Ad

Tag: Rajasthan

Corona Spreads It’s Wings Upto 141986 in Just 24 Hrs

(New Delhi)Corona Spreads It’s Wings Upto 141986 in Just 24 Hrs
This alarming rise Upto 8 AM ,raised the tally to 3,53,68,372, This included 3,071 cases of Omicron variant reported across 27 states and union territories so far,
As per Health Ministry1,203 have recovered or migrated,
#Maharashtra has recorded the maximum number of 876 Omicron variant cases, followed by
#Delhi at 513,
#Karnataka 333,
#Rajasthan 291,
#Kerala 284 and #Gujarat 204.
The death toll has climbed to 4,83,463 with 285 fresh fatalities.
A total of 1,52,734 new infections were reported on May 31 last year.
The 285 new #fatalities included 189 from Kerala and 20 from Maharashtra.
A total of 4,83,463 deaths due to the pandemic have been reported so far in the country, including 1,41,614 from Maharashtra, 49,305 from Kerala, 38,362 from Karnataka, 36,833 from Tamil Nadu, 25,136 from Delhi, 22,918 from Uttar Pradesh and 19,864 from West Bengal.
The health ministry stressed that more than 70 per cent of the deaths occurred due to comorbidities.

Raj Becomes 6th State to Complete Ease of Doing Business Reforms

(New Delhi) Raj Becomes 6th State to Complete Ease of Doing Business Reforms
Rajasthan State has become eligible to mobilise additional financial resources of Rs. 2,731 crore through Open Market Borrowings. Permission for the same was issued by the Department of Expenditure on 24th December, 2020. Rajasthan has now joined the five other States namely, Andhra Pradesh, Karnataka, Madhya Pradesh, Tamil Nadu and Telangana, who have achieved this feat. On completion of reforms facilitating ease of doing business, these six States have been granted additional borrowing permission of Rs.19,459 crore.
The ease of doing business is an important indicator of the investment friendly business climate in the country.

राजस्थान में तो कुर्सी देने वाली माता की पूजा होती है

#क्रोधितसंघी
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
#गोपाष्टमी पर #यूपी में गौमाता की पूजा हो रही है।#मध्यप्रदेश में गौमाता के कल्याणार्थ सेस लगाने का परोपकारी कार्य किया जा रहा है लेकिन #राजस्थान में तो मात्र 48 घण्टों में ही सरकारी चुरू गौशाला में 100 गायें मर गई
#झल्ला
आधुनिक संघी जी! लाल पीला होने की जरूरत नही है। आपलोग तो दूध देने वाली को माता कहते हो मगर वहां कुर्सी देने वाली माता की पूजा होती है
फ़ाइल फोटो

Political Crisis in Rajasthan

(Jaipur,Rajasthan) Political Crisis in Rajasthan
High Court on Friday ordered maintaining status quo on the disqualification notices sent by the Speaker to Sachin Pilot and 18 other dissident MLAs.
The Pilot camp had moved the high court against the notices under which they face possible disqualification from the state assembly.
The high court on Friday also admitted a petition filed by the 19 dissident Congress MLAs to include the Union government in the list of respondents to their petition.

पायलट ने अदालत में दी चुनोती;विधायकों को अयोग्य करार देने संबंधी नोटिस

(जयपुर) पायलट ने अदालत में दी चुनोती;विधायकों को अयोग्य करार देने संबंधी नोटिस
बागी विधायकों को विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार देने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी नोटिस को सचिन पायलट खेमे ने राजस्थान उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। अदालत इस याचिका पर बृहस्पतिवार दोपहर में सुनवाई करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पायलट सहित कांग्रेस के 19 विधायकों को भेजे गए इस नोटिस पर न्यायमूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा की अदालत में सुनवाई होगी।
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी कि इन 19 विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में शामिल होने के पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया है, इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को सभी को नोटिस जारी किया।
पायलट खेमे के विधायकों का कहना है कि पार्टी का व्हिप सिर्फ तभी लागू होता है जब विधानसभा का सत्र चल रहा हो।
जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है उनमें विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा भी हैं। अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत को लेकर सचिन पायलट के साथ इन्हें भी कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
साल 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस द्वारा अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही सचिन पायलट कुछ नाराज चल रहे थे।
राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 107 और भाजपा के पास 72 विधायक हैं

हज यात्रा केंसिल,5 हजार पासपोर्ट यात्रियों के पते पर भिजवाए जाएगें ;राजस्थान

(जयपुर,राजस्थान)कोरोना के कारण हज यात्रा केंसिल,पासपोर्ट यात्रियों के पते पर भिजवाए जाएगें ;राजस्थान
राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी, डॉ महमूद अली खान के अनुसार हज यात्रा 2020 के चयनित हज यात्रियों के हज कमेटी ऑफ इण्डिया से प्राप्त 5 हजार 512 पासपोर्ट का स्टेट हज कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। हज आवेदकों के पासपोर्ट उनके कॅवर हैड के पासपोर्ट में दिये गये पते पर 20 जुलाई 2020 से जिलावार भिजवाया जा रहा है

राजस्थान में हज यात्रा के लिए ४७४९ का निकला कुर्रा (लॉटरी)

(जयपुर)राजस्थान में हज यात्रा के लिए ४७४९ का निकला कुर्रा (लॉटरी)
राजस्थान में इस साल हज यात्रा के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाले मोहम्मद ने शासन सचिवालय में आनलाइन लॉटरी निकालने की शुरुआत की।
इस अवसर उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2020 के लिए कुल 8241 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें सामान्य वर्ग के 7631 और आरक्षित वर्ग के 580 आवेदक हैं । कुल 4749 हाजियों का कुर्रा निकाला गया है।

राज्यपाल कल्याण सिंह को विभिन्न संस्थाओं ने अपनी उपलब्धियों बताई

[जयपुर] राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का आज का दिन व्यस्तता में बीता
विभिन्न संस्थाओं ने उन्हें अपनी उपलब्धियों बताई
तीन विभिन्न संस्थाओं ने अलग अलग राजयपाल से भेंट की और अपनी संस्थाओं की उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी
[१] समाचारपत्र के सम्पादक योगेश जैमन और राम जैमन ने समाचारपत्र राजस्थान स्टेटमेन्ट की प्रति भेंट की।
[२] जयपुर शहर की जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल ने राज्यपाल को स्मारिका स्वर्ण सोपान की प्रति भेंट की
[३]डॉ. संघमित्रा मौर्य ने अपनी नवीन प्रकाशित पुस्तक मोदिज्म के मायने की प्रति भेंट की।

राहुलगाँधी ने आज की विजय के पश्चात् भी ईवीएम को २०१९ तक पकडे रहने के संकेत दिए

राहुलगाँधी ने आज की विजय के पश्चात् भी ईवीएम को २०१९ तक पकडे रहने के संकेत दिए
उत्साहित राहुल गाँधी ने तीन हिंदी भाषी राज्यों में पुनः लौटने पर पर भी ई वी एम को २०१९ तक पकडे रहने के संकेत दिए |उन्होंने आज की प्रेस कांफ्रेंस में एक प्रश्नके उत्तर में बताया के बेशक हम चुनाव जीत गए हैं लेकिन ई वी एम का मुद्दा अभी भी ज़िंदा है |इससे पूरी दुनिया परेशां हैं |
गौरतलब हे के मध्यप्रदेश+राजस्थान+छत्तीसगढ़ में भाजपा बाहर के रास्ते पर आ गई है |

Modi Again Attacks Congress For Dividing Country To Rule

[Ajmer,Raj] Modi Again Hits Congress For Vote Bank Politics Saying Congress Practises Vote Bank Politics, divides to rule
Prime Minister Narendra Modi accused the opposition party of practising vote bank politics and dividing people to get into power.
The prime minister made the charge at a rally just ahead of the announcement of assembly election dates for Rajasthan and four other states in November and December.
He asked people not to let the Congress get into power again.
Modi said vote bank politics is not limited to elections now.
Political parties which do vote bank politics divide the bureaucracy when they are in power and this badly affects governance
They allocate the budget as per vote bank politics and therefore overall development does not happen, he said at the meeting which marked the end of Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje’s state-wide political `yatra’.
The Congress has established this tradition in the past 60 years
He said the Congress leaders’ high command is a family and they can do politics only be revering it.
The Congress leaders were questioning the surgical strikes by the Army across the Line of Control two years ago and insulting soldiers, he said.
The rally marked the end of Raje’s Rajasthan Gaurav Yatra’, an outreach exercise by the Bharatiya Janata Party.
The prime minister’s rally ended shortly before the Election Commission’s press conference in Delhi announcing the polling dates for Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Mizoram and Telangana.
Rajasthan will go to the polls on December 7. Counting will take place in all five states on December 11, the EC announced.