Ad

Tag: Radha Gobind Group Of Colleges

आई बी एम् ग्लोबल प्रोसिस सर्विस कंपनी ने राधा गोबिंद ग्रुप आफ इंस्टी ट्यूशंस में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया

[मेरठ]बहुराष्ट्रीय आई बी एम् ग्लोबल प्रोसिस सर्विस कंपनी ने आज राधा गोबिंद ग्रुप आफ इंस्टी ट्यूशंस में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जिसके प्रथम चरण में कंपनी के बी पी ओ के लिए ४० प्रतिभाओं को सलेक्ट किया गया |कंपनी से आये एच आर मैनेजर केतन बंसल और समन्वय भूटानीने भारत में कंपनी कि उपलब्धियों की जानकारी दी |
केतन बंसल ने बताया कि बैंकिंग +रिटेल बीमा+टेलिकॉम सेक्टर में विश्व की ४०० शीर्ष कंपनियों के लिए
आई बी एम् द्वारा आउट सोर्सिंग की जा रही है |कालेज के डॉ अमित शर्मा+वरुण कौशिक+प्रो विशांत त्यागी+प्रो.नीरज गोएल+आदि उपस्थित थे |

छात्रों में प्रोग्रामिंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रो. गोपाल पाठक की दो पुस्तकों का विमोचन

[मेरठ]छात्रों में प्रोग्रामिंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रो. गोपाल पाठक की दो पुस्तकों का विमोचन |
प्रो.गोपाल पाठक द्वारा +के छात्रों के लिए लिखी गई दो पुस्तकों का आज विमोचन किया गया| इन पुस्तकों से बी टेक+बी सी ऐ+एम् टेक+सिविल ईंजीनियरिंग के छात्रों को लाभ होगा|
गढ़ रोड स्थित राधा गोविन्द इंजी.कालेज में कार्यरत प्रो गोपाल पाठक की इन दोनों पुस्तकों का विमोचन संसथान के डीन डॉ राजेश तिवारी ने किया|आई आई टी दिल्ली के प्रो.एच एम् गुप्ता+बिरला पिलानी के प्रो.डॉ विपिन कुमार ने पुस्तकों को छात्रों के लिए बहु उपयोगी बताया है|इन पुस्तकों से विद्यार्थियों में प्रोग्रामिंग स्किल बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है|
कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी+निदेशक प्रो.एच आर सिंह डॉ अमित शर्मा+ डॉ माधव+डॉ सिम्मी +डॉ अरविन्द सिंह+अशोक राजपूत+अतुल शर्मा+सजीव गोयल आदि ने प्रो.पाठक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी|

स्कूलों में बच्चे की प्रतिभा के अनुरूप उसे आधुनिक +भारतीय +मानवीय शिक्षा देकर क्षमता वान बनाया जाना चाहिए

[मेरठ]स्कूलों में हर बच्चे को उसकी प्रतिभा के अनुसार आधुनिक +भारतीय +मानवीय शिक्षा दे कर क्षमतावान बनाया जाना चाहिए|यह विचार पदमश्री फादर थामस के कुनुन्कल ने व्यक्त किये|
गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में आयोजित एक समारोह में बोलते हुए सी बी एस सी के पूर्व चेयर मैन कुनुन्कल ने कहा कि स्कूलों में बच्चे की प्रतिभा को पहचान कर उसे क्षमता वान बनाया जाना चाहिए|उन्होंने कहा कि ईश्वर ने प्रत्येक को अलग बनाया है|और प्रत्येक में अलग खूबी होती है|उस खूबी को पहचान कर ही उसे विजेता बनाया जाना चाहिए|स्कूल की वाईस चेयर पर्सन अनुभा त्यागी इस वर्ष ९ क्लास को सी बी एस सी से मान्यता मिलने पर वार्षिक शुल्क नही लेने की घोषणा भी की|
उदय लोरिया ने किताबी ज्ञान के अलावा जीवन में चुनौतियों का सामना करने की सामर्थ्य दिया जाना चाहिए|इस समारोह को यादगार बनाने के लिए बाल कलाकारों ने अनेकों सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये|कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डा अमित शर्मा+एम् एस मैथ्यू ने योगदान दिया|

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों ने तकनीकी समारोह में अपनी क्रियेटिविटी का लोहा मनवाया

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों ने क्रियेटर २ नामक एक तकनीकी समारोह में अपनी क्रियेटिविटी का लोहा मनवाया
गाजियाबाद स्थित एस आर एम् विश्विद्यालय में बीते सप्ताह क्रिएटर शीषर्क से एक तकनीकी समारोह का आयोजन किया गया |इसमें २० तकनीकी कालेजों ने भाग लिया| R G E C के निशांत राणा+आशीष+चन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम और ऑटो केड[आकृति ] में उपविजेता रहे|
शोध पत्र के वर्ग में १५००/= का नकद पुरूस्कार भी जीता|
पेप्सिको इंडिया +अम्बुजा सीमेंट आयोजक रहे | निदेशक डा . मनोज कुमार पांडे ने सबको धन्यवाद दिया और चेयर मेन योगेश त्यागी +प्रो . एच आर सिंह+ शाहिक खान ने बधाई दी

वार्षिकोत्सव में मेधावी बाल कलाकारों ने धमाल मचाया

वार्षिकोत्सव में मेधावी बाल कलाकारों ने धमाल मचाया

वार्षिकोत्सव में मेधावी बाल कलाकारों ने धमाल मचाया

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में आयोजित पहले वार्षिकोत्सव में मेधावी बाल कलाकारों ने धमाल मचाया |
स्वागत गीत से प्रारम्भ कराये गए इस समारोह में गणेश वन्दना और संक्षिप्त नाटिका रामायण की प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई| इस अवसर पर पंजाब और गोवा आदि के लोक नृत्यों के अलावा फ़िल्मी गानों की भी धूम रही| बलात्कार पीडिता दामिनी के माध्यम से वर्तमान विसंगतियों पर भी चिंता व्यक्त की गई|
उपाध्यक्ष अनुभा त्यागी ने वार्षिक पड़ी| न्यायाधीश उमा शंकर शर्मा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई|चेयर मैन योगेश त्यागी+एम् एस मैथ्यू+ वग्मिता त्यागी+प्रेम मेहता+अनिल बंसल+अजय त्यागी+डा. माधव+डा. अमित शर्मा आदि भी उपस्थित थे|तान्या+सार्थक+गौरव+तुषार+रितेश+यश+आयुष+बिलाल+आशीष+आदित्य+विनायक+वैभव आदि को पुरुस्कृत भी किया गया|

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

सही समय पर सही निर्णय लेना सफलता का मूल मन्त्र है |गलती होने के संभावना होने पर भी सफलता के लिए रिस्क उठाने की आदत डालनी होगी| बार बार गलती होना बेवकूफी होगी|राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों को सफलता का यह गुरु मन्त्र आज डी सी एम् डाटा सिस्टम के भूतपूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में सलेक्टरोनिक्स इंडिया के सी ई ओ वीर सागर ने दिया|
उन्होंने कोडेक कम्पनी और ब्रिटेनिका एन्साईक्लोपीडिया का उदहारण देते हुए कहा कि मार्केट में आये बदलाव के साथ नहीं चलने के कारण ये दोनों कम्पनियाँ आउट हो गई हैं| मोबाईल कैमरा फोन और गूगल के आने के बाद ये दोनों कम्पनियाँ बंद होने के कगार पर हैं| कालेज के चेयर मेन योगेश त्यागी ने श्री सागर का स्वागत किया|प्रो.राजेश तिवारी+सिम्मी गुरवारा+एच एस रावत+ एल के विश्वामित्र प्रशांत यादव+विपिन शर्मा+कात्यानी शुक्ला +डा. अमित शर्मा आदि उपस्थित थे |

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के प्रो.एच आर सिंह शिकागो में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

प्रो.एच आर सिंह शिकागो में आयोजित किये जाने वाले क्लीनिकल एवं एक्सपेरिमेंटल कार्डियोलोजी के

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के प्रो.एच आर सिंह शिकागो में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के प्रो.एच आर सिंह शिकागो में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे |प्रो.सिंह राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज में निदेशक हैं|कालेज के चेयरमेन के निजी सचिव डा.अमित शर्मा ने बताया कि यह सम्मलेन आगामी १५ से १७ अप्रैल को शिकागो में होगा|इसमें दुनिया के १०० वैज्ञानिक भाग लेंगे| चेयर मेन योगेश त्यागी और स्टाफ ने श्री सिंह को बधाई है|

स्वामी विवेका नन्द के विचारों को वर्तमान पीडी भी आत्मसात करेगी :इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस में गोष्ठी

स्वामी विवेका नन्द के विचारों को वर्तमान पीडी भी आत्मसात करेगी :इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस में गोष्ठी

स्वामी विवेका नन्द के विचारों को वर्तमान पीडी भी आत्मसात करेगी :इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस में गोष्ठी

इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस अनुपयोगीपुरम[गढ़ रोड] में आयोजित एक गोष्ठी में स्वामी विवेकानंद के विचारों को मौजूदा दौर में भी प्रासंगिक बताया गया|गोष्ठी में बी आई एम् टी की छात्रा रश्मि गुप्ता को प्रथम +आई एन पी जी की ऋतू सिंह को द्वितीय और आई आई एम् एस के समीम आलम और दी एन कालेज के शोभित को संयुक्त तीसरा पुरुस्कार दिया गया|
वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी वाणी और प्रखर विचारों के माध्यम से संचारित उर्जा को स्वीकार किया और आशा व्यक्त की गई कि वर्तमान पीडी स्वामी जी की विचारधारा को अवश्य आत्मसात करेगी |
संसथान में आयोजित एक गोष्ठी में १५ संस्थानों के ३० बी एड के छात्र /छात्राओं ने भाग लिया|
इससे पूर्व चेयर मेन योगेश त्यागी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया| प्रो.के जी शर्मा+डा.शिखा चतुर्वेदी +डा. जय शंकर आत्रेय आदि उपस्थित रहे|
डा, नरेश कुमार ने अथितियों का स्वागत किया|निदेशक डा. सी एस शर्मा ने धन्यवाद दिया+सचिन गोस्वामी और शिखा गुप्ता ने संचालन किया|डा. सीमा शर्मा+डा. रूचि गर्ग+डा. अमित शर्मा+डा. सिम्मी गुरुवारा डा. माधव सारस्वत ने योगदान दिया|स्वामी विवेका नन्द१५०वी जयंती पर इस गोष्ठी का आयोजन किया गया था

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज के पांच छात्रों का सीज फायर में तीन लाख के पॅकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में आज एम् बी ऐ के पांच छात्रों का सीज फायर कंपनी में तीन लाख के सालाना पॅकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट हुआ | ७० प्रतिबागियों में से एम् बी ऐ के अंतिम वर्ष के छात्र रोनित यादव +मोहित नारायण सिंह+अनुज जैन+राहुल त्यागी+विकास त्यागी भाग्यशाली रहे|अगि शमन और सुरक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी सीज फायर के राष्ट्रीय सेल्स हेड पंकज मल्हौत्रा के निर्देशन में यह कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव किया गया|
डाक्टर अमित शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों के चयन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ग्रुप डिस्कशन +लिखित परीक्षा के अलावा साक्षात्कार का योजना हुआ| कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने सफल छात्रों को बधाई दी|डीन ऐ के सिंह+ डाक्टर माधव सारस्वत+सजीव गोयल+डाक्टर अमित शर्मा उपस्थित रहे|

राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता पाने के गुर सिखाये

राधा गोबिंद इंजीनियरिग कालेज में आयोजित इंटरप्रयोंशिप अवेयरनेस कैम्प में आज छात्रों को लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए प्रारम्भिक वित्तीय सहायता प्राप्त करने के गुर सिखाये गए|
जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त मैनेजर वाई पी गुप्ता ने बी टेक के अंतिम वर्ष के छात्रों को अपना उद्दम स्थापित करने को प्रेरित करते हुए कहा कि अपना उद्दम स्थापित करने के लिए सरकार वित्तीय सहायता मुहैय्या करवाती है|उन्होंने कहा कि एक उद्दमी कई परिवारों का भरण पोषण करने की जिम्मेदारी निभाता है|इसीलिए सरकारी सहयाता से १०-१५ के समूह में छात्र अपना उद्दम स्थापित कर सकते हैं|इसके लिए जिला उद्योग केंद्र संरक्षण प्रदान करता है|
कार्यक्रम कि संयोजक प्रो.सिम्मी गुरवारा ने कहा कि इंटरप्रयोंशिप सिर्फ प्रॉफिट और शेयरवेल्यु तक ही सिमित नहीं रहती वरन व्यापार को विकास एवं अस्तित्व संभव है|उन्होंने प्रोडक्ट इनोवेशन के लिए अलग से हट कर सोचने +कल्पनाशक्ति +निरंतर संलग्नता के लिए भी प्रेरित किया| एम् एस पंवार ने भी विचार व्यक्त किये प्रो.राजेश तिवारी ने धन्यवाद दिया|डाक्टर अमित शर्मा+अतुल शर्मा+विशाल कुलश्रेष्ठ+शौकत अली+ डाक्टर मंजू त्यागी+अशोक राजपूत+आदि भी उपस्थित थे|