Ad

Tag: RajivGandhi

Rajiv Gandhi Today Remembered on His 25th Death Anniversary

[New Delhi] Rajiv Gandhi Today Remembered on His 25th Death Anniversary
Former Prime Minister Rajiv Gandhi was today remembered on his 25th death anniversary, with several leaders paying homage at his memorial Veer Bhumi
President Pranab Mukherjee+Vice President Hamid Ansari, the late leader’s wife and Congress President Sonia Gandhi accompanied by son and party Vice President Rahul Gandhi, daughter Priyanka Gandhi and son-in-law Robert Vadra paid tributes to the late leader at Veer Bhumi.
Senior party leaders including former Prime Minister Manmohan Singh, Ghulam Nabi Azad, Ahmed Patel, Sushil Kumar Shinde, PC Chacko, Sheila Dikshit and DPCC President Ajay Maken, among others, also paid tributes to the former PM.
Rajiv Gandhi, who was the sixth Prime Minister of India, was assassinated on May 21, 1991 at Sriperumbudur in Tamil Nadu during a poll campaign
Photo Caption
.The President, Shri Pranab Mukherjee paying homage at the Samadhi of former Prime[6th] Minister, Late Shri Rajiv Gandhi on his 25th Anniversary of Martyrdom, at Vir Bhoomi, in New Delhi on May 21, 2016

PM Modi ‏Pays Tributes To Predecessor RajivGandhi[Late]on his Birth Anniversary

[New Delhi].PM Modi ‏Pays Tributes To Predecessor RajivGandhi[Late]on his Birth Anniversary
Shri Modi Tweeted
“I pay my tributes to India’s former PM Shri Rajiv Gandhi on his birth anniversary”

हरियाणा कांग्रेस को बजट सत्र में बेपटरी करने के लिए सीएम से अनिलविज बधाई पात्र तो बन ही गए

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कम से कम अपने मुख्य मंत्री से तो बधाई के हकदार बन गए हैं क्योंकि उन्होंने एक मुद्दा उछाल कर विपक्षी कांग्रेस को पटरी से उतार [डिरेल|]दिया है |फ़िलहाल बजट सेशन के दौरान कांग्रेस असेम्ब्ली से बाहर सड़क पर आ गई है हुआ यूं के अनिल विज ने असेम्ब्ली में कांग्रेस के विधायकों को अंग्रेजों की औलाद कह दिया |और प्रदेश के सवा दो सौ स्टेडियमों से स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम हटाने को जरूर्री बता दिया |गांधी और नेहरू को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर स्वाभाविक बवाल मच गया। कांग्रेस की स्थापना एक अंग्रेज महिला ऐ ओ ह्यूम द्वारा की गई थी लेकिन सब तरफ गांधी +नेहरू परिवार ही हावी है|
सदन में हंगामा हुआ और नारेबाजी भी हुई|इससे पूर्व भी एक बार अनिल विज ने विपक्षी नेता हुड्डा पर सदन में ही हँसते हँसते तल्ख टिपण्णी की थी|उस समय श्री विज हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़ कर अभिवादन करने के लिए संकल्प दिला रहे थे उन्होंने सबसे हाथ खड़ा करने के लिए आग्रह किया तो श्री हुड्डा ने हाथ उठाने के बजाय श्री विज पर ही टिप्पणी कर दी इस पर हँसते हँसते स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हुड्डा जी आप अंग्रेज बने रहना चाहते हो भारतीय नहीं बनना चाहते
उस समय कोई बवाल नही हुआ बात रफा दफा हो गई |लेकिन बृहस्पतिवार के बिजनेस में उन्होंने राजीव गंधी का नम भी जोड़ दिया तो हंगामा हो ही गया
श्री हुड्डा ने अपनी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की तरह राजभवन तक प्रोटेस्ट मार्च किया और सरकार को बर्खास्त करने की मांगभी की |
कांग्रेस ने इसे अपने स्वतंत्रता सैनानियों का अपमान बताया है| फ़िलहाल सदन में बजट सेशन के दौरान सकारात्मक विपक्ष कि भूमिका निभाने के बजाय कांग्रेस सदन से बाहर सड़क पर आ गई है

स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मिृति में “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” का आयोजन

[मेरठ]स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मिृति में शोभित विश्वविद्यालय ने “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” का आयोजन किया और सदभावना दिवस के महत्व से अवगत कराया
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम + खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” ३ सितम्बर, २०१४ तक चलेगा इस” कार्यक्रम में पोस्टर+वाद-विवाद प्रतियोगिता +कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|
डॉ रेखा दीक्षित द्वारा संयोजित शपथ ग्रहण समारोह का उद्धघाटन माननीय कुलपति प्रो डॉ आर पी अग्रवाल द्वारा किया गया| उन्होंने समारोह में उपस्थित शिक्षकगंण व् विद्यार्थियों को सध्भावना दिवस के महत्व से अवगत करते हुए बताया कि भारत के स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती को सध्भावना दिवस के रूप में मनाने का उद्द्येश्य विभिन्न धर्मों के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकता व् सध्भाव् की भावना को बल देना है|
इसके बाद कुलसचिव डॉ जयानंद ने उपस्थित शिक्षकगंण, विद्यार्थियों व् कर्मचारियों को “सद्भावना प्रतिज्ञा” ग्रहण करायी| बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी के छात्र जीतेन्द्र सिंह ने राजीव गांधी के जीवन व् उप्लभ्धियों की झांकी प्रस्तुत की| इस अवसर पर डॉ ज्योति शर्मा, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, लोकेन्द्र, आदित्य पुण्ढ़ीर, शिवा शर्मा, राशि अग्रवाल, मनु सिंह, संपत घोष आदि उपस्थित रहे|

सोनिया गांधी को फिर किताब लिखने के लिए दो साल की छुट्टी पर्याप्त होगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाड़ी सोणी ऐतिहासिक कांग्रेस पार्टी १६ वी लोक सभा के चुनाव क्या हार गई अब जिसे देखो हसाड़ी सोणी अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी के खिलाफ बगावती नगाड़े बजने लग गए हैंहसाडे अपने जगमीत बराड़ भी बिना मांगे सोनिया जी और राहुल जी को दो साल की छुट्टी पर भेजने की सलाह दे रहे हैं और तो और ये अकाली सुखबीर सिंह बादल तो इन्हें हमेशा के लिए छुट्टी देने की बात करने लगा है|ओये वाकई सही कहा गया है कि जहाज जब डूबने लगता है तो सबसे पहले चूहे उसमे से निकलने लगते हैं ये नेता तो उससे भी गए गुजरे हो गए कि चलते हुए जहाज से भी निकलने को हाथ पावँ रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आपजी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने खुद ही तो कहा है कि नटवर सिंह की किताब का जवाब देने के लिए वोह भी एक किताब लिखेंगी और आप शायद भूल गए कि सोनिया के पति राजीव गांधी की मृत्यु पर एक वर्ष शोक मानते हुए सोनिया ने एक किताब लिख डाली थी अब चूंकि सरकार जाने का शोक है और किताब भी लिखने की चुनौती है तो दो साल का अवकाश जरूरी होजाता है

स्वर्गीय राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथि पर वीर भूमि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी+उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी+ निर्वतमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह+श्रीमती सोनिया गांधी+राहुल गांधी+प्रियंका गांधी+रोबर्ट वढेरा समेत अनेको कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये | राजीव गांधी की समाधि वीर भूमि, पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई |आज आतंक वाद विरोधी दिवस मनाया गया| इस अवसर पर सरकारी विभागों में शपथ ग्रहण समारोह भी हुए|
आज सुबह श्रीमति सोनिया गांधी ने अपने परिवार के साथ वीर भूमि पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे,+हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा+ पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम,+कांग्रेसी नेता कमलनाथ ,+शशि थरूर+ दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली हारून युसूफ ने भी अपने नेता को श्रद्धाजलि अर्पित की
गौरतलब है कि 21 जून 1991 को तमिलनाडु में चुनावी सभा के दौरान हुए बम ब्लास्ट में उनकी हत्या हुई थी
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee paying homage at the Samadhi of former Prime Minister, Late Shri Rajiv Gandhi on his 23rd Anniversary of Martyrdom, at Vir Bhoomi, in New Delhi on May 21, 2014.