Ad

Tag: Rashid masood

पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद अब जेल का निशुल्क भोजन खायेंगे

पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद अब जेल का निशुल्क भोजन खायेंगे
पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद को जेल का निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए हिरासत में ले लिया गया है| रशीद मसूद को चार साल की सजा सुनाई गई है | 23 साल पुराने मेडिकल एडमिशन फर्जीवाड़ा मामले में यह निर्णय आया है|
कांग्रेस सांसद रशीद मसूद को दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने चार साल कैद की सजा सुनाई है| इस एतिहासिक घटना के साथ एक और रोचक संयोग जुड़ गया है| तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रशीद मसूद पर २३ साल पहले मुन्ना भाई एम् बी बी एस का फर्जी वादा करने का आरोप लगाया था उसी आरोप की पुष्ठी करते हुए दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने रशीद मसूद को चार साल कैद की सजा सुनाई है एक तरफ तो नकली मुन्ना भाई बनाने वाले मंत्री को दिल्ली में हिरासत में लिया गया तो दूसरी तरफ फिल्म मुन्ना भाई एम् बी बी एस में नकली एम् बी बी एस का किरदार निभाने वाले फिल्म स्टार संजय दत्त को १४ दिन के लिए जेल से बाहर भेजा गया है| 1990-91 में मेडिकल कॉलेज में अयोग्य /अपात्र छात्रों को एडमिशन के लिए सीट देने के का आरोप है|
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो साल से ज्यादा सजा पाए नेता अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे और सजा याफ्ता सांसद की सदस्यता भी जायेगी |इस प्रकार संसद सदस्यता गंवाने वाले वह पहले सांसद होंगे| कोर्ट ने मसूद को[१] प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के अलावा [२]आईपीसी की धारा 120बी यानी आपराधिक षडयंत्र[३] 420 में धोखाधड़ी और [४]468 के तहत फर्जीवाड़े का दोषी माना है|
रशीद को 19 सितंबर को जिन धाराओं में दोषी ठहराया गया था, उन्हें अधिकतम 7 साल कैद की सजा हो सकती थी लेकिन उनके वकील ने उनकी सेहत का हवाला दिया उनके वकील ने कोर्ट को बताया था कि रशीद बहुत बीमार है| उन्हें दिल की बीमारी+डायबिटीज है| हर रोज इन्सुलिन की जरुरत पड़ती है | चारा घोटाले में आर जे डी के लालू प्रसाद यादव की सजा पर फैसला 3 अक्टूबर को आना है|
रशीद मसूद ही वह नेता हैं जिन्होंने गरीबों को पांच रुपए में खाना खिलाने का दावा किया था| रशीद मसूद कानून की नजर में फर्जीवाड़े के गुनहगार हैं ही, गरीबों को लेकर फर्जीवाड़े जैसे बयान भी देते रहे हैं.वी पी सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह कर यह फर्जी वाडा करने वाले रशीद मसूद दिसंबर 2011 में समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आ गए. यरवदा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आज जेल से फरलो पर 14 दिन के लिए बाहर आ गए। यरवदा सेंट्रल जेल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें यह छुट्टी इलाज कराने के लिए दी गई है। जेल से निकलने के बाद संजय दत्त सीधे मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। 14 दिन तक मुंबई में रहने के बाद संजय दत्त फिर वापस यरवदा जेल में लौटेंगे।

राजनीती में हीरोगिरी करने उतरे राज बब्बर १२ रुपये में खाने की दलील देकर समाज में विलेन और पार्टी में कामेडियन बन कर रह गए

राजनीती में हीरोगिरी करने उतरे फिल्म स्टार राज बब्बर १२ रुपये में भरपेट खाने की दलील देकर समाज में विलेन और राजनीती में कामेडियन बन कर रह गए |उनके इस ब्यान से सत्ता रुड कांग्रेस ने एक नए अंदाज में किनारा कर लिया है| प्रेस कांफ्रेंस बुलाने में माहिर कांग्रेस महासचिव व मीडिया विभाग के अध्यक्ष अजय माकन ने सोशल साईट ट्विटर पर एक लाईन ट्विट करके पार्टी की छवि सुधारने का प्रयास किया है उन्होंने लिखा है कि

कुछ नेताओं की तरफ से 12 रुपये और पांच रुपये में खाना मिलने के बयान से मैं सहमत नहीं हूं

बात यहीं पर ही नही रुकी मिडिया और सत्ता में बने रहने के शौकीन नेशनल कांफ्रेंस के नेता डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने तो एक रुपये में रोटी की बात कह कर केंद्र सरकार के प्रति अपनी वफादारी दिखाने में देर नही लगाई लेकिन आज उन्होंने भी अपने बयाँ पर खेद जता कर पल्ला झाड़ लिया |

 Political Fight For Roti

Political Fight For Roti

कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने आल इंडिया कांग्रेस कमेटी [ AICC ]की ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह दावा किया कि कीमतों में इजाफे के बावजूद गरीबी घटी है। कांग्रेस प्रवक्ता से गरीबी निर्धारण करने के लिए व्यय सीमा के निम्न कटऑफ के बारे में भी पूछा गया था और यह भी पूछा गया था कि कैसे कोई गरीब 28 रुपये या 32 रुपये के प्रतिदिन खर्च पर दो वक्त पूरा भोजन ग्रहण करने में सक्षम हो सकता है|इसके जवाब में उन्होंने बड़े फ़िल्मी अंदाज में अभिनय करते हुए दावा किया कि मुम्बई जैसे शहर में आज भी वोह [राज] भरपेट खाना खा सकते हैं| हीरो बनने चले राज बब्बर को पार्टी ने विदूषक बना कर रख दिया जिसके फलस्वरूप प्रवक्ता राजबब्बर को 48 घंटे में ही अपने बयान से पलटी मारनी पड़ गई|यहाँ तक इस इस डेमेज को कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस ने भी पल्ला झाड़ लिया |अजय माकन के ट्विट के साथ ही पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कांग्रेस की नियमित ब्रीफिंग में कहा, ‘राजबब्बर ने इस बारे में खेद जता दिया है। मुनासिब होगा कि इस बात को अब यहीं छोड़ दिया जाना चाहिए|
लेकिन राज्य सभा सदस्यरशीद मसूद अभी भी अपने ब्यान को तोड़ मोड़ कर उसी पर टिके हैं| कांग्रेस के रशीद मसूद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में आप पांच रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं और आज स्थिति को बिगड़ता देख कर उन्होंने कहा है कि मैंने कब कहा कि ५ रुपयों में भरपेट खाना मिलेगा| आईये में एक रोटी और थोड़ी सी दाल पांच रुपये में दिला सकता हूँ |
कांग्रेस को शायद यह अंदाजा भी नही होगा कि उसके नेताओं की इस ब्यान बाजी से पार्टी और सरकार की इतनी फजीहत होगी।
इस मसले को लेकर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार तक कांग्रेस पर चौतरफा इतने हमले हुए कि हीरो राज बब्बर को विपक्ष और मीडिया ने विलेन बना कर रख दिया| इससे कांग्रेस की समझ में आ गया कि अपने नेताओं की इस ब्यान बाजी से पल्ला झाडना ही उचित होगा| शायद इसीलिए कांग्रेस की तरफ से इन नेताओं को दिशा निर्देश जारी किये गए हैं जिसके फलस्वरूप इन नेताओं ने अपनी जुबान को तोड़ मरोड़ना शुरू कर दिया है|

एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान पर डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने खेद व्यक्त किया

Roti Bread

Roti Bread

डॉ फारुख अब्दुल्लाह एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान से पलट गए हैं |
उन्होंने कहा है कि भोजन की कीमत पर उनके बयान का गलत अर्थ लगाया गया
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूख अब्दु्ल्ला ने कहा, “भोजन के मूल्य पर मेरे बयान को मीडिया में गलत संदर्भ में लिया गया लेकिन मैं समझता हूं कि मैंने जो कुछ भी कहा, उसका गलत अर्थ लगाया गया है। मेरे बयान से अगर किसी को चोट पहुंची है, तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने दावा किया था कि मुंबई में १२/=मात्र में भर पेट भोजन मिल जाता है|इस लाइन को छोटा करते हुए रशीद मसूद ने कहा कि दिल्ली में तो मात्र ५/=में भर पेट खाना मिल जाता है इसे भी छोटा करते हुए डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने कहा कि मात्र एक रुपये में ही खाना मिल जाता है|इन बयानों कि पूरे देश में खिल्ली उड़ाई जा रही है टी वी चैनलों के रिपोर्टर्स दोनों शहरों में ५/= और १२/= कि थालियाँ ढूंढते दिखाई दे रहे हैं | सोशल मीडिया पर भी ये लोग छाए हुए हैं |इन बयानों को गरीबों के साथ मजाक बताया जा रहा है |शायद इसीलिए स्थिति को सँभालते हुए वरिष्ठ नेता डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने अपने ब्यान से किनारा कर लिया है|