Ad

Tag: Ram Vilas Paswan

Paswan’s Daughter Slams him for Calling Rabri ‘Angootha Chhap’

[Patna]Paswan’s Daughter Slams him for Calling Rabri ‘Angootha Chhap’
Union Minister Ram Vilas Paswan’s estranged daughter Asha Paswan on Saturday criticised him for making a veiled attack on Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Rabri Devi over the party’s opposition to the Centre’s quota bill and demanded an apology from him.
She also threatened to stage a dharna at the office of his Lok Janshakti Party (LJP).
Paswan, at a press conference attacked RJD for opposing bill to provide 10 per cent reservation for the economically backward in general category.
“They (RJD) believe in merely raising slogans and making ‘angootha chhap’ (illiterate person) the chief minister,” he had said, without naming anybody.
Paswan’s daughter Asha said.”Papa has insulted Rabri Devi. My mother too was uneducated — a reason why he abandoned her. He must apologise or else I will stage a dharna in front of the LJP office,”
She is Paswan’s daughter from his first marriage. Her husband, Arun Sadhu, had joined the RJD last year.
Paswan is separated from his first wife Raj Kumari Devi who lives alone at Samastipur district. He has anointed his son from his second marriage, Chirag Paswan, as his political successor and lives with his second wife Reena Paswan.

BJP May Spare 6 Seats For Paswan+Kushwaha In Bihar

[New Delhi]BJP+JDU May Spare 6 Seats For LJP+RLSP In Bihar
The BJP and the JD(U) might contest 17 seats each in Bihar in the Lok Sabha elections, with allies the Lok
Talks with the Union minister Ram Vilas Paswan-led LJP and the Union minister Upendra Kushwaha-led RLSP were still on to seal a seat-sharing arrangement.
If the LJP, which had contested seven seats in 2014 and won six, agrees to the formula, then one of its leaders may be elected to the Rajya Sabha with the BJP’s support,
There is speculation that Paswan might not contest the Lok Sabha polls due to health reasons and may be brought to the Upper House. In such a scenario, his MP son Chirag Paswan will fight from his father’s pocket borough of Hajipur,
The Bharatiya Janata Party (BJP), LJP and RLSP had contested 30, seven and three seats of the 40 Lok Sabha seats in Bihar in 2014 and won 22, six and three of them respectively.

राजीव गांधी राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता पुरूस्कार के लिए”सर्वश्रेष्ठ”रेल पहिया कारखाना बैंगलोर

उन्नतीसवें राजीव गांधी राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता पुरूस्कार के लिए रेल पहिया कारखानाRail Wheel factory (Ministry of Railways) बैंगलोर को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया |
केन्द्रीय उपभोक्ता मामले+खाद्य + सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान ने प्रतिष्ठित राजीव गांधी राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता [वर्ष 2012 ]पुरस्‍कार +प्रशस्ति पत्रों की घोषणा की है।
सभी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार रेल पहिया कारखाना (रेलवे मंत्रालय), बंगलौर ने जीता है।
अन्य श्रेणियों के पुरस्कार विजेताओं में बड़े पैमाने पर निर्माण उद्योग के लिए
शक्ति मसाला प्राइवेट लिमिटेड, इरोड, तमिलनाडु एवं टाटा बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, हैदराबाद ने तथा
छोटे पैमाने पर निर्माण उद्योग के लिए
इलिन एप्लीयेन्स प्राइवेट लिमिटेड, सोलन. हिमाचल प्रदेश ने पुरस्कार जीता है।
इन पुरस्कारों के अलावा, नौ संगठनों का चयन विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रशस्ति प्रमाण पत्रों के लिए किया गया है।
इस पुरस्‍कार विजेताओं और प्रशस्ति प्रमाणपत्रों को प्राप्‍त करने वालों का चयन विभिन्‍न क्षेत्रों के 63 आवेदकों में से किया गया है। इसके लिए विभिन्‍न क्षेत्रों के योग्‍यता प्राप्‍त और प्रशिक्षित व्यावसायिकों के एक दल द्वारा गहन मूल्‍यांकन किया गया। ये पुरस्‍कार केंद्रीय मंत्री श्री पासवान द्वारा बाद में आयोजित होने वाले एक समारोह में प्रदान किये जाएंगे।
भारतीय मानक ब्‍यूरो (बीआईएस) द्वारा विनिर्माण और सेवा संगठनों को प्रोत्‍साहित करने के लिए यह पुरस्‍कार हर वर्ष दिये जाते हैं, ताकि भारत में गुणवत्‍ता आंदोलन के अग्रणी नेता समझे जाने वाले संगठन श्रेष्‍ठता और विशेष मानक प्राप्‍त करने के लिए संघर्ष करें।

राम विलास पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी ने सुनील गौतम को मंडल प्रभारी [युवा]बनाया

राम विलास पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी द्वारा सुनील गौतम को मंडल प्रभारी [युवा]न्युक्त किया गया और २०१४ के चुनावों में सुनील को मेरठ हापुड़ सीट से प्रत्याशी बनांये जाने की मांग की गई|
आज एक प्रेस कांफ्रेंस में लोक जन शक्ति पार्टी[युवा] प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार ने प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील गौतम को मंडल प्रभारी [युवा]न्युक्त किया|रमण त्यागी को महानगर अध्यक्ष [युवा]बनाया गया है|इस अवसर पर श्री गौतम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान के हवाले से बताया कि २०१४ में यूं पी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगाऔर सत्ता प्राप्ति पर स्नातक तक की परीक्षा सभी के लिए फ्री कर दी जायेगी और बच्ची के जन्म लेते ही २५०००/=की ऍफ़ डी कराई जायेगी|सामान्य के लिए १०% आरक्षण की व्यवस्था की जायेगी|