Ad

Tag: RajaAmarinderSingh

अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबी को जायज ठहराया

[चंडीगढ़,पंजाब] अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबीको जायज ठहराया
पंजाब कांग्रेस के विधायक और युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा “राजा वडिंग” ने अपनी हटधर्मी दिखाते हुए हनुमान चालीसा के अपमान वाली पोस्ट अपने वेरिफाइड ट्विटर पेज से हटाने के बजाय एक और ट्वीट करके उसे जायज बताया है|
राजा वड़िंग ने ट्वीट करके स्वयं को हनुमान भक्त और खुद को राजनीतिक प्रतिद्वंदता का शिकार बताया |
राजा ने ट्वीट किया
“मैं हनुमान भक्त हूँ।
कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंदता मे बजरंग बली का सहारा ले मेरे ख़िलाफ़ दुष्प्रचार कर रहे है।
राम जी पर राजनीति करने वाले उनके सबसे बड़े भक्त को भी नही बख़्श रहे।
मेरा ट्वीट उन सबका असली चेहरा बेनक़ाब कर रहा है जो भगवान के नाम पर देश को बाँटते है
जय बजरंग बली”
विवादों में घिरे विधायक राजा ने अपनी पूर्व की पोस्ट में एक और विवाद उतपन्न कर दिया था|इससे ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है और राजा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग उठ रही है |सूत्रों की माने तो सांसद सुनील जाखड़ ने राजा को संयम बरतने की हिदायत दी है |इस सबके बावजूद पोस्ट अभी भी हटाई नहीं गई है |
“जय हनुमान दलित वनवासी।
जोगी तुम्हरे जात निकासी॥
रामदूत अतुलित बलधामा।
जाटपुत्र पवनसुत नामा॥
महावीर मुस्लिम बजरंगी।
भक्त तुम्हारो बुक्कल संघी॥
कंचन वरण विराज सुकेसा।
जैन धरम में किये प्रवेसा॥
विद्यावान गुनी अति चातुर।
ब्राह्मण कभौ कभौ तुम ठाकुर”

कांग्रेसी गीदड़सिंघी से लेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने “हनुमान चालीसा” की बेअदबी की

[चंडीगढ़,पंजाब ] पंजाब कांग्रेसी गीदड़सिंघी से लेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबी की| गुरु ग्रन्थ साहब की बेअदबी को लेकर सरकार में आई कांग्रेस अभी तक इस मामले को लेकर लगातार शिरोमणि अक़्ली दल पर हमलावर रही है लेकिन अब कांग्रेस के ही विधायक ने हनुमान चालीसा की बेअदबी करते हुए इस पवित्र चालीसा को तोड़ मोड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड करके नए विवाद को जन्म दे दिया है|
राजा वड्डिंग के नाम से प्रसिद्द मुख्य मंत्री के हमनाम गिदड़बाहा से कांग्रेस के इस विधायक ने पहले भी स्थानीय निकायों के चुनावों में दबंगई दिखा कर विपक्ष को बोलने का अवसर दिया है |
इससे पूर्व भी राम भक्त हनुमान पर योगी आदित्यनाथ,बुक्कल नवाब आदि अनेकों नेताओं द्वारा टिप्पणियां की चुकी हैं | इस आपत्तिजनक चालीसा को ४५९ बार रीट्वीट किया जा चूका है इसे १९३४ लाइक्स मिले हैं
राजा द्वारा ट्विटर पर व्हाट्सप्प के माध्यम से २३ दिसंबर को अपलोड की गई आपत्तिजनक हनुमान चालीसा निम्न है
“जय हनुमान दलित वनवासी।
जोगी तुम्हरे जात निकासी॥
रामदूत अतुलित बलधामा।
जाटपुत्र पवनसुत नामा॥
महावीर मुस्लिम बजरंगी।
भक्त तुम्हारो बुक्कल संघी॥
कंचन वरण विराज सुकेसा।
जैन धरम में किये प्रवेसा॥
विद्यावान गुनी अति चातुर।
ब्राह्मण कभौ कभौ तुम ठाकुर॥”