Ad

Tag: RamSetu

मोदी भापे! रामसेतु पुनरद्धार के बजाय हवाई मार्ग ठीक है क्योंकि मुख्य उद्देश्य तो सोने की श्रीलंका में प्रवेश ही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया बोल जय श्रीराम अब बन जायेंगे सभी बिगड़े काम |ओये हसाडे सोणे प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने श्रीलंका में एलान कर दिया ही कि वहां रामायण से जुडी सभी जगहों को जोड़ने में सहायता करेंगे दिल्ली से कोलम्बो के लिए सीधी हवाई उड़ान की भी घोषणा कर दी है |ओये अब बन जाणा है सोणा रामायण सर्किटश्रीलंका भी बन जाणी है फिर से सोणे की लंका और टूरिस्टों की हो जाणी है भरमार

झल्ला

वाकई मेरे चतुर सेठ जी हनुमान जी ने भी पहले हवाई मार्ग से ही लंका में प्रवेश किया था शायद इसीलिए समुद्र में डूबे हुए राम सेतु के पुनरद्धार के बजाय हवाई मार्ग को महत्व दिया जा रहा है |वैसे ठीक भी है उद्देश्य तो श्रीलंका में प्रवेश का ही है

राम सेतुओं को पार करके ही तो विपक्षी रावण मारे जाते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हमने जो कहा था वोह करके दिखा भी दिया |ओये हसाडे रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी जी ने लोक सभा में एलानिया कह दिया है कि श्री राम दवारा निर्मित राम सेतु +सेतु समुद्रम को किसी भी हालत में तोड़ा नहीं जाएगा |फिलहाल यह मुद्दा फिलहाल उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन हैऔर वहां भी हसाड़ी सरकार द्वारा जन भावनाओं के अनुरूप ही पक्ष रखा जाएगा | ओये ओनली डी एम के जैसे थाली के बैंगन को खुश करने और यहाँ तक कि शिपिंग कैनाल प्रोजेक्ट के लिए भी तोड़ा नहीं जाएगा |हां यह जरूर है कि इस पौराणिक धरोहर को बचाते हुए विकास की तमाम संभावनाएं तलाशने में पूरा जोर लगा दिया जाएगा

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी ऐसे राम सेतुओं को पार करके ही तो विपक्षी रावण मारे जाते हैं| सत्ता सिंहासन मिलता है |अब दक्षिण पर कब्ज़ा करने के लिए आतुर आप जी की पार्टी ऐसे महत्वपूर्ण सेतु को क्यूँ तोड़ने लगी |झल्लेविचारानुसार उलटे इस पौराणिक सेतु को पर्यटन का आकर्षण बना देगी नाम और पैसा भी कमाएगी|