Ad

Tag: RamVilasPaswan

राम विलास पासवान के “चिराग” बने लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष

(नईदिल्ली)राम विलास पासवान के “चिराग” बने लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष
लोक जनशक्ति पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष रामविलास पासवान के अनुसार
राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया ।
लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना पासवान (73) ने वर्ष 2000 में की थी।
चिराग लगातार दूसरी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं और पिछले कुछ समय से पार्टी मामलों के प्रमुख निर्णयकर्ता थे ।

संघ मुक्त भारत का नारा देने वाले नितीश की “ताड़ी” नीति को चुनौती देंगे पासवान

[पटना ,बिहार ] संघ मुक्त भारत का नारा देने वाले नितीश की “ताड़ी” नीति को चुनौती देंगे पासवान
संघ मुक्त भारत का नारा देने वाले मुख्य मंत्री नितीश की सत्ता को चुनौती देते हुए पासवान ने पासी समुदाय के समर्थन में धरना देने की घोषणाकी है| ताड़ी व्यवसाईयों के उत्पीड़न के विरुद्ध केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान २५ अप्रैल को धरना पर बैठेंगे |नितीश कुमार ने बिहार को शराब मुक्त घोषित किया है लेकिन ताड़ी को लेकर उनके भ्रामक ब्यान आ रहे हैं |यहां तक कहा गया के ताड़ी को निषेध नहीं किया गया है उसके बावजूद ताड़ी व्यवसाई पासी समुदाय द्वारा उत्पीड़न की शिकायतें दर कराई जा रहे हैं |इसी आक्रोशित पासी समुदाय के समर्थन में केंद्रीय मंत्री और बिहार के पिछड़ों के कद्दावर नेता राम विलास पासवान आ गए हैं|पासवान के अनुसार ताड़ी नशा नहीं वरन सस्ता पेय है| उनके अनुसार ऐसे पारम्परिक पेय [जिसका सेवन स्वयं गांधी जी ने भी किया था] पर पाबंदी लगा कर पासी समुदाय की कमर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है|पासवान ने पत्रकारों के समक्ष बताया के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी अपने कार्यकाल में ताड़ी को मुक्त रखा था |पासवान ने लालू की ख़ामोशी पर भी सवाल उठाये|मालूम हो के बिहार सरकार ने ताड़ी की बिक्री पर पूर्णतया पाबंदी लगाईं है लेकिन नीरा [पाम का प्योर जूस] को छूट दी गई है
फाइल फोटो

भारतीय खाद्य निगम[FCI] में 15843 पद खाली:पासवान

[नयी दिल्ली]भारतीय खाद्य निगम[FCI] में 15843 से अधिक पद खाली:पासवान
भारतीय खाद्य निगम में 15,800 से अधिक पद खाली हैं जबकि निगम 8600 से अधिक कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहा है।
खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने लोकसभा में आज एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा,
‘‘31 दिसंबर 2015 की स्थिति के अनुसार 36,982 कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या की तुलना में केवल 21,139 नियमित कर्मी कार्यरत हैं और इसलिए फिलहाल 15,843 पद खाली हैं।’’
उन्होंने कहा कि
प्रथम श्रेणी में 256 पद,
दूसरी में 2057 और
तीसरी श्रेणी में 14783 पद खाली हैं।
हालांकि चतुर्थ श्रेणी में 1253 अधिक कर्मचारी हैं।
इसलिए निगम में प्रभावी रिक्तियां 15843 हैं
फाइल फोटो

एलजेपी ने नितीश की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की

[पटना, बिहार]केंद्र में भाजपा की सहयोगी एल जे पी ने बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की |एलजेपी ने नितीश की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP)ने आज बिहार में नितीश सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बढ़ा हमला बोलते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की
एलजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड के चीफ और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पुत्र पार्लियमेंटेरियन चिराग पासवान ने रिपोर्टर्स को बताया के नितीश कुमार की सरकार को समय देते हुए छह माह तक उनकी पार्टी ने चुप्पी साधी थी लेकिन अब पानी सर से ऊपर निकलता जा रहा है |इतने कम समय में ही कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है |इसीलिए उन्हें मौन तोडना पढ़ रहा हैजूनियर पासवान ने प्रदेश में महागठबंधन की सरकर को चुनौती देते हुए कहा ,के कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पार्टी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी

Modi’s BiharCadre Dalit Minister Paswan Pitches for Reservation in Private Sector

[Mumbai] Modi’s Bihar Cadre Dalit Minister Ram Vilas Paswan Pitches for Reservation in Private Sector He Attacked Bihar Govt Also
Union Minister Ram Vilas Paswan today made a pitch for reservation for scheduled castes, scheduled tribes and backward communities in private sector jobs.
Paswan, leader of the Lok Janshankti Party (LJP), said his party feels that private companies, who have been availing benefits from the government, should provide reservation to Dalits in employment.
The Union minister also made a strong pitch for increasing state and Central budgetary allocation for SCs and Scheduled Tribes, in proportion to their population.
Central minister who undertook a tour of Aurangabad in Marathwada region to inaugurate a function to mark 20 months of the NDA government at the Centre, said various initiatives like PM’s Jan Dhan Yojana+Jeevan Jyoti Bima Yojana + Crop Insurance Scheme, will prove to be ‘Ramban’ (panacea) for the common man.
Asked about his views on the performance of the Nitish Kumar-led government in Bihar, Paswan said, “the present regime there has failed miserably on the law and order front.”
“Jungle Raj has returned in Bihar,” the Union minister said

राजग ने बिहार के सीएम के नाम को राज्य में होने जा रहे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रखा

[नयी दिल्ली] राजग ने बिहार के सीएम के नाम को राज्य में होने जा रहे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रखा |
बिहार में राजग का सीएम कौन होगा इसका खुलासा आज की प्रेस कांफ्रेंस में भी नही हुआ |इसे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रख लिया गया है|राजग की आज की प्रेस कांफ्रेंस में सीटों के बंटवारे की जरूर जानकारी दे दी गई है |
जिसमे भाजपा को 160 और मांझी को 20 सीटें मिली हैं|लोजपा के हिस्से में ४० सीटें आई हैं|
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बताया के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजग में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है और यह तय हुआ है कि भाजपा 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसकी सहयोगी लोजपा 40 सीटों पर, जीतन राम मांझी की ‘हम’ 20 सीटों पर और उपेन्द्र कुशवाहा की आरएलएसपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सीटों के बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों की गहन चर्चा के बाद आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सीटों के बंटवारे को लेकर राजग के चारों घटकों में कोई विवाद नहीं है।
शाह ने राजग के चारों घटक दलों के कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव लड़ने की अपील की और चुनाव में गठबंधन की जबर्दस्त जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करने का आग्रह किया।
बिहार के लोगों से राजग को मौका देने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने याद दिलाया कि बिहार गैर कांग्रेसवाद का गढ़ रहा है और उम्मीद जतायी कि राज्य के मतदाता प्रधानमंत्री के कांग्रेस मुक्त भारत के आह्वान को आगे बढायेंगे।
शाह ने जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उसमें दरार पड़नी शुरू हो गई है और जनता परिवार के नेता मुलायम सिंह यादव गठबंधन से अलग हो गए हैं।
हिन्दी पट्टी के इस महत्वपूर्ण राज्य में सत्ता में आने का विश्वास व्यक्त करते हुए शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 17 वर्ष पुराने गठबंधन को तोड़कर भाजपा के पीठ में छुरा घोपने का आरोप लगाया और कांग्रेस एवं राजद के साथ गठजोड़ करने के लिए निशाना साधा।

बिहार के राजनीतिज्ञों ने राज्यपाल के हाथों में सरकार की पतवार सौंपी

Rebellious Jitan Ram Manjhi

Rebellious Jitan Ram Manjhi

बिहार की राजनीती की पतवार अब राज्यपाल के हाथों में दे दी गई है | इसके लिए जे डी [यूनाइटेड] के दोनों धड़ों के समर्थकों ने गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी से अलग अलग मुलाकात की और अपना पक्ष रखा |राज्यपाल ने फ़िलहाल दोनों पक्षों को दिलासा दे कर लौटाया
जनता परिवार के नितीश कुमार+शरद यादव+लालू प्रसाद यादव+अपने कांग्रेस और लेफ्टिस्ट अादि सहयोगियों के साथ गवर्नर से मिले और सरकार बनाने का न्योता माँगा |उन्होंने अपने साथ १३० विधायक होने का दावा भी किया | इसके पश्चात जीतन राम मांझी भी गवर्नर से मिले और नितीश कुमार को असंवैधानिक उत्तराधिकारी बताकर स्वयं के पक्ष में बहुमत होने का दावा किया|इसके अलावा नितीश ने इसी माह होने वाले बजट सत्र की वैधानिकता का भी प्रश्न खड़ा किया
बिहार के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने और नीतीश कुमार के लिए रास्ता बनाने से इंकार करने वाले जीतन राम मांझी को आज पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों ’’में शामिल रहने के लिए निष्काषित कर दिया।
मांझी को ऐसे समय में पार्टी से निष्काषित किया गया है जब नीतीश कुमार की आज दोपहर डेढ बजे राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात होनी है जहां वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।। मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच जीतन राम मांझी ने पूरी तरह बगावती रुख अपना लिया है। नितीश कुमार द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक को अवैध करार देते हुए उन्होंने 20 फरवरी को जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई है।
इसके साथ ही पिछले एक माह से भी अधिक समय से चल रही राजनीतिक उठापटक और जदयू में मचा घमासान अब खुले मंच पर आ गया है। मंत्री नरेंद्र सिंह, नितीश मिश्रा और वृषिण पटेल ने भी मांझी को हटाए जाने विरोध करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा विधायक दल की बैठक को अवैध बताया है।
चर्चा इस बात की भी है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार रात नीतीश कुमार को फोन कर खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के लिए कहा था।
जबकि नितीश कुमार का आरोप है के पीएम के इशारों पर जीतन राम मांझी बगावती हुए हैं
कई दिनों से बगावती सुर व लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयान देने वाले मांझी को कुर्सी से हटाने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव के साथ दूसरे तमाम बड़े नेता पटना में डेरा डाले हुए हैं।
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ विधायक दल के नेता को होता है। वर्तमान में इसके नेता खुद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हैं और उन्होंने ऐसी कोई आधिकारिक बैठक नहीं बुलाई है। लिहाजा यह बैठक पूरी तरह अवैध है। सरकारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर जो अफवाह उडा़ई जा रही है, वह भी बेबुनियाद है और मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं।इस सरकारी ब्यान की भी नितीश कुमार द्वारा आलोचना की गई
मांझी भी तलाश रहे विकल्प
भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोलने के साथ ही वस्तुत: बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर झुकाव दर्शाते हुए आज विश्वास जताया कि वह बहुमत सिद्ध करने में सफल होंगे और नीतीश कुमार के खेमे के हाथ ‘‘निराशा’’ ही आएगी।
बिहार में गहराते सियासी संकट के बीच जदयू की सहयोगी कांग्रेस+आर जे डी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी जीतन राम मांझी के साथ मिलीभगत है
राज्य में बढे दलित नेता राम विलास पासवान के अनुसार मांझी को हिलाने वाले स्वयं ही ख़ाक हो जायेंगे

उपभोक्ताओं की शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए खोले जायेंगे ग्राहक सेवा केंद्र:पासवान

[पटना]उपभोक्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए देश भर में खोले जायेंगे ग्राहक सेवा केंद्र:यह घोषणा आज केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने अपने गृह प्रदेश बिहार के पटना में की
केंद्रीय जन वितरण प्रणाली मंत्री श्री रामविलास पासवान ने आज पटना में मीडिया में कहा कि उपभोक्ताओं को शिकायतों का एक ही जगह निपटारा की सुविधा प्रदान करने के लिए देश भर में ग्राहक सेवा केंद्र खोले जायेंगे ।
इन केंद्रों में ग्राहकों के लिए परामर्श और मध्यस्थता की सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।
श्री पासवान ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र के अधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता से दूर करेंगे ।
भ्रामक विज्ञापनों से उपभोक्ताओं की हितों की रक्षा के संबंध में श्री पासवान ने कहा कि उपभोक्ता मामले विभाग ने इस संबंध में एक अंतर मंत्रालयी समिति का गठन किया है जो इस समस्या से निपटेगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एकीकृत कार्ययोजना से उनके मंत्रालय ने आवश्यक वस्तुओं की बढती कीमतों पर नियंत्रण किया है ।
प्याज और आलू को आवश्यक वस्तुएं घोषित किया गया है ताकि भंडार नियंत्रण के आदेश जारी किया जा सके और राज्यों की ओर से जमाखोरी रोकने के उपाय किये जा सकें ।
केंद्रीय खाद्य मंत्री ने कहा राज्यों को फलों और सब्जियों को एपीएमसी कानून से संबंधित सूची से हटाकर उनकी मुक्त आवाजाही प्रदान करने की सलाह दी गयी है ताकि किसानों के पास अपने उत्पाद बेचने के व्यापक विकल्प उपलब्ध हो और उपभोक्ता सस्ते दाम में उतपादों को खरीद सकें ।
श्री रामविलास पासवान ने कहा कि खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने जमाखोरी को गैर जमानती अपराध बनाने और कालाबाजारी करने वालों की हिरासत अवधि बढाने जैसे कडे कदम उठाये है ।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Shri Ram Vilas Paswan addressing a press conference to brief about initiatives of his ministry, at Patna on January 03, 2015.