Ad

Tag: Rammandir

राममंदिर निर्माण में मजदूर 100 क्यूँ? 101 क्यूँ नही??

#राममंदिर निर्माण का प्रशंसक
ओए झल्लेया! मुबारकां!!
भागेभरया ध्याड़ा आ पहुंचा ।ओए हो गई जय श्री राम
अब राम मंदिर निर्माण को प्रारम्भ करने के लिए 100 कुशल मजदूर लगाए जाएंग
#झल्ला
#जयसियाराम भोले भक्त जी!राममंदिर निर्माण में मजदूर 100 क्यूँ? 101 क्यूँ नही??
हसाडे बुजुर्ग तो 100 के बजाय 101 की संख्या को शुभ बताते आये हैं

गवर्नर कल्याण सिंह ने राजभवन में कर्मचारियों के साथ भोजन ग्रहण किया

[जयपुर]कल्याण सिंह ने राजभवन में कर्मचारियों के साथ भोजन ग्रहण किया | राममंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदद्मे के दौरान जस्टिस यू यू ललित ने स्वयं को अलग कर लिया हैं तो दूसरी तरफ कल्याण सिंह कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए | गौरतलब हे के मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन द्वारा जस्टिस ललित की तरफ अविश्वास की ऊँगली उठाते हुए कहा के जस्टिस ललित पूर्व मुख्यमंत्री और अब राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह के लिए पैरवी कर चुके हैं |इतना सुनते ही ललित ने स्वयं को कार्यवाही से अलग कर लिया |
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने गुुरूवार को राजभवन में कर्मचारियों के साथ पोषबड़ा प्रसादी ली।
राज्यपाल श्री सिंह ने कर्मचारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनका हौंसला बढ़़ाया।
राज्यपाल श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से कर्मचारियों में आपसी सद्भाव बढ़ता है।
एक-दूसरे को आपस में जानने का मौका मिलता है, जिससे सौहार्द बढ़ता है।

शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र पर दबाब बनाया

[अयोध्या,यूपी] शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र पर दबाब बनाया
उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार से अयोध्या में राम मंदिर बनाने की तारीख पूछी
ठाकरे ने यहां एकत्र शिवसेना समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं । मैं सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं ।’ उन्होंने कहा कि दिन, महीने, साल और पीढियां निकल गयीं । साथ ही कटाक्ष किया, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे । पहले बताओ कि मंदिर कब बनाओगे । मुझे मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए । बाकी बातें बाद में होती रहेंगी ।’ ठाकरे ने कहा कि वह श्री राम चंद्र का दर्शन करने आये हैं । राम लला और हिन्दुत्व को वे कभी नहीं भूल सकते।
शिवसेना प्रमुख पत्नी रश्मि एवं पुत्र आदित्य के साथ शाम को सरयू तट पर आरती में शामिल हुए

साक्षी महाराज के विवादित बयानों का मेरठ भी साक्षी बना,३ वर्षों में राम मंदिर बनने की घोषणा कर डाली

[मेरठ,यूंपी] भाजपा सांसद साक्षी महाराज के विवादित बयानों का मेरठ भी साक्षी बना |उन्होंने अगले तीन वर्षों में राम मंदिर बन जाने की घोषणा कर डाली साक्षी महाराज आज मेरठ में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे |
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज नेराम मंदिर के मुद्दे को हवा देते हुए कहा कि 2019 में राम मंदिर बन जायेगा।
भगवा धारी भाजपा सांसद ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव+दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल+बिहार के मुख्यमत्री नितिश कुमार + प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नकली मुसलमान बताते हुए टोपी लगाकर वोट लेने वाला कहा
वेस्टर्न रोड स्थित बाला जी मंदिर में तृतीय संत समागम महोत्सव में भाग लेने आये सांसद साक्षी महाराज ने असहिष्णुता पर कहा कि बिहार चुनाव में यह राग अलापने वाले चुनाव के बाद इस मुद्दे पर चुप हो गये है।
उन्होने पठानकोट मामले पर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने यह स्वीकार कर लिया है कि आंतकी उनके देश के रास्ते से आये थे। इससे पूर्व भी अनेकों बार इनके बयानों को लेकर विपक्ष संसद में और संसद से बाहर भी हंगामा करता आ रहा है |
इस दौरान बाला जी मंदिर के महंत व शनिधाम मंदिर के संस्थापक पीठाधीश्वर 108 महंत श्री महेन्द्र दास जी महाराज ने संत समागम में भाग लेने आये कोकिला वन शनिधाम मंदिर के महामंडलेश्वर अध्यक्ष ब्रजमंडल साधु समाज संरक्षक मेरठ मंडल संत समाज 1008 श्री प्रेमदास जी महाराज का स्वागत किया ।

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपा नन्द जी महाराज कहीं मोदी पक्ष में हुए हिन्दू ध्रुवीकरण से दुबले तो नहीं हुए जा रहे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी संत

ओये झल्लेया हसाड़ी सुश्री उमा भारती ने शिर्डी वाले विधर्मी साईं बाबा की उपासना करके राम भक्त होने का अधिकार खो दिया है|हसाडे पूज्य शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ने भी धर्मादेश[फतवा] जारी करके कह दिया है कि भाजपाई केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने साईं पूजा की साईं को २५ वें अवतार के रूप में मान्यता दिलाने को चल रहे अभियान को समर्थन दिया |इसीलिए उनका राम मंदिर अभियान फ्लॉप हो गया| अब वोह साईँ बाबा के समर्थन में शंकराचार्य जी के खिलाफ खड़ी होने लग गई हैं |उमा से अब स्वयं भगवान राम भी नाराज हो गए हैं|इसीलिए संत समाज ने हरिद्वार में गंगामैय्या में डुबकी लगा कर उमा भारती का इस्तीफा मांग लिया है|

झल्ला

चतुर सुजाण जी पुरानी कहावत है कि “कहना बेटी को और सुनाना बहु को” सो पूज्य शंकराचार्य जी ने बेशक उमा भारती पर निशाना साधा है लेकिन उनका टारगेट तो भाजपा की केंद्र में मोदी सरकार ही है |भूल गए एक पत्रकार ने जब नरेंद्र मोदी के पी एम बनने की सम्भावनों पर प्रश्न किया था तब उस बेचारे को शंकराचार्य जी का थप्पड़ नसीब हुआ था इस थप्पड़ गूँज बेशक मोदी कि जीत में खो गईलेकिन अब मोदी के पक्ष में बहु संख्यकों के ध्रुवीकरण से कांग्रेस और उसके सहयोगी संत समाज में चिंता होना स्वभाविक ही है| ऐसे में अब उमा भारती ने अपने पिता तुल्य मगर कांग्रेस के हितेषी कहे जाने वाले शंकराचार्य जी को पत्र लिखा है तो उसका रिएक्शन तो होना ही था|