Ad

Tag: RailBudget

आम आदमी पार्टी ने रेल बजट को सुधारवादी+लोकलुभावन के बगैर खाली बैग बताया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बजट को सुधारवादी+लोकलुभावन के बगैर खाली बैग बताया
रुपये 12,500 करोड़ यात्री सुविधाओं पर खर्च के प्रात्मिक्ता +तरीकों पर सवाल उठाये गए हैं यदपि नई ट्रैन नहीं चलाने से सहमति व्यक्त की गई है फिर भी
“आप” पार्टी के अनुसार बजट में दृष्टि का अभाव है |और रेल कर्मियों को निराश करने वाला है |माल भाड़े में वृद्धि से भारतीय रेल प्रतियोगिता से बाहर हो जायेगे

सुरेशप्रभु ने किराया+नई रेल बढ़ाये बगैर८.५लाख करोड़ का रेलवे बजट दिया:एस यूजुअल ट्रेज़री खुश,विपक्ष निराश हुआ

[नई दिल्ली]भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बिना किराया बढ़ाये साढ़े आठ लाख करोड़ रुपये का रेल बजट प्रस्तुत किया |हमेशा की तरह सरकार ने इसकी तारीफ़ में पुल बांधे और तत्कालीन वाहवाही के मोह से बच करके पाँच साल की योजना वाला बजट बताया ।जबकि विपक्ष ने निराशा प्रगट की है |
पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के गरीब-से-गरीब मानव से जुड़ा हुआ अर्थतंत्र को गति के साथ सर्वांगीण विकास वाला बजट बताया
उन्होंने दावा किया के इस बजट से नौजवानों को रोजगार मिलेगा कांग्रेस ने बजट को निराशा जनक बताया पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने चंडीगढ़ में मीडिया के समक्ष किराया नहीं बढ़ाने के सरकार के दावे पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा के ईंधन की कीमतों में कमी के फलस्वरूप किराया कम किया जाना चाहिए था उन्होंने पी पी पी मॉडल के आधार पर विकास को अपनी सरकार की ही नीति बताया|
सपा प्रमुख ने पुरानी योजनाओं को पूरा करने के संकल्प की प्रशंसा की लेकिन बसप प्रमुख मायावती ने कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए निराशा प्रगट की है |
रेल बजट 2015-16 के मुख्य बिन्दु
आगामी पांच वर्षों में भारतीय रेल की कायाकल्प के लिए निर्धारित चार लक्ष्य-
ग्राहकों के अनुभव में स्थायी और मापनयोग्य सुधार लाना।
रेलवे को यात्रा का सुरक्षित साधन बनाना।
भारतीय रेलों की क्षमता में पर्याप्त विस्तार करना और इसकी अवसंरचना को आधुनिक बनाना।
भारतीय रेलवे को वित्तीय दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाना।
कार्य निष्पादन योजना के लिए पांच महत्वपूर्ण उत्प्रेरक-
मध्यावति योजना को अपनाना
साझेदारी बनाना
·अतिरिक्त संसाधन जुटाना
· पद्धतियों, प्रणालियों, प्रक्रियाओं में सुधार करना और मानव संसाधन को समर्थ बनाना
· शासन व्यवस्था तथा पारदर्शिता मानक स्थापित करना
कार्य योजना के लिए ग्यारह प्रमुख क्षेत्र- सुखद यात्रा का आभास-
साफ-सफाई-स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ रेल बनाने के कार्यक्रम पर जोर, 120 स्टेशनों की तुलना में 650 अतिरिक्त स्टेशनों पर नये शौचालय बनाये जाएंगे
· बिस्तर-बिस्तरों के डिजाइन के लिए निफ्ट दिल्ली से संपर्क किया जाएगा, इसके अलावा चुनिंदा स्टेशनों पर डिस्पोजेबल बिस्तर की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाएगी
· हैल्प लाइन-यात्रियों की समस्याओं का वास्तविक समय के आधार पर निराकरण के लिए अखिल भारतीय चौबीस घंटे सातों दिन हैल्प लाइन नं. 138 की शुरुआत की जाएगी
· टिकट- अनारक्षित यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पांच मिनट के भीतर टिकट खरीद सुनिश्चित करने के लिए ऑपेरशन फाइव मिनट।
· खानपान-ई-कैटरिंग की सुविधा और अधिक रेलगाड़ी में बढ़ाई जाएगी
· प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग करना- चल टिकट परीक्षकों को हैंड हेल्ड टर्मिनल उपलब्ध कराए जाएंगे। जिनका उपयोग यात्रियों का सत्यापन और चार्टों को डाउनलोड करने के लिए किया जा सकेगा। एकीकृत ग्राहक पोर्टल तैयार किया जाएगा। एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू की जाएगी।
· निगरानी- महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पायलट आधार पर मेनलाइन के चुनिंदा सवारी डिब्बों और उपनगरीय गाड़ियों में महिलाओं की डिब्बों में निगरानी रखने के लिए कैमरा लगाए जाएंगे, ऐसा करते समय उनकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जाएगा।
· मनोरंजन- साधारण श्रेणी के सवारी डिब्बों में मोबाइल फोन को चार्ज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
· गाड़ी क्षमता में वृद्धि – 24 सवारी डिब्बों के स्थान पर 26 सवारी डिब्बे जोड़ें जाएंगे।
· आरामदायक यात्रा- ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों का मौजूदा सीढ़ियां, जो यात्रियों के लिए असुविधाजनक हैं को बदल कर उसके स्थान पर यात्रियों के लिए सुविधाजनक सीढ़ियों की व्यवस्था का प्रस्ताव
· स्टेशन सुविधाएं- स्टेशन सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।
रेल मंत्री ने भारतीय रेलवे के कायाकल्प हेतु अगले पांच वर्षों के लिए चार लक्ष्य निर्धारित किए
· यात्री और माल ढुलाई क्षमता में वृद्धि की जाएगी
· पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गांधी सर्किट को बढ़ावा दिया जाएगा
· रेलवे की वार्षिक योजना के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा 40,000 करोड़ रुपये
की बजटीय सहायता
· विदेशी रेल प्रौद्योगिकी सहयोग योजना शुरू करने का प्रस्‍ताव
· रेलवे में महत्‍वपूर्ण प्रबंधन प्रक्रियाओं और प्रणालियों में सुधार
· रेलवे के योजना बजट के आकार में 52 प्रतिशत की वृद्धि
· रेलवे विशेषज्ञों से परामर्श लेने के लिए वित्‍त व्‍यवस्‍था कक्ष स्‍थापित करेगा
· मुम्‍बई के लिए एमयूटीपी-III शुरू की जाएगी
· रेलवे का 2014-15 के दौरान वित्‍तीय निष्‍पादन
· आरओबी/आरयूबी के निर्माण के लिए वेब आधारित एप्‍लीकेशन शुरू किया गया
· भारतीय रेलवे के कायाकल्‍प के लिए रेल मंत्री द्वारा पांच सूत्री कार्य निष्‍पादन रणनीति का निर्धारण
चल टिकट परीक्षकों के लिए हैंड हैल्‍ड टर्मिनल्‍स का प्रावधान
साधारण श्रेणी के सवारी डिब्‍बों में मोबाइल फोन को चार्ज करने की सुविधा
चुनिंदा शताब्‍दी गाडि़यों पर ऑन बोर्ड मनोरंजन सुविधा उपलब्‍ध होगी
रेलवे मौजूदा लेखा प्रणाली में बदलाव के लिए कार्यदल का गठन करेगा
· रेलवे वेंडर इंटरफेस मैनेजमेंट सिस्टम को डिजिटल बनाएगा
· यात्रियों की शिकायतों के समाधान के लिए हैल्प लाइन नं. 138 चौबीस घंटे कार्य करेगा
· स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के लिए काम करेगा रेलवे
· बिस्तरों के डिजाइन, गुणवत्ता और स्वच्छता को बेहतर बनाएगा रेलवे
· महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए निर्भया निधि का उपयोग करेगी रेलवे
· रेलवे परिचालन और व्यवसायिक कुशलता के उच्चतम मानक सुनिश्चित करेगा
· 2015-16 के लिए नौ वर्ष में सर्वश्रेष्ठ 88.5 प्रतिशत परिचालन औसत का प्रस्ताव
· रेल बजट 2015-16 के 9 मुख्य क्षेत्र
· यात्री भाड़े में कोई बढ़ोत्तरी नहीं
· अनारक्षित श्रेणी की टिकट खरीद सुगम बनाने के लिए “ऑपरेशन फाइव मिनट”
· भिन्न रुप से सक्षम यात्रियों के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रियायती ई-टिकट ‘रक्षा यात्रा प्रणाली’ विकसित, वारंट समाप्त
· ई-कैटरिंग में सर्वोत्तम खाद्य श्रृंखलाओं को शामिल किया जाएगा
· रेल बजट में अधिक राजस्व और उपयुक्त निवेश सुनिश्चित करने तथा प्रणाली के संकुलन को कम और लाइन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रावधान
· गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान के समय के लिए ‘एसएमएस’ अलर्ट
· चुनिंदा मार्गों पर सुरक्षा चेतावनी प्रणाली और गाड़ियों की टक्कर से बचाव की प्रणाली

रेल मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा ने आज अपने रेल बजट में मोदी एक्सप्रेस के ढेरों सुनहरे सपने दिखाए

भारतीय रेल मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा ने आज अपने रेल बजट में मोदी एक्सप्रेस के ढेरों सुनहरे सपने दिखाए|
कागज़ रहित कार्यालय+मोबाइल आधारित नई सेवाएं + अगली पीढ़ी की टिकट आरक्षण प्रणाली +खान पान में सुधार+सुरक्षा के ेउपाय+ रेलवे की सूचना संबंधी पहल में शामिल किये गए हैं |
रेल मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा ने आज 2014-15 के रेल बजट में सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी विभिन्न पहल का प्रस्ताव किया।
उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी मानव जीवन के सभी क्षेत्रों में शामिल हो गई है। इससे न केवल जीवन आरामदायक हो गया है बल्कि इससे सेवा प्रदान करना भी सरल और कारगर हो गया है और अब सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए पारदर्शी और जवाबदेही व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। भारतीय रेलों की प्रमुख कार्यप्रणालियों का व्यापक स्तर पर एकीकृत रूप से कंप्यूटरीकरण करके रेलों की कार्य संस्कृति और रेल सेवाएं प्रदान करने के कार्य में आमूल-चूल परिवर्तन लाना समय की मांग है।
भारतीय रेल कंप्यूटर असिस्टड इंटरप्राइस रिसोर्स प्लानिंग सोलूशन भी शुरू करने वाली है ताकि एकरूपता लाई जा सके और इसके लिए प्रारंभ में निम्नलिखित पहल की जाएंगीः
[१]भारतीय रेल को 5 वर्षों के भीतर कागज़ रहित कार्यालय बनाने की ओर अग्रसर
[२]अगली पीढ़ी की टिकट आरक्षण प्रणाली
[३]ए1 और ए कोटि के सभी स्टेशनों और चुनिंदा रेलगाड़ियों में वाई-फाई सेवाएं
[४]रेलगाड़ियों और चल स्टॉक की रियल टाइम ट्रैकिंग
[५]यात्रियों के लिए मोबाइल आधारित वेकअप कॉल प्रणाली
[६]मोबाइल आधारित गंतव्य आगमन चेतावनी
[७]स्टेशन नेविगेशन सूचना प्रणालीरेलवे आरक्षण प्रणाली में सुधार रेल मंत्री ने कहा कि अगली पीढ़ी की ई-टिकटिंग प्रणाली को शुरू करके रेलवे आरक्षण प्रणाली का सुधार किया जाएगा। मोबाइल फोन और डाक घरों के जरिए टिकट बुकिंग को लोकप्रिय बनाया जाएगा।
· श्री गौड़ा ने कहा कि ई-टिकट के क्षेत्र में प्रणाली की क्षमताओं में सुधार किया जाएगा ताकि 2,000 टिकट प्रति मिनट की तुलना में 7200 टिकट प्रति मिनट उपलब्‍ध कराई जा सके और एक समय में एक साथ 1,20,000 उपयोगकर्ता इसका लाभ उठा सकें।
· सिक्‍के डालकर परिचालित होने वाली ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों की सुविधा का परीक्षण किया जाएगा।
· इंटरनेट के जरिए प्‍लेटफार्म टिकट और अनारक्षित टिकट खरीदने की सुविधा मुहैया कराने के भी प्रयास किए जाएंगे।
· यात्रियों की सुविधा के लिए और उनका समय बचाने के लिए पार्किंग-सह-प्‍लेटफार्म काम्‍बो टिकट शुरू की जाएगी।
PHOTO CAPTION
The Union Minister for Railways, Shri D.V. Sadananda Gowda along with the Minister of State for Railways, Shri Manoj Sinha arriving at Parliament House to present the Rail Budget 2014-15, in New Delhi on July 08, 2014.

संसद में जबरदस्त हंगामे के बीच ७३ नई सेवाओं के वायदे के साथ रेलमंत्रालय का अंतरिम बजट पेश

संसद में हंगामे के बीच आज रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे[Mallikarjun Kharge] ने अंतरिम बजट प्रस्तुत कर दिया गयाजिसके अनुसार 73 नई रेल सेवाएं बढ़ाने की घोषणा की गई
संसद में आज भी पृथक तेलंगाना को लेकर हंगामा हुआ यहाँ तक की रेल राज्य मंत्री सूर्य प्रकाश भी बजट पेश करता रेल मंत्री का साथ छोड़ कर हंगामा करने वाले सांसदों के साथ शामिल हो गए लेकिन हंगामे के बावजूद अंतरिम रेल बजट प्रस्तुत कर दिया गया सदस्यों के वेल में कूदने के कारण रेल मंत्री पूरा बजट पड़ नहीं पाये|

Interim Rail Budget-2014

Interim Rail Budget-2014


इस वर्ष के अंतरिम रेल बजट में
[1] 17 प्रीमियम रेल
[2]39 एक्‍सप्रेस रेल,
[3]10 यात्री गाडियां,
[4]4 एमईएमयू और
[5] 3 डीईएमयू रेल प्रारंभ की जा रही हैं
[6] तीन रेलों को बढ़ाया जाएगा और इन्‍हीं रेलों के फेरों में भी बढ़ोत्‍तरी की जाएगी।
. प्रीमियम गाडियां :
1. हावड़ा-पुणे एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता नागपुर, मनमाड़.
2. कामाख्‍या-नई दिल्‍ली एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता, छपरा, वाराणसी.
3. कामाख्‍या-चेन्‍नै एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मालदा, हावड़ा.
4. मुंबई-हावड़ा एसी एक्‍सप्रेस(सप्‍ताह में दो दिन)बरास्‍ता नागपुर,रायपुर.
5. मुंबई-पटना एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता खंडवा, इटारसी, मणिकपुर.
6. निजामुद्दीन-मडगांव एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता कोटा, वसई रोड़.
7. सियालदह-जोधपुर एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता मुगलसराय.
8. यशवंतपुर-जयपुर एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता गुलबर्गा, पुणे वसई रोड़.
9. अहमदाबाद-दिल्‍ली सराय रो‍हिल्‍ला एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में तीन दिन) बरास्‍ता पालनपुर, अजमेर, रेवाड़ी.
10. बांद्रा-अमृतसर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कोटा, नई दिल्‍ली, अंबाला.
11. बांद्रा (टी)-कटरा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कोटा, नई दिल्‍ली, अंबाला.
12. गोरखपुर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता लखनऊ, मुरादाबाद.
13. कटरा-हावड़ा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मुगलसराय, वाराणसी, सहारनपुर.
14. मुंबई-गोरखपुर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता खंडवा, झांसी, कानुपर.
15. पटना-बंगलोर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मुगलसराय, छिवकी, माणिकपुर, नागपुर.
16. यशवंतपुर-कटरा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता गुलबर्गा, काचेगुड़ा, नागपुर, नई दिल्‍ली.
17. तिरूवंतपुरम-बेंगलुरू (यशवंतपुर) एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता इरोड़ तिरूपत्‍तूर.
एक्‍सप्रेस गाडियां:
1. अहमदाबाद-कटरा एकसप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता पालनपुर, जयपुर, रेवाड़ी, हिसार, बठिन्‍डा, अमृतसर
.2. अहमदाबाद-लखनऊ जं, एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता पालनपुर, जयपुर, बांदीकुई, मथुरा, कासगंज.
3. अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता जलगांव, खंडवा, इटारसी, सतना, माणिकपुर.
4. अमृतसर-गोरखपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर कैण्‍ट.
5. औरंगाबाद-रेणिगुंटा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता परभनी, बीदर विकाराबाद.
6. बेंगलोर-चेन्‍नै एक्‍सप्रेस (दैनिक) बरास्‍ता बंगारपेट, जोलारपेट्ट.
7. बांद्रा (टी) लखनऊ जं, एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कोटा, मथुरा, कासगंज.
8. बरेली-भोपाल एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता चंदौसी, अलीगढ़, टूंडला आगरा.
9. भावनगर-बांद्रा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता अहमदाबाद.
10. भावनगर-दिल्‍ली सराय रोहल्‍ला लिंक एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक).
11. गांधीधाम-पुरी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक).
12. गोरखपुर-पुणे एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता लखनऊ, कानपुर, बीना, मनमाड.
13. गुंटूर-काचेगुडा डबल डैकर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन)
14. हावड़ा-यशवंतपुर एसी एकसप्रेस (साप्‍ताहिक) बरासता भुवनेश्‍वर, गुडूर, काटपाडी.
15. हुबली-मुबंई एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता बीजापुर, शोलापुर.
16. हैदराबाद-गुलबर्गा इंटरसिटी (दैनिक).
17. जयपुर-चंडीगढ़, इंटरसिटी (दैनिक) बरास्‍ता, झज्‍जर.
18. काचेगुड़ा-तिरूपति डबल डैकर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन).
19. कोटा-जम्‍मू तवी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता नई दिल्‍ली अंबाला.
20. कानपुर-बांद्रा (टी) एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कासगंज, मथुरा कोटा.
21. लखनऊ-काठगोदाम एक्‍सप्रेस (साप्‍ताह में तीन दिन).
22. मंडुआडीह-जबलपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता इलाहाबाद, माणिकपुर सतना
.23. मालदा-टाऊन-आनन्‍द विहार एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता अमेठी, रायबरेली.
24. मन्‍नारगुडी-जोधपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता जयपुर.
25. मुंबई-चेन्‍नै एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता पुणे, गुलबर्गा, वाडी.
26. मुंबई-गोरखपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता गोंडा, बलरामपुर, बरहनी (आमान परिवर्तन के बाद).
27. मुंबई-करमाली एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता रोहा.
28. नांदेड-औरंगाबाद एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता, पूर्णा परभनी.
29. नागपुर-रीवा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता सतना.
30. नागरकोईल-काचेगुडा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता करूर, नामक्‍कल, सेलम.
31. पुणे-लखनऊ एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता खंडवा, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर.
32. रामनगर-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मुरादाबाद, सहारनपुर.
33. रांची-न्‍यू जलपाईगुड़ी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता झाझा, कटिहार.
34. सिकंदराबाद-विशाखापटनम एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता काजीपेट, विजयवाड़ा.
35. संतरागाछी-आनंद विहार एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक).
36. श्रीगंगानगर-जम्‍मू तवी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता अबोहर, बठिन्‍डा, धुरी.
37. तिरूवनंतपुरम-निज़ामुद्दीन एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) एक दिन बरास्‍ता कोट्टयम और एक दिन बरास्‍ता एलेप्‍पी.
38. वाराणसी-मैसूर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता वाडी, दौंड.
39. बालुरघाट-हावड़ा एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन).
पैसेंजर गाडियां
1. बीना-कटनी पैसेंजर (दैनिक).
2. डेकरगांव-नहारलगुन पैसेंजर (दैनिक) नई लाइन के पूरा होने के बाद.
3. गुनुपुर-विशाखापटनम पैसेंजर (दैनिक).
4. हुबली-बेलगाम फास्‍ट पैसेजर (दैनिक).
5. जयपुर-फुलेरा पैसेजर (दैनिक)
फ़ोटो कैप्शन
.The Union Minister for Railways, Shri Mallikarjun Kharge leaving Rail Bhawan for Parliament House to present the Interim Railway Budget 2014-15documents, in New Delhi on February 12, 2014.
The Ministers of State for Railways, Shri K.J. Surya Prakash Reddy and Shri Adhir Ranjan Chowdhury are also seen.