Ad

Tag: RajyaSabhaElections

मायावती ने राज्यसभा चुनाव में हार के लिए “रालोद” पर भी भड़ास निकाली

[नई दिल्ली]मायावती ने यूपी में राज्य सभा चुनाव में हार के लिए “रालोद” पर भड़ास निकाली |राज्यसभा के लिए हुए चुनावों में बसपा के एक मात्र उम्मीदवार भीमराव अम्बेडकर की हार पर प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए कहा के रालोद ने जानबूझ कर अपना एक मात्र वोट निरस्त कराया |अब इस दल पर विश्वास नहीं किया जा सकता|उन्होंने बताया के रालोद के सदस्य ने बसपा के उम्मीदवार को वोट देने के बजाय भाजपा और बसपा दोनों के नाम के आगे निशान लगा आकर अपने खुद के वोट को निरस्त करा लिया जिसके फलस्वरूप बसपा के उम्मीदवार की जीत से दूरी बनाई गई|

“जैटली” ने अंतिम दिन “योगी” की अनुपस्थिति में राज्य सभा का पर्चा भरा

[लखनऊ,यूपी],जैटली ने योगी की अनुपस्थिति में राज्य सभा का पर्चा भरा |२३ को होंगे चुनाव
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जैटली ने राज्य सभा के लिए आज लखनऊ असेंबली के टंडन हाल में नामांकन भरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार सी एम् महंत आदित्य नाथ योगी वाराणसी में पीएम् मोदी और फ्रेंच प्रेजिडेंट मैक्रॉन की अगुवाई में पहुंचे हुए हैं ||वहां उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,दिनेश शर्मा,महेंद्र नाथ पांडे
अशोक बाजपाई , विजय पाल सिंह तोमर , सकल दीप राजभर , काँ. कर्दम , अनिल जैन , हरनाथ सिंह यादव एंड जी वी एल नरसिम्हा राओ भी राज्य सभा के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं

अंतर्विरोधों से घिरी कांग्रेस हरियाणा से निर्दलीयों को रास में भेजेगी ?

[चंडीगढ़,हरियाणा] अंतर्विरोधों से घिरी कांग्रेस क्या अब निर्दलीयों को हरियाणा से रास में भेजेगी?यह यक्ष प्रश्न आज हरियाणा की राजनीती में तैर रहा है |कांग्रेस ने अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है |
शायद इसीलिए सभी की नजरें ११ जून को होने वाले चुनावों में चुनाव में कांग्रेस के ही कदम पर लगी हैं |
कुछ दिनों पहले हरियाणा कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी इस संबंध में जल्द ही निर्णय करेगी कि वह 11 जून को होने वाले चुनाव में मतदान करे या उसमें हिस्सा नहीं ले। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी ने इस चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और दूसरी सीट के लिए दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं
उधर हरियाणा में सत्ताधारी भाजपा समर्थित मीडिया टाइकून सुभाष चंद्रा का मुकाबला राज्य से राज्यसभा की दूसरी खाली सीट पर इनेलो समर्थित वकील आर के आनंद से होने की प्रबल सम्भावनाएं बन रही है ,जिसके मद्देनजर राज्य भाजपा विधायक दल ने एक बैठक भी की। बैठक का नेतृत्व उत्तराखंड से सियासी चोट खाकर आये पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया|
इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे |
90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या को देखते हुए पार्टी नेता एवं केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के राज्यसभा की एक सीट पर जीत दर्ज करने का भरोसा है।
मुकाबला दूसरी सीट पर दो निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच होने की संभावना है।
पांच निर्दलीय और बसपा के एक विधायक के साथ 90 सदस्यीय विधानसभा में
भाजपा को 52 विधायकों का समर्थन हासिल है। उसे पहली सीट पर जीत दर्ज करने के लिए 31 वोट की जरूरत है।
भाजपा यह भी चाहती है कि सुभाष चंद्रा यद्यपि निर्दलीय हैं लेकिन वह दूसरी सीट पर जीत दर्ज कर लें क्योंकि वह सत्ताधारी पार्टी द्वारा समर्थित हैं।

Newly Appointed Defence Minister,Parrikar,Enters R S Unopposed From UP

[Lucknow] Newly Appointed Defence Minister,Parrikar,Enters R S Unopposed From UP ,
Newly Appointed Defence Minister Of India Sh.Manohar Parrikar and nine other are elected unopposed to Rajya Sabha from Uttar Pradesh.Congress Candidate PL Punia of Congress also saves his seat
BSP Scored Two Seats Whereas Ruling SP Pocketed Remaining Seats
[1] Ram Gopal Yadav, state minister—-SP
[2] Azam Khan’s wife Tazeen Fatima,—SP
[3] Neeraj Shekhar, son of former Prime Minister Chandrashekhar,
[4]Ravi Prakash Verma,
[5]Javed Ali Khan and
[6] Chandrapal Singh Yadav were among those elected to the Upper House of Parliament.
[7]PL Punia —Congress
,[8] Raja Ram and
[9]Veer Singh (both BSP).
Rajya Sabha members whose membership is ending are
[a]Akhilesh Das, [b]Avtar Singh Karimpuri,[c] Brijlal Khabari, [d]Brijesh Pathak,[e] Raja Ram, [f]Veer Singh[BSP] [g]Amar Singh [h]Ram Gopal Yadav
[i]Kusum Rai (BJP) and
[j] Mohammad Adeeb (Congress).