Ad

Tag: RajyaSabhaAdjournment

राज्य सभा आज भी नहीं चली,कल २० मार्च तक के लिए स्थगित

[नई दिल्ली] राज्य सभा आज भी नहीं चली +कल २० मार्च तक के लिए स्थगित |राज्य सभा का प्रश्न कल प्रारम्भ होते ही कुछ सदस्य प्लेकार्ड लेकर वेल में आकर हंगामा करने लग गए |उपराष्ट्रपति और चेयर में स्पीकर वेंकैय्या नायडू ने बार बार कहा के सभी प्रश्नों पर चर्चा के लिए वह सहमत हैं लेकिन इसके बावजूद वेल खाली नहीं हुआ |स्पीकर द्वारा के टी एस तुलसी और प्रताप सिंह बाजवा को बोलने के लिए आमंत्रित किया लेकिन कांग्रेस के पंजाब से सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ही बोलने के लिए खड़े हुए लेकिन शोरशराबे के दौरान वे भी बोलने में असमर्थ रहे |नायडू द्वारा कांग्रेस के जयराम रमेश को अपील किये जाने और बार बार सदन को हंसी का पात्र बनाने के विरुद्ध चेतावनी देने के बावजूद स्थिति नार्मल नहीं हुई तो उन्होंने सदन की कारवाही को २० मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया |

राज्यसभा तो आज भी नहीं चली लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलामनबी आजाद को भावभीनी विदाई जरूर दी गई

[नई दिल्ली]राज्यसभा तो आज भी नहीं चली लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलामनबी आजाद को भावभीनी विदाई जरूर दी गई
श्री आजाद के साथ तीन और सांसद सेवानिवृत होने जा रहे हैं|इन में से कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के दो दो सदस्य हैं |
राज्यसभा ने जम्मू कश्मीर से निर्वाचित हो कर आए अपने चार सदस्यों को आज भावभीनी विदाई दी |
इनका कार्यकाल अगले वर्ष फरवरी माह में समाप्त होने जा रहा है।
सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने उच्च सदन के चार सदस्यों.. [१]गुलाम नबी आजाद,
[२]सैफुद्दीन सोज,
[३]मोहम्मद शफी
[४] जी एन रतनपुरी
का कार्यकाल पूरा होने के बारे में भी सदन को सूचित किया।
श्री आजाद और श्री सोज कांग्रेस से तथा
श्री शफी और श्री रतनपुरी नेशनल कॉन्फ्रेन्स से हैं।
समाजवादी पार्टी और जे डी यूं ने आज हाउस में एक नए मुद्दे को लेकर हंगामा किया कियाऔर सदन की कार्यवाही बाधित की |बीते दिन हुए जनता परिवार के सम्मलेन में भेद नहीं जुटा पाने का ठीकरा सरकार पर फोड़ा गया और वेल में आकर सरकार पर आरोप लगाया गया के पोलिस का दुरूपयोग करके भीड़ को सम्मलेन स्थल तक आने से रोका गया था | जिसके फलस्वरूप दोपहर तक के लिए सदन स्थगित किया गया|