Ad

Tag: Rahul Gandhi

दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश की वापिसी के लिए राष्ट्रपति श्रेय के वास्तविक हकदार हैं ,राहुल गाँधी नही: सीधे एल के अडवाणी के ब्लाग से

[नई दिल्ली] दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश की वापिसी के लिए राष्ट्रपति श्रेय के वास्तविक हकदार हैं ,राहुल गाँधी नही: सीधे एल के अडवाणी के ब्लाग से
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पत्रकार लालकृष्ण आडवाणी ने दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश की वापिसी के लिए , अपने नवीन ब्लॉग में,राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को क्रेडिट दिया | ब्लॉगर अडवाणी ने अध्यादेश पर केंद्र की कांग्रेस नीत सरकार के यूटर्न लेने का कारण राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को बताया है। उन्होंने इसके पीछे राहुल के विवादास्पद बयान को दरकिनार करते हुए लिखा है कि इस विषय में राहुल गाँधी को श्रेय देने की कोई जरूरत नहीं है। आडवाणी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को एक बार फिर से सरकार की साख को बचाने का श्रेय दिया है।
अडवाणी के अनुसार राहुल के बयान के बाद मुश्किल में फंसे प्रधानमंत्री ने देश वापसी के बाद केबिनेट में इस पर चर्चा की बात कही थी। राहुल ने अपने साडे तीन मिनट के बयान में इसको बकवास करार देते हुए अध्यादेश को फाड़कर फेंक देने की बात तो जरूर कही, लेकिन यह नहीं बताया कि यह क्यों बकवास है और उन्हें यह क्यों नामंजूर है।
24 सितंबर को दागी नेताओं की कुर्सी को बचाने वाला अध्यादेश सरकार ने पास किया था तभी लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्य सभा के नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने इसका विरोध करने की जानकारी ट्वीट आदि के जरिए दी थी जिसके पश्चात वह अपने पार्टी के सदस्यों के साथ राष्ट्रपति से मिले भी थे। राष्ट्रपति से हुई 45 मिनट की बातचीत में वह खुद इस बात को लेकर आशांवित थे कि राष्ट्रपति इस पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे और एक और रबर स्टाम्प राष्ट्रपति नहीं बनेंगे
उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रपति के चेहरे से यह जाहिर हो रहा था कि वह उनकी बात से पूरी तरह से सहमत हैं।

नर सिम्हा राव को जिस तरह विलेन बनाया गया था उसी तर्ज पर डॉ मन मोहन सिंह की छवि को धूमिल किया जा रहा है?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़े नेता राहुल गाँधी दा कमाल !ओये अपनी पार्टी+ अपनी सरकार को करके दरकिनार उन्होंने दागी मंत्रियों को अभय दान देने वाले अध्यादेश की धज्जियां उधेड़ कर रख दी | इस अध्यादेश पर मंजूरी की मुहर लगाने वाले कैबिनेट के ज्यादातर मंत्री भी राहुल जी के पीछे आ खड़े हुए हैं| ओये अब तो मानता है न कि चुनावों की हवा का रुख हसाडी तरफ मुड गया है इस एक झटके से भाजपाई नरेन्द्र मोदी भी सकते में आ गए हैं|ओये अब तो पी एम् के देश में लौटते ही इस काले आर्डिनेंस को अंधेरों में धकेल दिया जाएगा|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी अश्विनी कुमार और पवन बंसल को बाहर का रास्ता दिखाने वाले गुट ने ही अब कपिल सिब्बल [आर्डिनेंस के रचियेता]जैसे धुरंधरों के नकेल डलवाने के लिए राहुल गाँधी से यह राजनीतिक गुलाठी खिलवाई है| झल्लेविचारानुसार क्योंकि इतिहास अपने आप को दोहराता है इसीलिए नर सिम्हा राव को जिस तरह विलेन बना कर कांग्रेस के पहले परिवार को महिमा मंडित किया गया था उसी तर्ज पर डॉ मन मोहन सिंह की छवि को धूमिल किया जा रहा है और राहुल गाँधी के हाथों में सरकार का रिमोट कण्ट्रोल थमाने की कवायद शुरू हो गई है|

दोषी सांसदों+विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने वाले यूं पी ऐ के अध्यादेश को कांग्रेस ने बकवास बताया तो भाजपा ने इसे नाटक कहा

दोषी सांसदों+विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने वाले यूं पी ऐ के अध्यादेश को कांग्रेस ने बकवास बताया तो भाजपा ने इसे नाटक कहा दोषी ठहराए गए सांसदों+ विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने के लिए लाए जा रहे विवादास्पद अध्यादेश पर राजनीती शुरु हो गई है| भाजपा ने जहाँ अपने आप को इससे अलग कर लिया है और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं तो कांग्रेस ने अपने को घिरा महसूस करते हुए अपनी ही यूं पी ऐ सरकार के निर्णय की आलोचना शुरू कर दी है|इस विषय में कांग्रेस को नितीश कुमार और सोम नाथ चटर्जी के रूप में समर्थक भी मिल गए हैं|
कांग्रेस अपने आप को घिरा महसूस कर रही है इसीलिए अपने को सरकार से अलग दिखाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आर्डिनेंस पर अलग रुख अख्तियार कर लिया|उन्होंने दोषी ठहराए गए सांसदों+ विधायकों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को निष्प्रभावी बनाने के लिए लाए जा रहे विवादास्पद अध्यादेश को ‘बिल्कुल बकवास’ करार दिया और कहा कि उनकी यूं पी ऐ सरकार ने जो कुछ किया है, वह गलत है।इससे कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन [ UPA ] सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा होना स्वाभाविक है| इसके फल स्वरुप भाजपा ने जहां प्रधान मंत्री का इस्तीफा मांग लिया है तो पी एम् के पूर्व सलाहकार ने आगे आ कर पी एम् को इस असहज स्थिति से बाहर निकलने के लिए स्वयम इस्तीफ़ा देने की सलाह दे डाली है| अध्यादेश को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गलत बताए जाने को भाजपा ने विलंबित डेमेज कंट्रोल के लिए ड्रामा बताया |भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने इसे कांग्रेस और सरकार में टकराव बताते हुए पूछा कि सरकार के एनी कदमो पर कांग्रेस पार्टी का क्या रुख है? राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि सरकार में इस कदम के लिए जिम्मेदार लोगों को त्यागपत्र दे देना चाहिए ।,लोक सभा के पूर्व स्पीकर सोम नाथ चटर्जी ने राहुल गाँधी के स्टेंड को प्रिंसिपल स्टेंड बताया तो बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने .राहुल का समर्थन करते हुए बिल को पार्लियामेंट में पास नहीं कराये जाने पर टिपण्णी की| आम आदमी पार्टी[आप] ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करके बिल को पुनर्विचार के लिए लौटाने का आग्रह किया है|
प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी ने दोषी ठहराए गए सांसदों+ विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने के के लिए लाए जा रहे अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने से पूर्व इसके ओचित्य पर कुछ प्रश्न उठाये हैं जिसे लेकर केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली हास्यास्पद बन कर रह गई है|पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में इसके नकारात्मक असर को बेअसर करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने इस विवादित अध्यादेश को ‘बिल्कुल बकवास’ करार दिया और अपनी ही सरकार की आलोचना भी कर डाली जिसे अब पार्टी की लाइन बतया जा रहा है|

डॉ मनमोहन सिंह ने स्वयम को खुली किताब बताया और राहुल गाँधी के प्रति निष्ठां व्यक्त की

: प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज कहा, ‘‘मैं एक खुली किताब हूं’’और संसद से कुछ भी छुपाने की उनकी कोई इच्छा नहीं है | उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने किसी को भी उनके आचरण पर गौर करने से रोका नहीं है।
डॉ सिंह ने यह बात रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में जी.20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश वापसी के दौरान एयर इंडिया के अपने विशेष विमान में संवाददाताओं से बातचीत में कही।
पी एम् ने राहुल गाँधी के प्रति निष्ठां व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे राहुल गाँधी के न्रेतत्व में काम करके बहुत खुशी मिलेगी:
सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल अगले लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए ‘सबसे उपयुक्त व्यक्ति’ होंगे।रूस में आठवें जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज स्वदेश के लिए रवाना हो गए।इस सम्मेलन के दौरान उन्होंने दुनियाभर के नेताओं से उभरते हुए बाजारों में मजबूत विकास को बहाल करने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता दिखाने को कहा है ।

आसा राम ने अपने ऊपर लगे बलात्कार के आरोपों को बकवास बताते हुए कांग्रेस के प्रथम परिवार पर अपने विरुद्ध षड्यन्त्र रचने का आरोप लगाया

आसा राम ने अपने ऊपर लगे बलात्कार के आरोपों को बकवास बताते हुए कांग्रेस के प्रथम परिवार पर अपने विरुद्ध षड्यन्त्र रचने का आरोप लगाया |
नाबालिग से यौन शोषण के आरोप से परेशन आसाराम बापू ने अपने बचाव के साथ अब सरकार पर हमले भी शुरू कर दिए हैं|आज आसाराम बापू ने बगैर नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के सर पर ठीकरा फोड़ दिया है| आसा राम ने अपने ऊपर लगे बलात्कार के आरोपों को बकवास बताया और कांग्रेस के प्रथम परिवार पर अपने विरुद्ध षड्यन्त्र रचने का आरोप लगाया है| उन्होंने कहा कि ‘मैं किसी पार्टी के विरोध में नहीं हूं पर समर्थक मुझे बताते हैं कि यह सब ‘मैडम’ और उनके ‘बेटे’ का किया धरा है।’ गौरतलब है कि शुक्रवार तक आसाराम पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है|
[२]इसके अलावा आसाराम ने ५ लाख के ईनाम की घोषणा करते हुए कहा है कि उन लगे आरोप कोई सही साबित कर दे, तो उसे वह 5 लाख रुपए इनाम में देंगे। बीते दिन सूरत में जन्माष्टमी के प्रवचन के दौरान उन्होंने यह बात कही।
आसाराम ने पुलिस से 19 सितंबर तक के समय की मांग की थी,लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया है|
इससे पूर्व गृह मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान सरकार को आसाराम के साथ खास व्यवहार नहीं करना चाहिए और उसे सामान्य व्यक्ति ही मानना चाहिए.

राहुल गांधी ने कांग्रेसी नेताओं और प्रवक्ताओं को मर्यादित भाषा की लक्ष्मण रेखा दिखाई

[नई दिल्ली ] कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और प्रवक्ताओं को मर्यादित भाषा की लक्ष्मण रेखा दिखाई | उन्होंने दो-टूक कहा है कि पार्टी की इस विचारधारा से आगे जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
दो दिवसीय मीडिया कानक्लेव वर्कशॉप के पहले दिन राहुल ने अपने संबोधन में कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग बयानों से होने वाले भ्रम और फजीहत को रोकने और पार्टी की उपलब्धियों को सशक्त तरीके से जनता तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया|
गौरतलब है के कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की ट्विटर पर असंसदीय टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसी तरह शकील अहमद भी अपने एक ट्विट में इंडियन मुजाहिदीन की वकालत करते दिख रहे हैं| इन को लेकर कांग्रेस पार्टी बचाव की मुद्रा में तो दिखाई दे रही है लेकिन अभी तक किसी भी कार्नर से इसका खंडन नही हुआ है|
सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने बताया कि अलग-अलग मीडिया के जरिये किस तरह से अपनी बातों, नीतियों और उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जा सकता है। जवाहर भवन में दो दिवसीय वर्कशॉप में सोशल मीडिया के इस्तेमाल के भी गुर सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस ने एक स्पेशल सोशल प्लेटफार्म बनाया है, जिसका नाम ‘खिड़की’ रखा गया है। पार्टी प्रवक्ता इस प्लेटफॉर्म को सोशल मीडिया पर संवाद के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

माओ वादियों के खूनी लाल सलाम ने कांग्रेस के छेत्रिय और केन्द्रीय नेताओं को छलनी किया:प्रदेश अध्यक्ष शहीद औरपूर्व केन्द्रीय मंत्री शुक्ल गंभीर घायल

माओ वादियों के लाल सलाम ने कांग्रेस के छेत्रिय और केन्द्रीय नेताओं को छलनी कर दिया| छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों के एक बड़े हमले में राज्य में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल,+ वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा समेत 16 लोगों की मौत हो गई है.|पूर्व केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.|श्री शुक्ल को इलाज के लिए हवाई जहाज से दिल्ली /गुड गाँव लाया गया है|
पूर्व विधायक उदय मुदलियार और गोपी माधवानी भी मारे गए हैं,
राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए जानकारी दी है कि इस घटना में 16 लोग मारे गए हैं जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि रमन सिंह की विकास यात्रा के जवाब में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है।
इसी यात्रा के दौरान जगदलपुर से 40 किमी दूर दरबाघाटी में नक्सलियों ने कांग्रेसियों को अपना निशाना बनाया।
बस्तर से एसेम्बली के लिए कुल 12 सीटें हैं और इनमें से कांग्रेस के पास एक केवल एक सीट है।
इसीलिए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की साख दांव पर है सम्भवत इसलिए सारे दिग्गज कांग्रेसी इस यात्रा में जुटे हुए थे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता के मुताबिक, करीब दो सौ से ढाई सौ की संख्या में हथियारों से लैस नक्सलियों ने इस यात्रा पर हमला बोल कर बारूदी सुरंग से विस्फोट किया और गोलीबारी शुरू कर दी.
नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को लेकर पहले ही धमकी दी थी. खासकर माओवादियों के खिलाफ सलवा जुड़ूम अभियान का समर्थन करने वाले कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा को लेकर माओवादिओं का गुस्सा पुराना था.श्री कर्मा को सलवा जुडूम के जन्म दाता कहा जाता है|
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस घटना के बाद राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक का एलान किया है.
हमले में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए हैं.उन्होंने इस हमले को राष्ट्र की एकता और अखण्डता पर हमला बताया है|

राहुल गाँधी ने सी आई आई में दिखा दिया है कि देसी समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे पी एम् इन वेटिंग राहुल गाँधी ने उद्योगपतिओ के संघ सी आई आई के सम्मलेन में कैसे भाजपाई बड बोले नरेन्द्र मोदी के विकास माडल को आईना दिखा दिया| राहुल जी ने जनता की सत्ता जनता के हाथ देने की पुरजोर वकालत शुरू कर दी है|इस मंच पर अपने सोणे मन मोहने पी एम् की बाद अब वुड बी पी एम् राहुल जी ने दिखा दिया है कि देश की समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है|

झल्ला

हां मेरे चतुर सुजाण जी वाकई आपके वर्तमान और वुड बी दोनों पी एम् ने बेहद सलीके से देश के सामने मुह बाय खडी समस्यायों को उजागर किया है|लेकिन समस्यायों का हल भी बता कर उस पर अमल शुरू करवा देते तो ज्यादा अच्छा होता|आअप जी के प्रधान मंत्रियों ने अंतिम नागरिक तक अपनी मदद का हाथ पहुंचाने की जरुरत पर जोर दिया है लेकिन इनकी ठीक नाक के नीचे [१] बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर १० लाख असहयोगी दिल्ली वासिओं की आवाज को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है |[२]इसके अलावा इस टाईमिंग में पेट्रोल के बाद अब चीनी के दामो को भी बाज़ार के हवाले कर दिया गया है |यानि १९६३ से कंट्रोल की जा रही चीनी को सरकार अब बाज़ार भाव से खरीद कर बांटेगी अर्थार्त [१] राहुल गांधी का रास्ता साफ़ करने के लिए कृषि मंत्री शरद पवार की पकड़ से चीनी मिलें बाहर[२] चीनी मीलों को फायदा [३]एक और घोटाला के लिए जमीन तैयार ?

राहुल गाँधी ने अमेठी में 330 करोड़ रुपये के तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया

राहुल गाँधी ने अमेठी में 330 करोड़ रुपये के तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया.

राहुल गाँधी ने अमेठी में 330 करोड़ रुपये के तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया.

राहुल गांधी ने आज १५ मार्च शुक्रवार को 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया|. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सितारा नेता राहुल गांधी आज १५ मार्च शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. इस दौरान राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया|गौरतलब है कि प्रदेश में समाजवादी सरकार अपनी पहली वर्ष गांठ का जश्न मना रही हैऔर इसी दिन राहुल ने जायस के [१]बहादुरपुर में 110 किलोमीटर लम्बे रायबरेली-जगदीशपुर-कुमारगंज-फैजाबाद राजमार्ग,[२] 68 किलोमीटर लम्बे प्रतापगढ़-अमेठी-गौरीगंज [३]54 किलोमीटर लम्बे सलोन-जायस-जगदीशपुर राजमार्ग का शिलान्यास किया| इन राजमार्गों की अनुमानित लागत 330 करोड़ रुपये है.
सितारा नेता राहुल ने इस मौके पर एक जनसभा को सम्बोधित किया और कहा कि भारत सड़कों के बिना विकास नहीं कर सकता. उन्होंने दावा किया कि देश में मजबूत सड़कों का जाल बिछाने का काम पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता राजीव गांधी ने शुरू किया था|
कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष ने विकास का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह जगदीशपुर में कागज मिल लगवाना चाहते हैं, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन उससे प्रदूषण भी होगा. अब यह जगदीशपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को तय करना है कि वहां मिल लगेगी कि नही ,उसी का निर्णय माना जाएगा.

व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में अगर “आप” का हाथ नहीं तो बड़े हाथों की रेखाएं गिननी होंगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी के दुखी नेता

ओये झल्लेया ये हसाडा क्या मज़ाक बनाया जा रहा है|ओये हसाडे विश्व प्रसिद्द नेता अरविन्द केजरीवाल को कई दिन पहले ही व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में भाषण देने के लिए निमंत्रित किया गया था और अब कहा जा रहा है कि हमने गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्ता काट कर अपना नाम लिखा लिया है |भई ये तो हमारी वैश्विक क़ाबलियत और राष्ट्रीय पोलिटिकल हैसियत का मज़ाक उड़ाया जा रहा |एक बार फिर से सभी कण खोल कर सुन लो व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में हमारा कोई हाथ नहीं है|उधर राहुल गांधी को मुख्य वक्ता बनाया गया है |उनका नाम कोई नहीं घसीट रहा|

 व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में अगर "आप" का हाथ नहीं तो बड़े हाथों की रेखाएं गिननी होंगी

व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में अगर “आप” का हाथ नहीं तो बड़े हाथों की रेखाएं गिननी होंगी

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहों व्हार्टन इंडिया वाले मुल्क में रविवार को अवकाश मनाया जाता है ऐसे में इस रविवासरीय अवकाश के दिन मोदी के व्याख्यान को रद्द करने के लिए पेनसिलवेनिया विविद्यालय के तीन भारतीय अमेरिकी प्रोफेसरों को 135 लोगों के हस्ताक्षर करने के लिए हाथ फेलाते देखा गया |अब उस हाथ के साथ आपका हाथ नहीं मिला हुआ है तो बड़े हाथ वालों के हाथों की रेखाएं गिननी होंगी|