Ad

Tag: Railways

पी एम ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के विकास में गति के लिए इलेक्ट्रानिक निगरानी को कहा

[नई दिल्ली]पी एम ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के विकास में गति के लिए इलेक्ट्रानिक निगरानी को कहाबुनियादी ढांचा विकास में तेजी लाने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मंत्रियों से ढांचागत
[infrastructure ]परियोजनाओं की प्रभावकारी मानक इलेक्ट्रानिक माध्यम से निगरानी करने को कहा |
उन्होंने रेलवे को एफडीआई प्रोत्साहित करने के लिये व्यापक योजना देने को कहा है।
प्रधानमंत्री ने अवसंरचना[infrastructure sectors ]क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा की
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज प्रमुख अवसंरचना क्षेत्रों: नागर विमानन+बंदरगाह + अंतर्देशीय जलमार्ग+]रेल+सड़क +दूरसंचार+बिजली, +कोयला और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा [Civil Aviation, Ports and Inland Waterways, Railways, Roads, Telecom, Power, Coal, and New and Renewable Energy.]की प्रगति की समीक्षा की।
यह अवसंरचना पर आधारित समीक्षाओं की नियमित श्रृंखला का हिस्सा है, जिसे प्रधानमंत्री प्रत्येक माह करते हैं। पी एम ने बताया कि अवसंरचना के क्षेत्र में तीव्र विकास उनकी शीर्ष प्राथमिता है और उन्होंने भारत में विश्वस्तरीय अवसंरचना के निर्माण की जरूरत पर भी जोर दिया।
श्री मोदी ने प्रभावकारी मानकों के माध्यम से अवसंरचना के क्षेत्र में विकास की प्रगति की निगरानी के महत्व पर जोर दिया, जिसे प्रत्येक क्षेत्र के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालयों को इलेक्ट्रॉनिक रिपोर्टिंग प्रारूपों के आधार पर इस पर नजर रखनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्रों द्वारा दक्षेस देशों सहित अन्य देशों के साथ जो पहल की गयी है, अवसंरचना क्षेत्र में प्रगति की निगरानी करते समय उनका ध्यान रखना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सागरमाला परियोजना को बंदरगाह आधारित विकास में अग्रणी होना चाहिए और उसे ‘’मेक इन इंडिया’’ के उनके दृष्टिकोण के लिए एक प्रमुख कड़ी के रूप में होना चाहिए, जिसने भारत के वैश्विक व्यापार में ऊंची छलांग लगाई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे में शत-प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी गई है और इसलिए रेलवे को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में आसानी के लिए एक व्यापक योजना तैयार करनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा सहित अक्षय ऊर्जा पर फिर से जोर दिया। उन्होंने राजस्थान और गुजरात के मरूस्थलीय क्षेत्रों में भारत-पाकिस्तान सीमा के आसपास एक सौर बिजली गलियारे की जरूरत पर जोर दिया। इस दिशा में पांच मेगावाट क्षमता की प्रत्येक दो शीर्ष परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं।
निजी सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से
500 शहरों में ठोस कचरा प्रबंधन और अपशिष्ट जल प्रबंधन के अपने दृष्टिकोण की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि
जैव ऊर्जा इस दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण घटक होगा।
प्रधानमंत्री ने भारत की वैश्विक अवधारणा में व्यापक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से नई सड़क परियोजनाओं के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाओँ के प्रावधान तैयार करने पर जोर दिया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi reviews the progress of infrastructure sector, in New Delhi on September 12, 2014.

रेलवे महिला कल्‍याण केन्‍द्रीय संगठन ने ग्रुप-डी के 370 रेलवे कर्मियों को सम्‍मानित करके अनूठी पहल की

[नई दिल्ली]रेलवे महिला कल्‍याण केन्‍द्रीय संगठन ने रेलवे कर्मियों को सम्‍मानित किया
गेंगमैन+ट्रॉलीमैन+ गेटमैन+ बिजली खलासी+सिग्‍नल का प्रबंध करने वाले पहले के ग्रुप-डी रेलकर्मियों की सेवाओं को बढ़ावा और प्रोत्‍साहन देने के लिए देशभर के प्रत्‍येक रेल खंडों में हाल ही में एक विशेष सम्‍मान समारोह आयोजित किया गया।
रेलगाडि़यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये कर्मी कठिन परिस्थितियों में दिन-रात परिश्रम से पूरे तंत्र को सहयोग प्रदान करते हैं |
रेलवे महिला कल्‍याण केन्‍द्रीय संगठन (आर डब्‍ल्‍यु डब्‍ल्‍यु सी ओ) की अध्‍यक्ष श्रीमती कांता कुमार की अध्‍यक्षता में मुख्‍य समारोह नई दिल्‍ली में पी.के.रोड़ क्‍लब में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्‍होंने विभिन्‍न श्रेणियों के रेलकर्मियों को स्‍मारिका प्रदान की। दिल्‍ली क्षेत्र में 25 वर्ष से सेवारत और बेदाग सेवा रिकॉर्ड के 370 कर्मियों को इस सम्‍मान के लिए चुना गया।
निचले वर्ग के रेलकर्मियों को सम्‍मान देने की यह अनोखी पहल आर डब्‍ल्‍यु डब्‍ल्‍यु सी ओ द्वारा की गई।
आर डब्‍ल्‍यु डब्‍ल्‍यु सी ओ पूरे देश में विभिन्‍न आवश्‍यकता आधारित सामाजिक कल्‍याण की गतिविधियों के जरिए रेलकर्मियों और उनके परिवार के कल्‍याण के कार्यो में जुटी हुई महिला कल्‍याणकारी संगठन की श्रृंखला का शीर्ष संगठन है।
इस संगठन की प्राथमिकता रेलकर्मियों और उनके परिवार का कल्‍याण करना है,