Ad

Tag: RajasthanGovt

गहलोत का मिशन २०१९ शुरू :कक्षा ९ की छात्राओं को रु ३०० में साइकिलें देंगे

[जयपुर]गहलोत का मिशन २०१९ शुरू :कक्षा ९ की छात्राओं को साइकिलें वितरित करेंगे
शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद डोटासरा ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि कक्षा 9 की सभी छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया जाएगा।
प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि बजट सत्र 2007-08 में घोषणा की गई कि कक्षा 9 उत्तीर्ण कर 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली ऎसी प्रत्येक छात्रा को जिसका घर सबसे नजदीक सैकेण्ड्री विद्यालय से 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है, को एक नई साइकिल केवल 300 रूपये में दी जायेगी तथा शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि साथ ही 5 या इससे अधिक छात्राओं के समूह को आवागमन के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना की सुविधा दी गई।
ग्रामीण क्षेत्र में जो छात्राएं अपने निवास से 5 किमी से अधिक की दूरी से विद्यालय आती हैं तथा जो साइकिल नहीं लेना चाहती, उन्हें ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का लाभ दिये जाने का प्रावधान है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राजसमंद जिले की वर्ष 2016-17 में 6 हजार 729 पात्र छात्राओं में से 6 हजार 565 छात्राओं को साइकिलें वितरित की जा चुकी हैं। इसी प्रकार 2017-18 में 6 हजार 535 कुल पात्र छात्राएं थीं जिनमें से प्रत्येक को साइकिल वितरित की जा चुकी है। उन्होंने वर्ष 2016-17 की वंचित 164 छात्राओं की विद्यालयवार सूची सदन की मेज पर रखी।

राजस्थानी जिला कलेक्टर करेंगे राज्य में ऋण माफ़ी में अनियमितत्ताओं की जांच

[जयपुर]राजस्थानी जिला कलेक्टर करेंगे राज्य में ऋण माफ़ी में अनियमितत्ताओं की जांच
रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के पवन के अनुसार फसली ऋण माफी योजना, 2018 की अनियमितताओं की जांच जिला कलक्टर द्वारा कराई जाएगी
बताया गया है के डूंगरपुर, भरतपुर एवं चूरू आदि से प्राप्त शिकायतों के फलस्वरूप यह उठाया गया है।

ट्रेवल एक्सपो एंड ट्रेड शो -2019 में राजस्थान के पर्यटक उत्पादों ने आकर्षित किया

[ग्रे,नॉएडा,जयपुर] ट्रेवल एक्सपो एंड ट्रेड शो -2019 में राजस्थान के पर्यटक उत्पादों ने आकर्षित किया ट्रेवल एक्सपो एंड ट्रेड शो -2019 में राजस्थान पर्यटन ने आकर्षित किया
ग्रेटर नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय ट्रेवल एक्सपो एंड ट्रेड शो -2019 ( साटे ) में दर्शकों को राजस्थान पर्यटन के पेवेलियन की ओर खींच रहा है|
राजस्थान पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक डॉ.गुंजित कौर के अनुसार साटे के इस 26 वें संस्करण में साउथ एशिया के 50 देशों के एक हज़ार से भी अधिक संभागियों ने भाग लिया। राजस्थान पर्यटन पेवेलियन में देश विदेश के पर्यटक उद्यमियों एवं टूर ऑपरेटर्स ने राजस्थान के पर्यटन स्थलों विशेष कर हेरिटेज की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों एवं पैलेस ऑन व्हील्स जैसे पर्यटक उत्पादों में गहरी रूचि दर्शाई
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री एच. एल. गुइटे और पैलेस ऑन व्हील्स के महाप्रबंधक श्री प्रदीप बोहरा एवं श्री संजीव शर्मा ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शाही रेल गाड़ियों में शुमार लग्जरी ट्रेन की लोक प्रियता की जानकारी दी। साथ ही प्रदेश के अन्य लोकप्रिय पर्यटन पैकेज टूयर की जानकारी भी दी।
केंद्रीय पर्यटन सचिव श्री योगेंद्र त्रिपाठी ने भी राजस्थान पवेलियन का अवलोकन किया

राजस्थान आवासन मण्डल सक्रिय हुआ,अनिस्तारित भूखण्डों की होगी नीलामी

[जयपुर]राजस्थान आवासन मण्डल सक्रिय हुआ,अनिस्तारित भूखण्डों की होगी नीलामी
राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने अनिस्तारित भूखण्डों को सर्वोच्च प्राथमिकता से आवंटन करने के निर्देश दिये है
डॉ. सुरपुर ने विभिन्न न्यायालयों में लम्बित न्यायिक प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि समय पर परिवादों के जवाब सुनिश्चित होने चाहिए तथा अपील संबंधी प्रकरणों में शीघ्रता से अपील की जाये।
मण्डल द्वारा आवंटियों की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर तथा अलवर के वृत्त कार्यालयों एवं सभी खण्ड कार्यालयों में आयोजित होने वाले इन शिविरों में आवंटियों की समस्याओं को मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों द्वारा निराकरण कर प्रयास किया जायेगा।
उन्हाेंने बताया कि शिविरों में आवासों की लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, नो-डयूज प्रमाण पत्र, एक मुश्त लीज राशि जमा करने, नाम परिवर्तन के प्रकरण, आवासों का कब्जा देने के साथ ही पंजीयन की कार्यवाही भी सम्पादित की जायेगी।

गहलोत ने ६ साल बाद आरक्षित सूची के ९१७ को नियुक्ति मिलने का मार्ग साफ़ किया

[जयपुर]गहलोत ने ६ साल बाद आरक्षित सूची के ९१७ को नियुक्ति मिलने का मार्ग साफ़ किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को आरक्षित सूची के ९१७ अभ्यर्थियों को विभाग आवंटन कर शीघ्र नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। इस निर्णय से लम्बे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे इन अभ्यर्थियों को राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2013 में आरक्षित सूची में चयनित इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया विगत कई माह से लंबित थी। जब यह प्रकरण अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया गया तो सीएम ने बेरोजगार युवाओं को तत्काल राहत प्रदान किए जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए
फाइल फोटो

वाइब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान नहीं मगर राजस्थान के मसाला मेले में निमंत्रण की संभावना

[जयपुर] वाइब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान नहीं मगर राजस्थान के मसाला मेले में निमंत्रण की संभावना | राजस्थान में मई माह में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले को अंतराष्ट्रीय स्वरुप देने के लिए सार्क देशों की सहकारी समितियों को भी आमंत्रित किया जायेगा जिनमे पाक भी शामिल है|इससे पूर्व रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने पाकिस्तान की सहभागिता को नकारा था | उसके पश्चात् एक नै पोस्ट अपलोड की गई जिसमे पाकिस्तान शब्द को हटाया गया है जिसका अभिप्राय लगाया जा सकता है के अब पाकिस्तान को आमंत्रित किया जाएगा|उधर वाइब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान की भागेदारी को नकारा जा चूका है|
राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड की गई नई पोस्ट के अनुसार
सार्क देशों की सहकारी समितियों को भी किया जायेगा आमंत्रित
रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बुधवार को बताया कि सहकारिता विभाग इस वर्ष मई माह में जयपुर के निवासियों को राजस्थान ही नहीं भारत के अन्य प्रदेशों के उत्कृष्ट मसालों की सौगात उपलब्ध कराने जा रहा है। आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले को इस बार अन्तरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने का निर्णय किया गया है और इस मेले में सार्क देशों की सहकारी समितियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में विशिष्ट मसालों की उपज होती है जो उन जिलों की पहचान है। उन्होंने बताया कि नागौर की मैथी एवं कैर सांगरी, सोजत की अथाना मिर्च एवं मेंहदी, जालोर भीनमाल का जीरा, कोटा रामगंजमण्डी का धनिया, मथानिया की मिर्च, कोटा-बूंदी का चावल एवं पोहा, प्रतापगढ़ की हींग व आम पापड़ की अपनी पहचान है। हमारी सहकारी संस्थायें उनकी उपज के क्षेत्र से ही उनका संधारण एवं प्रसंस्करण कर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायेंगी ताकि उनकी महक एवं शुद्धता बरकरार रहे।
डॉ. पवन ने बताया कि मेले में केरल की लोंग, कालीमिर्च, इलायची सहित लिक्विड मसाले, तमिलनाड़ु की हल्दी, कुंकुम, धनिया, मिर्च के पाउडर, गुंटूर आन्ध्र प्रदेश की मिर्च, नार्थ ईस्ट प्रदेशों के मसाले, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा एवं उत्तरप्रदेश के नामचीन उत्पाद उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर वासियों को दक्षिण भारतीय व्यंजनों के स्वाद से रूबरू कराने के लिये रेडिमेड सांभर एवं रसम के मसाले भी उपलब्ध करायें जायेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में प्रदेश के सभी संभागों तथा अन्य राज्यों से आने वाली सहकारी संस्थाओं को अलग-अलग डोम में स्टॉल आवंटित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि मेले में मसालों की फ्लेवर एवं शुद्धता बनाये रखने के लिये पिसाई मशीन लगाई जायेंगी ताकि उपभोक्ता साबुत मसालों की अपने सामने पिसाई करवा सकेगा। यह निःशुल्क होगी।
रजिस्ट्रार ने बताया कि मेले में भुसावर के अचार एवं मुरब्बे, आगरा का पैंठा एवं दालमोठ, राजसमन्द की ठण्डाई, सवाईमाधोपुर का खस का शरबत, कोटा का शरबती गेहूं, सीकर का प्याज भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं को बच्चों के साथ मसालों की खरीददारी में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये किड्स जोन भी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में सायं 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा जिससे आगन्तुक खरीददारी के साथ-साथ दिन भर की थकावट को दूर कर सके।
डॉ. पवन ने बताया कि मेले का आयोजन भव्य तरीके से करने तथा जयपुर के वासियों को मसालों एवं खाद्य सामग्री के उत्ककृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कमी न रहे इसके लिये कमेटियों का गठन कर दिया गया है।

राजस्थान से २६ महिलायें बिना महरम के हज के लिए जाएंगी : कुर्रा खुला

[जयपुर]राजस्थान से २६ महिलायें बिना महरम के हज के लिए जाएंगी
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को शासन सचिवालय के कान्फ्रेन्स हाल में हज यात्रा-2019 का ऑनलाईन बटन दबा कर सबसे पहले अजमेर जिले का कुर्रा खोला
श्री शाले के अनुसार हज यात्रा-2019 के लिए इस बार कुल 10 हजार 750 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे सामान्य वर्ग के आवेदक 4 हजार 535 है कुल रिजर्व वर्ग के आवेदक 729 है
जिसमे महिला हाजी (बिना महरम के) कुल 26 होगी।
अमीन पठान हज कमेटी के अध्यक्ष हैं

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने मकर संक्रांति पर उडाई पतंग

[जयपुर]राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने उडाई पतंग
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने निवास पर मकर संक्रांति की शुभकामनाओं वाली पतंग उड़ाई।
श्री गहलोत ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों, संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर गजक एवं रेवड़ी खिलाकर उनका मुंह मीठा भी करवाया गया

गुलाब चंद कटारिया ने शांतिपूर्वक राजस्थान के प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली

[जयपुर] गुलाब चाँद कटारिया ने शांतिपूर्वक प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली
राजस्थान असेंम्ब्ली में आज मध्यप्रदेश जैसे हंगामे के बगैर प्रोटेम स्पीकर ने शांतिपूर्वक शपथ ग्रहण की|गौरतलब हे के मध्य प्रदेश में भी राजस्थन की भाँती कांग्रेस की ही सरकार हैं लेकिन वहां प्रोटेम स्पीकर और फिर स्पीकर के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए विपक्ष में आई भाजपा पार्टी के १०९ विधायकों ने बहिष्कार कर दिया था लेकिन राजस्थान में विपक्षी भाजपा के गुलाब चंद कटारिया को प्रोटेम स्पीकर बना दिया आज्ञा | सम्भवत यहां तख्ता पलट की कोई संभावना नहीं थी|
राजभवन में सादा कार्यक्रम में राज्यपाल कल्याण सिंह ने कटारिया को शपथ ग्रहण दिलाई।
विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, अन्य मंत्री मौजूद थे।
प्रोटेम स्पीकर के रूप में कटारिया नवगठित विधानसभा की पहली बैठक करवाएंगे। कटारिया को भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष भी चुना है। 15वीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से हो रहा है।

सीएम गहलोत को गुरुद्वारा साहब में सिरोपा एवं कृपाण से सम्मानित किया

[जयपुर]सीएम गहलोत ने गुरुद्वारा साहब में मत्था टेका
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजापार्क स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित विशेष समागम में मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और प्रदेश में शांति एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने रागी जत्थों द्वारा किया जा रहा कीर्तन भी सुना। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से सिरोपा एवं कृपाण भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विधायक रफीक खान, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह, राजस्थान फाउण्डेशन के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।