Ad

Tag: Rajnikant

Rajnikant Reading Govt ‘s Script Says N P R exercise is very essential

Legend Film Personality #Rajnikant Reading Govt ‘s Script Says National Population Register exercise is very essential
He Maker of Blockbusters said CAA is no threat to Muslims, if they face trouble I will be the first person to raise voice for them
He questioned ,,How will Muslims who chose to stay back in India following partition be sent out of the country?
File Photo

कमल हासन और रजनीकांत की राजनीति भी उनकी अभिनय शैलियों की भांति भिन्न होगी

[चेन्नई] कमल हासन और रजनीकांत की राजनीति भी उनकी अभिनय शैलियों की भांति भिन्न होगी |दक्षिण फिल्मो के महारथी कमल हासन और रजनीकांत ने राजनीति में भी हाथ आजमाने के संकेत उजागर कर दिए हैं लेकिन फिलहाल उनके वक्तव्यों से लग रहा है के ये दोनों राजनीति में भी भिन्न आइडियोलॉजी को अपनाएंगे |उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं।कुछ दिन पहले हासन ने कहा था कि यदि रजनीकांत का रंग भगवा है तो उन दोनों के बीच गठबंधन की संभावना नहीं है। भगवा से हासन का तात्पर्य भाजपा से है। रजनीकांत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे समीकरण हैं।
रजनीकांत ने भी कहा कि वह अपने दोस्त हासन के लिए दैवीय आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं और उनके राजनीतिक प्रयास में सफलता की कामना करते हैं।
उन्होंने कहा कि सिनेमा में उनकी और हासन की भिन्न-भिन्न शैलियां है। यह इस बात का संकेत है कि राजनीति में भी उनके रास्ते अलग होंगे
फिल्मस्टार कमल हासन आज सुपरस्टार रजनीकांत से मिले और उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को अपनी पार्टी शुरू करने से पहले वह उन लोगों से मिल रहे हैं जिन्हें वह पसंद करते हैं।
हासन अबतक केरल और दिल्ली के मुख्यमंत्री क्रमश: पिनरायी विजयन और अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषण आदि से मिल चुके हैं
फाइल फोटो

Narendra Modi,s Greetings In Hebrew To Jewish [Israel]World Getting Viral

Prime Minister Of India Shri Narendra Modi, has tweeted ,This Time, in Hebrew to Greet the People Of Israel on the Occasion of Their Year “Hanukkah”It Is Getting Viral In English And Hebrew in both Countries.It is not the first time when Narendra Modi has tweeted in foreign Languages ,Before this, Sh Modi has tweeted In Russian welcoming President Putin to India. And In Japanese To Abe Shizo Also
P M Shri Modi, has tweeted in Hebrew to greet the people on the occasion of Hanukkah On 19 December.Which has been translated in english also
Response [On One Post]received is as under
[1]”Retweet[English] ==1.7 K [Hebrew]+892
[2]Favorite==2.4 K +===============1.2 K
The Prime Minister said, “Wishing my Jewish friends a Happy Hanukkah! May this Festival of Lights and the festive season ring in peace, hope and well-being for all.
אני מאחל לחבריי בני הדת היהודית חג חנוכה שמח! מי יתן שחג אורים זה, ותקופה זו של חגיגות תבשר שלום, תקווה ורווחה לכל.
Media In Israel Including “Times OF Israel” Also Has carried Sh Modi,s these Blessings on December 19, 2014
as under
Indian Prime Minister Narendra Modi sent out a Hanukkah greeting in Hebrew on Friday, to the delight of many Israelis and Hebrew-speakers around the world.
Interestingly PM Modi Is Conversing In Indian Regional Languages Also Recently PM Tweeted In Tamil To Rajnikant The Super Star Of Southern Film World

फ़िल्मी सितारों के पणजी हुजूम में वैकल्पिक धर्म[IFFI]चालू:रजनीकांत शताब्‍दी कलाकार

[पणजी]फ़िल्मी सितारों के पणजी हुजूम में फिल्म महोत्सव चालू आहे:रजनीकांत को शताब्‍दी पुरस्‍कार
भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह-2014 में ‘द प्रेसिडेंट’ के प्रदर्शन से रंगारंग शुरूआत हुई
फिल्म स्टार रजनीकांत ने शताब्‍दी पुरस्‍कार प्राप्‍त किया
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने फिल्मो को वैकल्पिक धर्म की संज्ञा दी|
45वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह की आज रंगारंग शुरूआत हुई। अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री रवीना टंडन के संचालन के साथ गोवा की राज्‍यपाल श्रीमती मृदुला सिन्‍हा, केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरूण जेटली, रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर, गोवा के मुख्‍यमंत्री श्री लक्ष्‍मीकांत पार्सेकर, सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री श्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री बिमल जुल्‍का, मुख्‍य अतिथि, विख्‍यात अभिनेता अमिताभ बच्‍चन, सम्‍मानित अतिथि, प्रतिष्ठित अभिनेता रजनीकांत ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर समारोह का शुभारम्‍भ किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्‍ट्रीय ज्‍यूरी के अध्‍यक्ष श्री सलाओमिरइदजियाक, Slawomir Idziak from Polandश्री झांग जियानया, नाडिया द्रेष्टि, मैरी ब्रेनर और प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री सीमा बिश्‍वास ने भी उपस्थिति दर्ज की।
बीते दौर की अभिनेत्री और नृत्‍यांगना पद्मिनी की भतीजी शोभना पिल्‍लई की अपने समूह के साथ आकर्षक प्रस्‍तुतियों ने दर्शकों के स्‍मृति पटल पर भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध नृत्‍य प्रस्‍तुतियों की यादें ताजा कर दीं। ‘होठों पे ऐसी बात में दबा के चली आई’ और ‘पिया तो से नैना लागे रे’ जैसे नृत्‍यों ने फिजा में स्‍वप्‍निल जादू बिखेरते हुए सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित अन्‍य जानी-मानी हस्तियों में सतीश कौशिक, मनोज बाजपेयी और रूपा गांगुली शामिल थे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि गोवा जिस तरह से हरा-भरा, स्‍वच्‍छ, शांतिपूर्ण एवं आवभगत की भावना से भरपूर नजर आता है उसके मद्देनजर भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के आयोजन के लिए गोवा से बेहतर कोई और स्‍थल नहीं हो सकता। उन्‍होंने कहा कि भारत में क्रिकेट अगर धर्म है, तो सिनेमा वैकल्पिक धर्म है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय डिजिटल मोड में भारतीय सिनेमा के समूचे रिकॉर्ड के संरक्षण के लिए राष्‍ट्रीय फिल्‍म धरोहर मिशन का आगाज़ कर विरासत के संरक्षण में अपनी भूमिका निभा रहा है।
रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा के लोगों में ढांचागत सुविधाओं के निर्माण की अद्भुत क्षमता का जिक्र करते हुए उम्‍मीद जताई कि अगले महोत्‍सव का आयोजन गोवा स्थित दोना पाउला में बन रहे स्‍थायी कार्यक्रम स्‍थल पर होगा।
फिल्‍मोत्‍सव के आयोजन के वास्‍ते गोवा को स्‍थायी कार्यक्रम स्‍थल बनाने के लिए भारत सरकार और गोवा सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए मुख्‍य अतिथि श्री अमिताभ बच्‍चन ने छा जाने वाली थीम पर बनी अनेक उत्‍कृष्‍ट फिल्‍मों का जिक्र करके भारतीय सिनेमा के इतिहास को रेखांकित किया। श्री बच्‍चन का संबोधन अनूठा था क्‍योंकि इसमें सभी पहलुओं का उल्‍लेख किया गया था। बदलते परिदृश्‍य के साथ फिल्‍में बनाने के स्‍वरूप एवं जगत में आए बदलाव के साथ-साथ महिलाओं के संघर्ष और भारतीय सोसायटी की खामियों को फिल्‍मों के जरिए दर्शाए जाने का भी उल्‍लेख उन्‍होंने अपने संबोधन में किया।
दर्शकों की तीन पीढि़यों को अपने उत्‍कृष्‍ट अभिनय से अभिभूत करने वाले श्री अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि अगर विश्‍व एक गांव है तो फिल्‍म जगत की बिरादरी इसकी कथाओं की संरक्षक है। उन्‍होंने कहा कि जो लोग अपने पूर्वजों की गाथाओं से परिचित नहीं हैं वे अपनी कहानी नहीं लिख सकते।
बहुमुखी प्रतिभा के मालिक फिल्‍मी व्‍यक्तित्‍व रजनीकांत को वर्ष के भारतीय शताब्‍दी व्‍यक्तित्‍व के वार्षिक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। श्री अरूण जेटली और अमिताभ बच्‍चन से संयुक्‍त रूप से पुरस्‍कार ग्रहण करते हुए उन्‍होंने इसे अपने निर्माताओं, निर्देशकों, सह अभिनेताओं, टेक्‍नीशियनों और प्रशंसकों को समर्पित किया। इस अदभुत और प्रसिद्ध अभिनेता ने रूपहले पर्दे पर सिनेमा दर्शकों को हर प्रकार से लुभाया है। अपने स्‍वयं के प्रदर्शन को पर्दे पर देखकर वे भावुक हो उठे।
इससे पहले, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री बिमल जुल्‍का ने प्रतिभागियों का स्‍वागत करते हुए कहा कि फिल्‍म केवल कला का हिस्‍सा ही नहीं होती, बल्कि यह सामाजिक सुधार का भी एक बेहतरीन जरिया है, जिसमें पारम्‍परिक समाज के विचारों और मानवीय भावनाओं का चित्रण होता है। प्रत्‍येक संस्‍करण के साथ भारतीय फिल्‍मोत्‍सव भारत में हो रहे राजनीतिक और आर्थिक बदलावों को दर्शाने का बेहतरीन माध्‍यम बना है, जिससे दर्शकों का फिल्‍म देखने का दायरा बढ़ा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रयास है कि जहां फिल्‍मोत्‍सव को भारतीय सिनेमा के पोषण, प्रोत्‍साहन और बढ़ावे का जरिया बनाया जाए, वहीं इसका आयोजन राज्‍य की विकास यात्रा का एक मुख्‍य तत्‍व भी बन सके।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley and Mega Actor Amitabh Bachchan presents the centenary award to Mega Actor Rajnikant, at the inauguration of the 45th International Film Festival of India (IFFI-2014), in Panaji, Goa on November 20, 2014.