Ad

Tag: RajyaSabhaAdjourned

ऐआईऐडीएमके ने कावेरी जल के लिए राज्यसभा स्थगित कराई

[नई दिल्ली] ऐआईऐडीएमके ने कावेरी जल के लिए राज्यसभा स्थगित कराई | आज प्रातः ही ऐआईऐडीएमके के सदस्यों ने सदन में न्याय की गुहार लगाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया| गौरतलब हे के आज राज्य सभा में ट्रिपल तलाक जैसे महत्वपूर्ण गेम चेंजर प्रस्ताव पर चर्चा होनी है |कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद इस शोर शराबे से अपने न्रेतत्व में विपक्ष को अलग बताते रहे

राज्य सभा में बढे आज भी भिड़े :कार्यवाही १२ बजे तक के लिए स्थगित

[नयी दिल्ली]राज्य सभा में बढे आज भी भिड़े :कार्यवाही फिर स्थगित |तमिल नाडु की मुख्य मंत्री जयललिथा के सांसदों ने आज भी वेल में जाकर जम कर नारे बाजी की और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जिससे क्षुब्ध कांग्रेस ने गुजरात की मुख्य मंत्री आनंदीबेन की पुत्री को जमीन आवंटन का मुद्दा उछाल कर स्कोर बराबरी का प्रयास किया |आश्चर्यजनक रूप से केंद्र सरकार द्वारा चर्चा कराये जाने को स्वीकार किये जाने पर भी कांग्रेस और अन्नाद्रमुक के सदस्य केवल शोर ही करते रहे| सभा की कार्यवाही बढ़ बजे तक नही चली |
कार्ति को लेकर अन्नाद्रमुक लगातार पीएम के बयान की मांग करती रही |
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में अन्नाद्रमुक ने आज लोकसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी और पार्टी सदस्यों द्वारा किए गए भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित रही
अन्नाद्रमुक सदस्यों ने पूर्व वित्त मंत्री के बेटे कार्ति के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस सौदे में भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों डालर कमाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग की। सरकार ने हालांकि इससे पल्ला झाड़ते हुए अन्नाद्रमुक के इन आरोपों से पूरी तरह इंकार किया कि वह किसी को बचा रही है।
सरकार की तरफ से बीते दिन राजीव प्रताप रूडी और आज मुख़्तार अब्बास नकवी द्वारा बारबार यह कहा जाता रहा के अन्नाद्रमुक सदस्य उचित नियम के तहत प्रस्ताव दें तो सरकार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने को तैयार है।
उन्होंने साथ ही कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है और जांच जारी है। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार किसी को नहीं बचा रही है और कोई कानून से उपर नहीं है। उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया कि राजग सरकार को मामले की जानकारी नहीं है
इससे पूर्व अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ सदस्य पी वेणुगोपाल ने यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के बेटे ने इस करार में भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रूपये कमाए हैं। और विदेशों में निवेश किया है |उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सदन में आकर इस पर बयान देना चाहिए।
वेणुगोपाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिसंबर 2015 में पूर्व वित्त मंत्री के बेटे से कथित रूप से जुड़ी कंपनियों के चेन्नई स्थित परिसरों पर छापे मारे थे और इन छापों से यह सबूत मिले थे कि एयरसेल. मैक्सिस सौदे में कथित रूप से शामिल रही कंपनी के जरिए पूर्व वित्त मंत्री के बेटे ने दुनियाभर में अपने लिए साम्राज्य खड़ा किया।
अन्नाद्रमुक सदस्य हाथों में एक समाचारपत्र की प्रतियां भी लिए खड़े थे।

बढ़ों ने आज भी उच्चसदन नहीं चलने दिया:४ मिनट्स में राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कराई

[नई दिल्ली]बड़ों ने आज भी उच्च सदन नहीं चलने दिया |दोपहर २ बजे मात्र ४ मिनट्स में राज्यसभा की कार्यवाही दिनाक ५ अगस्त के लिए स्थगित कराई |आज भी हंगामे के चलते कार्यवाही ठप्प रही|दो बार कार्यवाही स्थगित किये जाने के पश्चात दोपहर दो बजे हाउस बुलाया गया लेकिन उप सभापति के चेयर पर बैठने से पूर्व ही कांग्रेसी सदस्य वेल में आ गए और नारे बाजी शुरू कर दी | चेयर से डॉ जीतेन्द्र सिंह को करप्शन पर चर्चा के लिए बुलाया गया लेकिन शोर शराबे के चलते कार्यवाही सम्भव नही हुई जिसके फलस्वरूप उप सभापति ने दोनों पक्षों को नसीहत देते हुए कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी