होने जा रही है। कालिज के प्रेस प्रवक्ता डा. अमित शर्मा ने बताया कि मेरठ शहर मे 14 नामी इंजीनियरिगं कालिजो के विद्यार्थीयो के लिये गढ रोड स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिजको मुख्य परीक्षा केन्द्र एवं नोडल सेन्टर बनाया गया है।
राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिज के प्रो. राजेश तिवारी इस परीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी होगे।
इसके अलावा अलीगढ मुस्लिम वि.वि. प्रवेश परीक्षा के लिये भी राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिज को ही मेरठ मे एकमात्र केन्द्र बनाया गया है।यह परीक्षाएं 27 अप्रैल को होंगी

इंस्पायर साईंस शिविर में कल्पना शीलता के आधार पर सूक्ष्म अध्ययन करने का गुरु मंत्र दिया गया:राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कॉलेज

[मेरठ]इंस्पायर साईंस शिविर में आज विज्ञान के प्रचार +प्रसार के साथ कल्पना शीलता के आधार पर सूक्ष्म अध्ययन करने का गुरु मंत्र दिया गया | राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में आज से डी एस टी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय कैम्प का शुभारम्भ किया गया |यूं पी टी यूं के कुलपति प्रो.आर के खंडाल ने कैम्प का शुभारम्भ किया |

Inspire Science Camp In R G E C

Inspire Science Camp In R G E C

पद्मश्री के एल चोपड़ा मुख्य अतिथि रहे|इस अवसर एच एम् गुप्ता +पत्रकार अनिल बंसल भी उपस्थित थे |
इस अवसर पर प्रो खंडाल ने प्राचीन ग्रंथों एवं लोक कथाओ के माध्यम से आज के युवाओं को नई नई खोज करने को प्रेरित कियाउन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं करने की भी सलाह दी| इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों के स्तर पर भी चिंता व्यक्त की |प्रो. चोपड़ा ने ब्रह्मांडकी उत्पत्ति के विषय में जानकारी दी चेयर मैन योगेश त्यागी +डॉ सिम्मी गुरवारा +डॉ आर के तिवारी+डॉ अमित शर्मा आदि उपस्थित थे

नोयडा की माइक्रोवेब सिस्टम ने मेरठ के राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज के २५ छात्रों का ढाई लाख के पॅकेज पर चयन किया

[मेरठ ]नोयडा की माइक्रोवेब सिस्टम ने मेरठ के राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज के २५ छात्रों का ढाई लाख के पॅकेज पर चयन किया |
चयन करने आये कंपनी के एच आर मैनेजर अभिषेक कुमार ने कंपनी के विशेषज्ञताएं बताई| डॉ अमित शर्मा ने बताया कि बी बी ऐ+ बी सी ऐ+के १०२ छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है|चेयर मैन योगेश त्यागी+निदेशक इकराम हुसैन+वरुण कौशिक ने कैम्पस इंटरव्यू में सफल हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की|

रचनात्मक कार्य जिसमे कोई पुनरावृति न हो वोही रिसर्च है :आई आई एम् एस कालेज के जर्नल एडू विजन का विमोचन

आई आई एम् एस[IIMS] कालेज के शिक्षा विभाग के जर्नल एडू विजन का आज विमोचन किया गया
भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद के भूतपूर्व निदेशक डॉ एस के शर्मा ने जर्नल का विमोचन करते हुए जर्नल को संस्थान कि गतिविधियों का प्रतिबिंब बताया |
डॉ शर्मा ने रिसर्च शब्द की व्याख्या करते हुए बताया कि रचनात्मक कार्य जिसमे कोई पुनरावृति न हो वोही रिसर्च है|
पत्रकार अनिल बंसल+राधा गोबिंद इंजी कालेज के निदेशक प्रो.इकराम हुसैन + चेयर मैन योगेश त्यागीने भी अच्छे लेख प्रकशित करने की प्रेरणा दी|
प्रो. चन्द्र शेखर+सचिन गोस्वामी+सवित्र बौद्ध+ डॉ नरेश पाल+डॉ अमित शर्मा+डॉ माधव+डॉ सिम्मी+डॉ रूचि+प्रो. दीपक+प्रो. तेवतिया+प्रो. गिरीश आदि उपस्थित थे|

२ दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में डी ऐ वी ने सरधना के द्रौण इंटर कालेज को २५-१२ से हराया

राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित २ दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में आज डी ऐ वी ने सरधना के द्रौण इंटर कालेज को २५-१२ से उद्घाटन मैचमें हराया| १५ टीमो वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन चेयर मैन योगेश त्यागी ने बाल की सर्विस करके किया| मेरठ बार एसोशियेशन के पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी+एच आर सिंह+राजेश तिवारी+डॉ सिम्मी+डॉ अमित शर्मा+मोहित शर्मा+अतुल शर्मा स्याल आदि उपस्थित थे|

छात्रों में प्रोग्रामिंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रो. गोपाल पाठक की दो पुस्तकों का विमोचन

[मेरठ]छात्रों में प्रोग्रामिंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रो. गोपाल पाठक की दो पुस्तकों का विमोचन |
प्रो.गोपाल पाठक द्वारा +के छात्रों के लिए लिखी गई दो पुस्तकों का आज विमोचन किया गया| इन पुस्तकों से बी टेक+बी सी ऐ+एम् टेक+सिविल ईंजीनियरिंग के छात्रों को लाभ होगा|
गढ़ रोड स्थित राधा गोविन्द इंजी.कालेज में कार्यरत प्रो गोपाल पाठक की इन दोनों पुस्तकों का विमोचन संसथान के डीन डॉ राजेश तिवारी ने किया|आई आई टी दिल्ली के प्रो.एच एम् गुप्ता+बिरला पिलानी के प्रो.डॉ विपिन कुमार ने पुस्तकों को छात्रों के लिए बहु उपयोगी बताया है|इन पुस्तकों से विद्यार्थियों में प्रोग्रामिंग स्किल बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है|
कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी+निदेशक प्रो.एच आर सिंह डॉ अमित शर्मा+ डॉ माधव+डॉ सिम्मी +डॉ अरविन्द सिंह+अशोक राजपूत+अतुल शर्मा+सजीव गोयल आदि ने प्रो.पाठक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी|

सड़क दुर्घटना सुरक्षा के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए तीन विभूतियाँ सम्मानित: विश्व दूरसंचार एवं सूचना दिवस२०१३

विश्व दूरसंचार एवं सूचना दिवस२०१३ पर सड़क दुर्घटना सुरक्षा के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जेनेवा में विश्व की तीन विभूतियों को सम्मानित किया गया इस विषय में भारत में किसी आयोजन के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से संपर्क नही हो पाया| वर्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन एंड इनफार्मेशन सोसाईटी एवार्ड[World Telecommunication and Information Society Award] को प्राप्त करने वालों में[१] स्विस कन्फेडरेशन के अध्यक्ष उएलि मौरेर[ Mr UeliMaurer ][२]रोबर्ट बोस्च हमभ [ Chairman of the Board of Management of Robert Bosch GmbH;]के चेयर मैन वोल्क्मर देन्नेर[ Mr Volkmar Denner, ][३]इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन [ FIA ]के प्रेजिडेंट जीन तोडत[ MrJeanTodt ] हैं|आई टी यू द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आई टी यूं के ये आई सी टी के एवार्ड्स सड़क दुर्घटना में सुरक्षा के छेत्र में समर्पित भाव से किये गए कार्यों और न्रेतत्व के लिए हैं| संयुक्त राष्ट्र केमहासचिव बान की मून ने अपने सन्देश में बताया है कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या १.३ मिलियन है घायलों कि संख्या इससे कई गुना अधिक है| इसीलिए सड़क और वाहनों को सुरक्षित करने के लिए यूनाईटेड नेशंस द्वारा विश्व भर में २०११ से २०२० तक सड़क सुरक्षा दशक मनाया जा रहा है|ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सुरक्षा के लिए दिशा ज्ञान वाले उपकरण[navigation devices]+रडार्स [Radars ]उपयोगी होते हैं|
आई टी यू के महासचिव डा.हमदोउन तौरे [ DrHamadounToure ]ने रोड सेफ्टी को विश्व की समस्या बताया कि विकासशील देशों में यह स्थिति गंभीर है| मरने वालों के अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं में २० -५० मिलियन लोग घायल होते हैं जिसके फलस्वरूप ५१८ $ का आर्थिक नुक्सान होता है|
भारत के उत्तर प्रदेश[ मेरठ] के राधा गोबिंद इंजीनियरिग कालेज में विश्व संचार दिवस मनाया गया |प्रो कालेज के निदेशक एच आर सिंह . ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सूचना प्रोद्योगिकी[ InformationTechnology ]के इस्तेमाल पर बल दिया| राष्ट्रीय स्तर पर किसी आयोजनके लिए केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से प्रयास करने के सभी प्रयास असफल रहे |

हिमांशु त्यागी और दिव्या जैन को क्रमश मिस्टर एंड मिस फेयर वेल का खिताब ; Farewell In Radha Gobind Engr College

राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में बी टेक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक विदाई दी गई|हिमांशु त्यागी और दिव्या जैन को क्रमश मिस्टर एंड मिस फेयर वेल का खिताब दिया गया|कार्यक्रम का शुभारम्भ दीं डा. राजेश तिवारी + डा. सिम्मी गुरुवारा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया|इसके पश्चात अनेकों मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए| रितेश कुमार सिंह+अभिषेक+भानु प्रताप+नमिता+गौरव आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये प्रो.रिचा बंसल और प्रियंका शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया|प्रो. प्रशांत+आरिफ+जय कुमार+आदि ने सहयोग दिया|

नोयडा की नील कंठ एलेक्ट्रोमेक्स ने राधा गोबिंद कालेज के ३१ बी टेक छात्रों का चयन किया

नोयडा की नील कंठ एलेक्ट्रोमेक्स प्र.. लि. ने राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज से बी टेक [सिविल+मैकेनिकल +इलेक्ट्रिकल+इलेक्ट्रोनिक्स स्ट्रीम के ३१ छात्रों का साईट इंजिनियर पद पर चयन किया |१.८ लाख का पैकेज दिया जाएगा|
कंपनी के निदेशक डा. शिव कुमार गौड़+एच आर प्रबंधक अजित सिंह ने कंपनी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह कंपनी भारत के आठ राज्यों में एच वी+ई एच वी+टावर लाइन्स+स्विच यार्ड में विशषता रखती है| चेयर मैन योगेश त्यागी ने सफल छात्रों और प्लेमेंट अधिकारी श्रीमती कत्यानी शुक्ल को बधाई दी |डा. अमित शर्मा ने बताया कि कालेज में विशेष पी डी क्लासेस और माक़ इंटरव्यू कराये जा रहे हैं जिनके फलस्वरूप केम्पस प्लेसमेंट का आंकड़ा १०० पार कर गया है|

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में सफलता पूर्वक प्रवेश परीक्षाएं कराई

[मेरठ ]अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी [ऐ एम् यूं]] ने राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश परीक्षाएं कराई|ऐ एम् यूं की प्लस २ सीनियर सेकेंडरी और डिप्लोमा की इन प्रवेश परीक्षाओं को दो पालियों में कराया गया|सुबह की पाली में ६९५ में से ६९ अनुपस्थित रहे जबकि शाम की पाली में १४२ में से १२९ प्रतिभागियों ने परीक्षाएं दी|ऐ एम्डा यूं के . अफिकुल्लाह खान डा. सतीश कुमार के निरीक्षण में परीक्षा केंद्र के डा. राजेश तिवारी+डा. अमित शर्मा+डा. अरविन्द शर्मा+अतुल शर्मा+अशोक राजपूत+गोपाल पाठक+सौरभ गौड़+आदि ने योगदान दिया