Ad

Tag: RajasthanGovt

राजस्थान में मंगलवार की सुबह चार राष्ट्रीय पक्षी मोरों[पीकॉक] के शव बरामद

[जयपुर]राजस्थान में मंगलवार की सुबह चार राष्ट्रीय पक्षी मोरों[पीकॉक] के शव बरामद
|मोर राष्ट्रीय पक्षी है और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के अंतर्गत इसे सरंक्षण मिला हुआ है |
राजस्थान के भीलवाड़ा में खाखरमाला गावं में आज सुबह सरकारी भूमि पर चार मोर मृत मिले
बीते वर्ष बूंदी के नैनवा में २५० मोर मार डाले गए थे|प्राप्त जानकारी के अनुसार पक्षी तस्कर इस राष्ट्रीय पक्षी का शिकार करके इसके पंख और मीट की तस्करी करते हैं

राजस्थानी “रसोई उत्सव” में दीपाली जैन रसोई क्विन और शौर्य पंडित बने यंग शैफ

[जयपुर]राजस्थानी “रसोई उत्सव” में दीपाली जैन रसोई क्विन और शौर्य पंडित बने यंग शैफ
जल महल के सामने राजस्थान हाट पर चल रहें ‘रसोई 2019ः स्वाद राजस्थान का‘ उत्सव में परंपरागत मिठाइयों में दौसा के डोवठा ने बाजी मारी वहीं रसोई क्वीन का खिताब दीपाली जैन ने जीता और यंग शैफ में शौर्य पंडित ने बाजी मारी। उद्योग आयुक्त डॉ. के के पाठक और राजस्थान खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री बाबू लाल गुप्ता ने विभिन्न श्रेणियों में श्रेष्ठ स्टॉल और व्यंजन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृृत किया।
रसोई उत्सव में चारों दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में राजस्थानी ट्रेडिशनल थाली में दीपाली जैन, प्रियंका वर्मा और अनता कट्टा क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। केक विदाउट एग में प्रीति शर्मा, शैफाली रावत, खुशबू गुप्ता, खीर प्रतियोगिता में तारा माथुर, प्रीति शर्मा और कुसुम गुप्ता पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। दाल, बाटी चूरमा में अनिता कट्टा, नीलम अग्रवाल और सुशीला देवी विेजेता रही। यंग शैफ में शौर्य पंडित, लक्ष्य सोनी, श्रीधिका शर्मा और आपणा टाबर में रिया माथुर, प्राजल शर्मा और सिद्धार्थ धीर पुरस्कृत हुए।
बृृज फूल होरी ने मनमोहा
रसोई 2019 उत्सव में अंतिम दिन मध्यान्ह में बृृज होरी ने दर्शकों का मन मोह लिया और समूचा राजस्थान हाट राधे राधे के जयकारों से गूंज गया। समूचा राजस्थान हाट कृृष्ण भक्ति में रम गया।

राजस्थान में छह माह के लिए 108 एवं 104 अत्यावश्यक सेवा घोषित

[जयपुर]राजस्थान में 108 एवं 104 अत्यावश्यक सेवा घोषित
राजस्थान सरकार ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर 108 आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ 104 जननी एक्सप्रेस, बेस एम्बूलेंस एवं 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवाओं को आगामी छः माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दिया है।
108 आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवाओं का संचालन सेवा प्रदाता कम्पनी जीवीके ईएमआरआई के माध्यम से इनिटग्रेटेड एम्बूलेंस प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है, के समस्त कार्यालय एवं कर्मचारियों तथा उसके कार्यकर्ताओं से सम्बन्धित समस्त सेवाओं को तुरन्त प्रभाव से आगामी 6 माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया है

राजस्थान में ५५५५ गावं अभावग्रस्त घोषित:भूराजस्व वसूली स्थगित

[जयपुर]गहलोत सरकार ने राजस्थान में ५५५५ गावं अभावग्रस्त घोषित किये
राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के 9 जिलों के 5 हजार 555 गांवों को अकाल से प्रभावित होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया है।
बाड़मेर जिले के 2 हजार 741 गांव,
बीकानेर जिले के 189 गांव,
जैसलमेर के 806,
जालौर के 680,
जोधपुर के 554,
हनुमानगढ़ के 171,
पाली के 80,
चूरू के 163 तथा
नागौर जिले के 171 गांव शामिल हैं।
राज्य सरकार ने अभावग्रस्त घोषित इन गांवों में अधिसूचना जारी होने की तिथि 19 नवम्बर, 2018 से 6 माह तक भू-राजस्व वसूली स्थगित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है

मोदी ने देश की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा- देश सुरक्षित हाथों में है

[चुरू,राजस्थान]मोदी ने देश की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा देश सुरक्षित हाथों में है |इसके साथ ही मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर भी सियासी हमला बोलते हुए कहा के “किसान सम्मान निधि” के ६०००/- सभी किसानों को दिए जाने हैं लेकिन राजस्थान सरकार ने लाभार्थियों की सूची ही केंद्र को नहीं भेजी है
भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में, नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर मंगलवार को तड़के आतंकी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद अपनी पहली चुनावी जनसभा में मोदी ने राजस्थान के इस शहर में कहा, ‘‘चुरू की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।’’
इसके साथ ही मोदी ने यह कविता पढ़ी ‘’सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है। न हम भटकेंगे न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे।’’
मोदी ने कहा, ‘‘देश सर्वोपरि है। हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है।

पति से उपहार में मिली अचल संपत्ति पर पत्नी को नहीं देनी होगी स्टांप ड्यूटी:राजस्थान

[जयपुर]पति से उपहार में मिली अचल संपत्ति पर पत्नी को नहीं देनी होगी स्टांप ड्यूटी
कांग्रेस शासित राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को उनके पति द्वारा उपहार में दी जाने वाली अचल संपत्ति के दस्तावेजों के निष्पादन को स्टाम्प ड्यूटी से मुक्त करने का फैसला किया है।
श्री गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कर राजस्व से जुडे़ विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिता, माता, पुत्र, भाई, बहिन, पुत्रवधु, पति, पौत्र, पौत्री, नाती या नातिन के पक्ष में निष्पादित अचल संपत्ति की गिफ्ट डीड पर सम्पत्ति के बाजार मूल्य की ढ़ाई प्रतिशत स्टांप ड्यूटी देय है। वहीं पत्नी या पुत्री के पक्ष में की जाने वाली अचल संपत्ति की गिफ्ट डीड पर सम्पत्ति के बाजार मूल्य का एक प्रतिशत अथवा अधिकतम एक लाख रुपये, इसमें से जो भी कम हो स्टांप ड्यूटी लिये जाने का प्रावधान है।

अशोक गहलोत सीएम् फंड के लिए खुद को मिले उपहारों की नीलामी करेंगे

[जयपुर]अशोक गहलोत सीएम् फंड के लिए खुद को मिले उपहारों की नीलामी करेंगे
राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें मिले स्मृति चिन्ह +उपहारों की आगामी 3 मार्च को नीलामी कराएँगे |इस नीलामी से मिली राशि ‘सीएम रिलीफ फंड‘ में शहीदों के लिए दी जाएगी। सीएम ने जवाहर कला केन्द्र में होने वाले इस नीलामी कार्यक्रम में लोगों से भरपूर भागीदारी कर ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों एवं सुनामी से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आयोजित स्मृति चिन्ह नीलामी कार्यक्रम में लोगों ने खुले दिल से सहयोग किया था। गुजरात में आये भूकंप, कश्मीर में आई बाढ़ तथा हाल ही में केरल में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भी ऎसे कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
मुख्यमंत्री को स्पि्रंग बोर्ड एकेडमी कोचिंग संस्थान की ओर से शहीदों के परिवारों की मदद के लिए 21 लाख रूपये का चैक ‘सीएम रिलीफ फंड‘ के लिए भेंट किया गया।

लोकसभा चुनावों में मत प्रतिशत बढ़ाने को प्लानिंग कर मॉनिटरिंग के आदेश

[जयपुर]चुनावों में मत प्रतिशत बढ़ाने को प्लानिंग कर मॉनिटरिंग के आदेश
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त श्री उमेश सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में स्वीप गतिविधियाें को और अधिक प्रभावी तरीके से प्रसारित करें ताकि वोटर टर्न आउट में इजाफा हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन लोकसभा क्षेत्रों में पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां खास तौर पर प्लानिंग कर मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में ज्यादा से ज्यादा नव मतदाताओं का पंजीकरण हो इसके लिए भी विशेष अभियान चलाए जाएं। ईवीएम अवेयरनेस सेंटर पर ज्यादा से ज्यादा विशिष्ट वर्ग के मतदाताओं जैसे महिलाओं, युवाओं आदि को आमंत्रित कर ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर अवेयरनेस फोरम सरकारी और कॉरपोरेट गु्रप्स तक अपनी बात पहुंचाने का बेहतरीन माध्यम है अतः उसे और अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने आगामी चुनाव में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र सहयोग और सुविधा देने पर भी जोर दिया। इस दौरान उन्होंने स्वीप के ब्रांड एंबेसेडर, मीडिया प्लान, 1950 वोटर हैल्प लाइन, दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधा, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन संबंधी अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

गहलोत जी!मदिरा दुकानों के आवेदन मंगाने के साथ ही गुणवत्ता की परख भी करवाएं

[जयपुर] सीएम अशोक गहलोत जी!मदिरा दुकानों के आवेदन मंगाने के साथ ही गुणवत्ता की परख भी करवाएं
कांग्रेस शासित राजस्थान के उदयपुर आबकारी आयुक्त सोमनाथ मिश्रा के अनुसार वर्ष 2019-20 के लिए देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने के लिए 26 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कांग्रेस के ही शासित पंजाब में ब्रांडेड मदिरा की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए खरीददारों को सलाह दी गई है के मदिरा सेवन से पूर्व सरकारी लेबोरटरी[ खरड़] से इसकी जांच करवालें | इसी परिपेक्ष्य में राजस्थान में भी ब्रांडेड मदिरा की गुणवत्ता की परख भी आवश्यक है
राजस्थान में लॉटरी हेतु आवेदन की प्रक्रिया को सरल करते हुए इस बार अर्नेस्ट मनी की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है एवं आवेदन भी पहली बार ई -मित्र के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था की गई है।
आवेदनकर्ता इंटरनेट बैंकिंग, ई-ग्रास एवं डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क जमा करवा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई बाध्यता नही है कि डिमाण्ड ड्राफ्ट आवेदनकर्ता के नाम एवं स्वयं के खाते से ही बना हो। वही आवेदनकर्ता एक से अधिक असीमित आवेदन भी कर सकता है

कांग्रेस शासित राजस्थान ने केन्द्र से महानरेगा के लिए एक हजार करोड़ रूपये मांगे

[जयपुर]कांग्रेस शासित राजस्थान ने केन्द्र से महानरेगा के लिए एक हजार करोड़ रूपये मांगे
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से चालू वित्तीय वर्ष (2018-19) की शेष रही अवधि के लिए महानरेगा योजना के तहत एक हजार करोड़ रूपये की राशि जारी करने की मांग की है।
सीएम ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को लिखे पत्र से अवगत कराया है कि राजस्थान में महानरेगा के तहत केन्द्र सरकार की ओर से
सामग्री मद में 543 करोड़ रूपये तथा
श्रम मद में 260 करोड़ रूपये बकाया हैं।मालूम हो के राजस्थान के साढ़े पांच हजार अभावग्रस्त गावों में ५० दिन का अतिरिक्त मनरेगा रोजगार देने की घोषणा की जा चुकी है
पूर्व में भी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट की ओर से 23 जनवरी, 2019 को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को पत्र लिखा गया है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष में राजस्थान के लिए महानरेगा के तहत श्रम मद में 400 करोड़ रूपये और सामग्री मद में 600 करोड़ रूपये जल्द से जल्द जारी करने का आग्रह किया है।
श्री गहलोत ने बताया कि महानरेगा योजना की क्रियान्विति में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में है और प्रदेश में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 42.33 लाख ग्रामीण परिवारों को महानरेगा के तहत काम दिया गया है। इससे कुल 1972.23 लाख मानव दिवस सृजित हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए अब तक महानरेगा योजना के लिए जारी सम्पूर्ण राशि का उपयोग कर लिया है। इस योजना के लिए अब तक कुल 4 हजार 555 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास ने भी नवम्बर, 2018 और जनवरी, 2019 में केन्द्रीय मंत्रालय को पत्र लिखकर वर्ष 2018-19 के लिए महानरेगा के तहत राशि जारी करने का अनुरोध किया था।