Ad

Tag: RAJYA SABHA

दिल्ली के अस्पतालों में गरीब मरीजों की अनदेखी की एक तिहाई शिकायतें अभी भी लंबित है

देश की राजधानी दिल्ली में अस्प्तालों +नर्सिंग होम्स में मरीजों विशेषकर गरीब मरीजों की अनदेखी की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं और इन शिकायतों के निवारण के लिए भी सरकारी रफ़्तार बेहद धीमे दिखाई दे रही हैं यह सत्य राज्य सभा में अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर श्रीमती दीपा दास मुंशी द्वारा प्रस्तुत एक उत्तर में उजागर हुआ |
दिल्ली में अस्प्तालों+नर्सिंग होम्स में शिकायतों के विषय में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मिनिस्टर ने बताया कि सरकारी भूमि पर बनाये गए चिकित्सालयों में भी गरीब मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सेवा मुहैय्या करवाने के बजाय उनकी अनदेखी की जा रही हैं
करंट ईयर में दिल्ली सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज , [ Directorate of Health Services,] में २६० शिकायतें प्राप्त हुई जिसमे से केवल १६२ शिकायतों का ही निवारण हो पाया है ९८ शिकायतें अभी भी लंबित बताई गई हैं| सरकार को गुमराह करके जनता के साथ विश्वास घात करने वाले चिकित्सालयों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है जिसके अंतर्गत शो कॉस नोटिस दिए जा रहे हैं + संपत्ति की रिएंट्री की जा रही हैदिल्ली में ६२ अस्प्तालों को सस्ते दामो भूमि दी गई है
No. of complaints received : [260]
Disposed off : [162]
Under process : [ 098]

राज्य सभा में समाजवादियों को छोड़ कर सभी ने ध्वनि मत से लोकपाल विधेयक पारित किया

राज्य सभा में आज समाज वादी पार्टी को छोड़ कर अन्य सांसदों ने ध्वनिमत से संशोधनों के साथ लोकपाल विधेयक को पारित किया |प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और अन्य सदस्यों ने कानून मंत्री कपिल सिब्बल को सदन में बधाई दी |
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी समेत लगभग सभी पार्टियों ने एक सुर में इस बिल का समर्थन किया|इस पर लेफ्टिस्ट नेता सीता राम येचुरी ने भी चुटकीलेते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा में आँखों आँखों में इशारा हो गया और लोक पल बिल पास हो गया |.
लोकपाल के लिए अनशन पर बैठे अन्ना बाबू राव हज़ारे ने लोकपाल बिल पारित किए जाने पर खुशी जताई और राहुल गांधी के साथ ही राज्य सभा के सांसदों को [समाज वादी पार्टी को छोड़ कर]|बधाई और धन्यवाद दिया |
राले गण सिद्धि में सजे उनके अनशन मंच पर जश्न का माहौल हो गया|
लोकसभा लोकपाल बिल को पहले पास कर चुकी है अब संशोधन के साथ ये बिल लोक सभा में रखा जाएगा.
जनलोकपाल के आंदोलन से निकली “आप” पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने इस बिल का विरोध किया हैं.
सीता राम येचुरी केप्रस्तावित संशोधनों को १९ के मुकाबिले १५१ मतों से नकार दिया गया

जे डी यू सांसद अनिल साहनी ने एलटीसी घोटाले में स्व्यम को निर्दोष बताया,सभी सांसदों के बिलों की जाँच की मांग भी की

[नई दिल्ली ]जे डी यू सांसद अनिल साहनी ने एलटीसी घोटाले में स्व्यम को निर्दोष बताया,सभी सांसदों के बिलों की जाँच की मांग भी की एलटीसी घोटाले के आरोपी जे डी [यू ]सांसद अनिल साहनी ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा किया और राज्य सभा तथा लोक सभा के सांसदों के पोर्ट ब्लेयर के हवाई यात्राओं की जाँच की मांग उठाई है| : सांसद ने अपने ऊपर लगाये सी बी आई के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि२०+१४ एयर टिकेट्स के घोटाले का पैसा उनके खाते में नहीं आया है|यह लगभग २५ लाख रुपये है|अनिल साहनी ने इसके पीछे कोयला घोटाले के भांति किसी बड़े घोटाले की आशंका भी व्यक्त की है
बिहार से सांसद अनिल साहनी ने मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान यह दावा किया कि वह खुद अपने पी ऐ अविनाश की ओर से की गई धोखाधड़ी का शिकार थे। राज्यसभा सभा सांसद साहनी ने कहा कि उन्हें जब पता चला कि उनके कोटे के टिकटों को लेकर दावे किए गए हैं, तब उन्होंने इसी वर्ष सी बी आई अधिकारियों को सूचित कर दिया था। उन्होंने कहा कि ये दावे उनके नाम पर किए गए, लेकिन राज्यसभा से संबंधित लेनेदेन के लिए उनके बैंक खाते में एक भी पैसा स्थानांतरित नहीं हुआ।
उन्होंने बताया 2012 में उनके नाम पर 20 फर्जी एयर टिकटें ली गईंउसके अलावा १४ टिकेट्स भी उनके नाम पर ली गई हैं| यह धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि आपकी 20 एयर टिकेट्स बेकार हो जाएंगी इसीलिए ये टिकटें किसी और को बेच दी गई हैं।पैसे का बंटवारा करने का भी आश्वासन दिया गया|
बिहार के पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित साहनी ने अपने निजी सहायक (पीए) अविनाश पर यह षड़यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए बताया कि सीता राम यादव के यहाँ काम करने वाले अविनाश को कप्तान निषाद का ड्राइवर उनके पास लाया था|अविनाश यात्रा टिकटों के कथित दावे किए जाने के बाद से लापता है।
गौर तलब है कि सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन [ सीबीआई] ने जनता दल [यूं]: के राज्यसभा सांसद डॉ अनिल कुमार साहनी के खिलाफ एल टी सी घोटाला करने का केस दर्ज किया है। इस सिलसिले में राज्यसभा सचिवालय और अन्य स्थानों पर तलाशी भी ली गई है ।
सांसद पर दिसंबर 2012 में फर्जी टिकटों के आधार पर राज्यसभा सचिवालय से साढ़े नौ लाख रुपये लेने के आरोप लगाया गया है एयर इंडिया की अधिकारी रूबीना अख्तर और टिकट बुक करने वाले ट्रेवल एजेंसी एयर क्रूज ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड भी जाँच के घेरे में आ गए हैं|
गौरतलब है कि सांसदों को साल में 34 हवाई यात्रा मुफ्त करने की सुविधा मिलती है। यात्रा के बाद सांसद इसका टिकट और बोर्डिग पास सबूत के साथ राज्यसभा या लोकसभा सचिवालय में जमा करते हैं, जहां से ये उन्हें पूरा पैसा [ reimburse ]वापिस मिल जाता है। आरोप है कि उन्होंने अपने साथ-साथ छह लोगों के लिए एयर इंडिया से पोर्ट ब्लेयर जाने के लिए ई-टिकट खरीदा। दिल्ली के लाजपतनगर स्थित एयर क्रूज ट्रेवल्स के माध्यम से खरीदे गए ई-टिकट के लिए ई-बोर्डिंग पास भी ले लिये गए, जिसे अंतिम समय में रद्द करवा लिया गया। इसके बाद एयर इंडिया ने ट्रेवल एजेंसी को टिकट बुकिंग के सारे पैसे वापस कर दिये।
अनिल साहनी बिहार से जे डी यूं राज्य सभा सदस्य हैं और स्थानीय छेत्र विकास योजना निधि के सदस्य भी हैं|

भाजपा के राज्य सभा में उपनेता रवि शंकर प्रशाद ने सरकारी आवास पर अनधिकृत कब्जे को लेकर मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट के आरोपों का खंडन किया

भाजपा के राज्य सभा में उपनेता रवि शंकर प्रशाद ने आज सरकारी आवास पर अनधिकृत कब्जे को लेकर मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट के आरोपों का खंडन किया |उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट द्वारा खबरें प्रकाशित करवाई जा रही हैं कि अनेकों पूर्व मंत्रियों ने आवंटित सरकारी बैंगलो खाली नहीं किये हैं और उस लिस्ट मेंउनका[रवि] का नाम भी शामिल किया गया है| उन्होंने कहा कि यह सत्यता से परे है और अपर्याप्त सूचनाओं पर आधारित है|
भाजपा नेता ने कहा कि “वास्तव में मंत्री के रूप में टाइप ७ बैंगलो एलोट किया गया है | मंत्री पद छोड़ने के पश्चात यह बँगला ६ वर्ष पूर्व राज्य सभा के पूल में ट्रांफर कर दिया गया है चूंकि मै पूर्व मंत्री होने के साथ साथ तीन टर्म से राज्य सभा का सदस्य हूँ तथा मेरी एंटाइटलमेंट के अनुसार राज्य सभा की हाउस कमेटी ने यह बँगला एलोट किया है|इसीलिए आर टी आई के जवाब में मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट द्वारा जारी जानकारी असत्य है

भाजपा ने सुन्दर गढ़ में कोयला दुर्घटना की जांच और पीड़ितों को मुआवजे की मांग राज्य सभा में उठाई

भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव और राज्य सभा सदस्य धर्मेन्द्र प्रधान ने सुन्दर गढ़ में कोयला दुर्घटना की जांच और पीड़ितों को मुआवजे की मांग राज्य सभा में उठाई | इस दुर्घटना में १२ शव बरामद हो चुके हैं| ये सभी ट्राईबल जाति के हैं | मलबे में अभी और शव बरामद होने की संभावना जताई जा रही है|सांसद प्रधान ने कोयला मंत्री और श्रम विभाग के साथ ही राज्य सरकार को ११ अगस्त को घटी इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया| भाजपा नेता ने राज्य सभा में बताया कि उन्होंने स्वयम कोयला मंत्री को घटना कि सूचना देते हुए जाँच की मांग की लेकिन कोयला मंत्री ने साफ इनकार करते हुए अपनी जिम्मेदारियों से किनारा कर लिया|उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्घटना की ऍफ़ आई आर दर्ज़ कराई जा चुकी है मगर अभी तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई है|

भाजपा जानती है समय से पहले चुनाव नहीं होंगे फिर भी दबाब के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश का अनुरोध किया

L K Advani Addressing Media After Meeting President

L K Advani Addressing Media After Meeting President

भाजपा को मालूम है के समय से पहले चुनाव नहीं होंगे फिर भी केंद्र सरकार पर दबाब बनाने के लिए आज चुनाव के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश का अनुरोध किया| भाजपा के एक शीर्ष न्रेतत्व मंडल ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर अनुरोध किया कि वह सरकार को जल्दी आम चुनाव कराने का सुझाव दें क्योंकि मौजूदा आर्थिक संकट की स्थिति में देश में चुनाव ही एकमात्र विकल्प है। राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन पर एल के अडवाणी+ राजनाथ सिंह+ श्री मति सुषमा स्वराज+अरुण जेटली ने हस्ताक्षर किये हैं|
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर उपप्रधान मंत्री लालकृष्ण आडवाणी+पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह + नेता प्रतिपक्ष[लोक सभा ] श्री मति सुषमा स्वराज और अरुण जेटली[राज्य सभा]+पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा +पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह+पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू+अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद ने आज राष्ट्रपति से इस संबंध में मुलाकात की।शुक्रवार को प्रणब मुखर्जी से मिलकर भाजपा के इन शीर्ष नेताओं ने देश की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए शीघ्र चुनाव करने की मांग की| राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में भाजपा ने आग्रह किया है कि नवंबर में होने वाले तीन राज्यों के साथ ही लोकसभा चुनाव भी करा लिए जाएं। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद श्री आडवाणी ने मीडिया को बताया के ‘मुझे पता है कि सरकार जल्द चुनाव नहीं कराएगी, लेकिन अगर राष्ट्रपति कोई प्रतिक्रिया देते हैं तो दबाव जरूर बनेगा।प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह आर्थिक स्थिति सुधारने के स्थान पर विपक्ष की आलोचना मात्र करने लगते हैं| उन्होंने राज्यसभा में जिस तरह का भाषण दिया वह दुखद है। रविशंकर ने व्यंगात्मक शैली में कहा कि केंद्र सरकार खुद को बीमार मानेगी तभी तो उसके इलाज के लिए कार्यवाही की जा सकेगी| प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन के वक्तव्य को निराशा, नकारात्मकता और कड़वाहट भरा बताते हुए कहा है कि इसमें ईमानदारी की कमी है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति को यह याद दिलाने से भी नहीं चूका कि वित्त मंत्री बदहाली का ठीकरा बतौर पूर्व वित्त मंत्री उन्हीं (प्रणब) पर फोड़ रहे हैं, तो पीएम चुप रहकर इसका परोक्ष समर्थन कर रहे हैं। रविशंकर ने पत्रकारों से बातचीत में प्रणब का बचाव करते हुए कहा कि किसानों को कर्ज माफी का फैसला वर्तमान वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के ही समय में किया गया था|

Central Institute of Hotel Management, Catering Technology and Applied Nutrition will be set up shortly

Central Institute of Hotel Management, Catering Technology and Applied Nutrition will be set up shortly .
Government has proposed to set up the Central Institute of Hotel Management, Catering Technology and Applied Nutrition in the country. The said IHM will be set up at Jagdishpur (Distt Sultanpur), Uttar Pradesh.
Uttar Pradesh has the largest population base and is bestowed with major tourist destinations. However, Uttar Pradesh presently has only one IHM which is located at Lucknow.
Minister of State for Tourism (I/C) Shri K. Chiranjeevi in a written reply in the Rajya Sabha informed detailed project report as under:-
[i] This will be a non-profit, Central Autonomous Society registered under Societies Registration Act, 1860 and the funding of the Institute would be under the ‘Scheme of Assistance to Institutes of Hotel Management (IHMs)/Food Craft Institutes (FCIs)/National Council of Hotel Management and Catering Technology (NCHMCT)/Indian Institute of Tourism and Travel Management (IITTM) etc.’
[ii] The proposal entails an estimated non-recurring expenditure of Rs.47.60 crore to be incurred during 2013-14, 2014-15 and 2015-16 (Plan) and recurring expenditure of Rs.0.26 crore ( Non-Plan).
[iii]. Annual intake capacity of the Institute would be 120 students (total 360 in 3 years) for BSc degree programme in Hospitality and Hotel Administration and 160 in Diploma/Certificate courses. Besides, 300 students will get short term skill development training per annum.

प्रधानमंत्री ने आर्थिक स्थिति के लिए घरेलू कारकों के साथ ही अमेरिका के रुख में आये परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आर्थिक समस्या के लिए अमेरिका के मौद्रिक रुख में बदलाव के साथ ही घरेलू कारकों को भी जिम्मेदार ठहराया है|
उन्होंने कहा कि ‘इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि देश को मुश्किल आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इसके कई कारण हैं। मैं इससे इंकार नहीं करता कि कुछ घरेलू कारक इसके लिए जिम्‍मेदार हैं लेकिन अमरीका के मौद्रिक रुख में परिवर्तन के कारण अंतरराष्‍ट्रीय कारक भी इसके लिए जिम्‍मेदार हैं। सीरिया में नए तनावों के कारण उत्‍पन्‍न हुई कुछ समस्‍याएं भी है जो इस समय काफी गंभीर हैं तथा जिसका तेल की कीमतों पर निश्चित रूप से असर पड़ा है। वित्तमंत्री ने कहा बैंक सभी उद्योगों को ऋण प्रदान करें और वास्तविक चूककर्ताओं के प्रति सहानुभूति रखें

बिहार के विकास के लिए ,केंद्र सरकार से आश्वासन नही, केवल विशेष राज्य का दर्ज़ा ही चाहिए:नितीश कुमार

बिहार के मुख्य मंत्री ने नितीश कुमार ने आज फिर प्रदेश के विकास के लिए विशेष दर्जे की मांग दोहराई|नितीश कुमार ने कहा कि हमें आश्वासन नही ,विशेष राज्य का दर्जा ही चाहिए| विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने से बिहार का विकास होगा|यही प्रदेश के लोगों की भी मांग है|
नितीश कुमार ने पटना में राजकीय अतिथिशाला का उदघाटन करने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता भी की|उन्होंने राज्य सभा में एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने जो उत्तर दिया है उसमे कोई नई बात नही है|इसीलिए इस पर कोई प्रतिक्रिया दिए जाने का कोई अर्थ नही है| सारे तथ्य और तर्क प्रधान मंत्री को दिए जा चुके हैं अब राज्य के पिछड़े पण को दूर करने के लिए क्या उपाय करना है यह केंद्र को तय करना है|

संसद में कोयले की कालिख में सरकार के महत्वकांक्षी फ़ूड सिक्यूरिटी बिल भी सफेदी नही पा सके

[नई दिल्ली] संसद में आज कोयले की कालिख में सरकार के महत्वकांक्षी फ़ूड सिक्यूरिटी बिल भी सफेदी नही पा सके | : कोयला ब्लाक आवंटन से जुड़ी फाइलों के गुम होने पर कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करते हुए भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूरे घटनाक्रम पर जवाब देने की मांग की।
सरकार की ओर से हालांकि आश्वासन दिया गया कि गायब दस्तावेजों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी लेकिन कोयला घोटाले से जुडी महत्वपूर्ण [१५७]फाइलें कोयला मंत्रालय से गुम हो जाने के मुद्दे पर भाजपा सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने आज सरकार पर हमला जारी रखा और प्रधानमंत्री से जवाब मांगा।
भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक चार बार के स्थगन के बाद अंतत: दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।
कोलगेट के इस मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोक सभा में भी कार्यवाही बाधित रही | सरकार का हालांकि कहना था कि वह दस्तावेजों का पता लगाने में कोई कोर कसर नहीं बाकी रखेगी।
जनता दल [यूनाइटेड] आज खाद्य सुरक्षा विधेयक के समर्थन में आया तो दूसरी ओर सपा अपनी कुछ शर्तों के अनुसार इसमें संशोधन पर अड़े हैं| गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने मीडिया में ब्यान दिया था कि कोयला घोटाले से जुडी अनेको महत्वपूर्ण फाईले मंत्रालय से गुम है जिसे लेकर विपक्ष ने प्रधान मंत्री और कोयला मंत्री की घेरा बंदी तेज कर दी |इसका असर संसद में भी दिखाई दिया|विपक्ष ने इसे लेकर संसद की कार्यवाही ठप्प रखी|गौरतलब है कि स्वर्गीय राजीव गाँधी के जन्म दिवस पर यूं पी ऐ सरकार फ़ूड सिक्यूरिटी जैसे महत्वपूर्ण बिल को पास करना चाहती थी लेकिन यह महत्वकांक्षा फ़िलहाल कोयले की कालिख में गुम ही रही |